Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 57 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 57 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 57  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. निम्न में से कौन प्रसिद्ध मांड गायिका है?
(A) अल्लाह जिल्हाई बाई
(B) रेशमा
(C) गुलाबो
(D) इला अरुण
Ans. (A)

प्रश्न. शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) गैर
(B) गींदड़
(C) गरबा
(D) डांडिया
Ans. (B)

प्रश्न. देश में खनिज उत्पादन की दृष्टि से ‘राजस्थान’का कौन सा स्थान है?
(A) पहला ,
(B) पांचवाँ
(C) चौथा
(D) दूसरा
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सीसे एवं जस्ते के सर्वाधिक भंडार कहाँ स्थित हैं?
(A) राजपुर देबारी क्षेत्र
(B) आंगूचा गुलाबपुरा क्षेत्र
(C) जावर क्षेत्र
(D) चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है?
(A) पूर्वी क्षेत्र में
(B) उत्तरी क्षेत्र में
(C) दक्षिणी क्षेत्र में
(D) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में है?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य मेंखाद्य कला संस्थान कहाँ चल रहा है?
(A) जयपुर
(B) टोंक
(C) बीकानेर
(D) पाली
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में कन्दरा सुधार कार्यक्रम लागू हुआ?
(A) 1988-89
(B) 1989-90
(C) 1987-88
(D) 1990-91
Ans. (C)

प्रश्न. मीरा बाई का मन्दिर किस स्थान पर है?
(A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) मेड़ता सिटी
(D) उदयपुर
Ans. (C)

प्रश्न. गुलाबो किस क्षेत्र में विख्यात है?
(A) खेलकूद
(B) लोक गायिका
(C) फिल्म कलाकार
(D) लोक नृत्य
Ans. (D)

प्रश्न. मैंगनीज का मुख्य उपयोग क्या है?
(A) इस्पात बनाने में
(B) चीनी मिट्टी के बर्तन
(C) उर्वरक बनाने में
(D) उपरोक्त चारों कथन सही हैं।
Ans. (D)

प्रश्न. भारत के कुल अभ्रक उत्पादन का कितने प्रतिशत भाग ‘राजस्थान’में पाया जाता है?
(A) 15.18%
(B) 16%
(C) 17.5%
(D) 18.20%
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में किस बाँध का केचमेंट एरिया सबसे अधिक विस्तृत है?
(A) माही
(B) जवाई
(C) कोटा बैराज
(D) बीसलपुर
Ans. (C)

प्रश्न. मई सन् 1994 में सम्पन्न यमुना नदी जल के बँटवारे सम्बन्धी समझौते के अनुसार ‘राजस्थान’को मिलने वाले जल की मात्रा है?
(A) 800 क्यूसेक
(B) 70 करोड़ घनमीटर
(C) 111.9 करोड़ घनमीटर
(D) 120.5 करोड़ घनमीटर
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में जिला गरीबी उन्मूलन योजना में पहली वरीयता दी गई है?
(A) डूंगरपुर
(B) बारां
(C) कोटा
(D) राजसमन्द
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में गाँवों को स्वावलम्बी बनाने का प्रभावी माध्यम है?
(A) ग्रामोन्मुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण
(B) शहरीकरण का विस्तार
(C) ग्रामीण शिक्षा का प्रसार
(D) ग्रामीण बेरोजगारों को
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में तिमणिया नामक आ भूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है?
(A) गले में
(B) हाथों में
(C) कमर में
(D) सिर पर
Ans. (A)

प्रश्न. नीलकण्ठ महादेव का मन्दिर किस स्थान पर है?
(A) आमेर
(B) अलवर
(C) धुलेव
(D) भैंसरोड़गढ़
Ans. (B)

प्रश्न. खनिजों के भंडार की दृष्टि से ‘राजस्थान’का देश में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पांचवां
(D) सातवाँ
Ans. (B)

प्रश्न. देश के कुल अभ्रक उत्पादन में ‘राजस्थान’का कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (C) 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*