Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 55 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 55 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं?
(A) पातर
(B) नट
(C) भवाई
(D) मांड
Ans. (C)
प्रश्न. फाल्गुनी नृत्य बमरसिया किया जाता है?
(A) फाल्गुन आने पर
(B) गणगौर पर
(C) फसल आने की खुशी से
(D) सामूहिक भोज पर
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में संगमरमर का उत्पादन सबसे अधिक किस जिले में होता है?
(A) उदयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) राजसमन्द
(D) नागौर
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सीमेण्ट ग्रेड के चूना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) पाली
(B) अजमेर
(C) जैसलमेर
(D) चित्तौड़गढ़
Ans. (D)
प्रश्न. भराव क्षमता की दृष्टि से पश्चिमी ‘राजस्थान’का सबसे बड़ा बाँध कौन-सा है?
(A) जसवन्त सागर
(B) सरदार समन्द
(C) हेमा वास
(D) जवाई
Ans. (D)
प्रश्न. सिद्ध मुख नोहर सिंचाई परियोजना द्वारा कौन से जिलों में सिचाई सुविधाएँ उपलभर रही है?
(A) हनुमानगढ़-गंगा नगर
(B) हनुमानगढ़-चूरू
(C) हनुमानगढ़-सीकर
(D) सीकर-चूरू
Ans. (B)
प्रश्न. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) मरुस्थल के विकास पर नियन्त्रण करना
(B) भूमिहीन ग्रामीणों को रोजगार दिलाना
(C) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार जुटाना
(D) ग्रामीण युवकों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण देना
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ कब हुआ?
(A) 2 अक्टू., 1977
(B) 2 अक्टू., 1978
(C) 2 अक्टू., 1979
(D) 2 अक्टू.,1980
Ans. (D)
प्रश्न. राज्य में विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करने वाला मेला कहाँ लगता है?
(A) पुष्कर
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (A)
प्रश्न. सुचित्रा माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित है?
(A) मण्डोर
(B) ओसियां
(C) चित्तौड़
(D) पोकरण
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में स्टील ग्रेड के चूना पत्थर का एकमात्र उत्पादक जिला है?
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में खनन किया जाने वाला अधिकांश लोहा किस किस्म का है?
(A) मैग्नेटाइट
(B) हैमेटाइट
(C) सिडेराइट
(D) लिमोनाइट
Ans. (B)
प्रश्न. सिद्ध मुख नोहर सिंचाई परियोजना हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है?
(A) विश्व बैंक से
(B) अन्तरराष्ट्रीय विकास प्राधिकरण, कनाडा से
(C) यूरोपियन आर्थिक समुदाय से
(D) जापान से
Ans. (C)
प्रश्न. गुड़गाँव नहर परियोजना द्वारा लाभान्वित राज्य का जो जिला है?
(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) सीकर
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ट्राइसेम योजना कब आरम्भ की गई?
(A) 15 अग., 1979
(B) 15 अग., 1980
(C) 15 अग., 1981
(D) 15 अग., 1982
Ans. (A)
प्रश्न. स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने डूंगरपुर जिले के वागदरी गाँव में 23 दिसम्बर, 1986 को किस कार्यक्रम की शुरुआत की?
(A) सहरिया विकास कार्यक्रम
(B) रुख भायला कार्यक्रम
(C) एकलव्य योजना
(D) डेयरी विकास कार्यक्रम
Ans. (B)
प्रश्न. रणकपुर के मन्दिर का निर्माता था?
(A) महाराणा कुम्भा
(B) वास्तुपाल
(C) धन्ना सेठ
(D) सोमास दर सूरी
Ans. (C)
प्रश्न. घूघरे मेले का आयोजन आदिवासी किस माह में करते थे?
(A) चैत्र
(B) कार्तिक
(C) फाल्गुन
(D) पौष
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में वर्तमान में प्राकृतिक गैस की उपलब्धि वाला जिला है?
(A) जालौर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Ans. (B)
प्रश्न. जैसलमेर जिले में प्राकृतिक गैस का वाणिज्यिक उत्पादन हो रहा है?
(A) मनिहारीटिब्बा क्षेत्र में
(B) तनोट क्षेत्र में
(C) डांडेवाला क्षेत्र में
(D) उपर्युक्त सभी क्षेत्रों में
Ans. (D)
Leave a Reply