Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 54 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 54 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 54  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य के पश्चिमी भाग में पाई जाने वाली वनस्पति किस प्रकार की है?
(A) समोद्भिद
(B) लवणोद्भिद
(C) मरुद्भिद
(D) जलोद्भिद
Ans. (C)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा जिला ‘राजस्थान’राज्य के अर्द्धशुष्क जलवायु प्रदेश के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) जोधपुर
(B) सीकर
(C) नागौर
(D) झालावाड़
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’सरकार ने राज्य के किस क्षेत्र में 10 जिलों में ‘गोपाल योजना’ को लागू किया है?
(A) दक्षिण-पूर्वी ‘राजस्थान’
(B) दक्षिण-पश्चिम राजस्थान
(C) उत्तर-पूर्व ‘राजस्थान’
(D) पश्चिमी-‘राजस्थान’
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में अपना गाँव अपना काम योजना कब प्रारम्भ की गई?
(A) 1 दिसंबर 1990
(B) 1 जनवरी 1991
(C) 15 अगस्त 1990
(D) 2 अक्टूबर 1991
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में भीलों का कुम्भ मेला कहलाता है?
(A) आयड-माता का मेला
(B) आसपुर का शिव मेला
(C) वेणेश्वर शिव मेला
(D) बांसवाड़ा बसंत पंचमी मेला
Ans. (C)

प्रश्न. परबतसर नागौर का पशु मेला कहलाता है?
(A) बलदेवराम पशु मेला
(B) जसवंत पशु मेला
(C) कर्ण सिंह पशु मेला
(D) तेजाजी पशु मेला
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सीसे की सबसे बड़ी खान है?
(A) जावर
(B) दरीबा
(C) आँधी
(D) चांदमारी
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’खनिज विकास निगम का प्रमुख कार्य है?
(A) खनिज दोहन
(B) खनिज निर्यात
(C) खनिज आयात
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा जिला उप-आई जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) कोटा
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा जिला राज्य के अति आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है?
(A) धौलपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है?
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(B) समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(C) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(D) ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोज़गार गारंटी कार्यक्रम
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम निम्न जिलों से सम्बन्धित है?
(A) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर
(B) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
(C) नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
(D) कोटा, बूँदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में रूणेजा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है?
(A) साम्प्रदायिक सद्भाव
(B) निरन्तर ईश्वर स्मरण
(C) सत्य बोलना
(D) स्वच्छता से रहना
Ans. (A)

प्रश्न. सास बहु का मन्दिर स्थित है?
(A) अरथूना में
(B) नागदा में
(C) सोमनाथ में
(D) आहड़ में
Ans. (B)

प्रश्न. उदयफॉस नामक उत्पाद विपणन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) आर. एस. एस. एम. लिमिटेड द्वारा
(B) ‘राजस्थान’राज्य खनिज विकास निगम द्वारा
(C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा
(D) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
Ans. (B)

प्रश्न. देश में खनिजों की सबसे अधिक खाने किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) ‘राजस्थान’
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
Ans. (B)

प्रश्न. अन्तरराष्ट्रीय विकास प्राधिकरण, कनाडा की सहायता से किस परियोजना के कमांड क्षेत्र में विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे हैं?
(A) चम्बल परियोजना
(B) माही बजाज सागर परियोजना
(C) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(D) सोम कमला-अम्बा परियोजना
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से किस बाँध से मेजा फीडर निकाली गई है?
(A) जवाई
(B) मातृकुण्डिया
(C) मोरेल
(D) बेड़च
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का उद्देश्य है, आधारभूत ढाँचा उपलब्ध करवाना है?
(A) ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को
(B) नगरीय जनसंख्या को ।
(C) ग्रामीण जनसंख्या को
(D) जनजाति जनसंख्या को
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ऊर्जा विकास अभिकरण RE(D)(A) का मुख्य ध्येय है?
(A) पारम्परिक ऊर्जा संसाधन विकास
(B) गैर-पारम्परिक ऊर्जा संसाधन विकास
(C) प्रदूषणहीन ऊर्जा संसाधन विकास
(D) सौर ऊर्जा संसाधन विकास
Ans. (B) 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*