Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 53 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 53 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. किस संप्रदाय की नागा और निहंग नामक दो शाखाएं ‘राजस्थान’में मिलती हैं?
(A) वैष्णव
(B) रामानुज
(C) निम्बार्क
(D) दादूपंथी
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में वैष्णव संप्रदाय की दो मुख्य गद्दियाँ ‘राजस्थान’में हैं?
(A) नाथद्वारा, कोटा
(B) शाहपुरा, जयपुर
(C) कोटा, जयपुर
(D) बांसवाड़ा, उदयपुर
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में गुलाबी रंग का संगमरमर जिस क्षेत्र से प्राप्त होता है?
(A) मोरवण
(B) बाबरमाल
(C) रिखबदेव
(D) भैंसलाना
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में काले रंग का संगमरमर मिलता है?
(A) बोरावड़ में
(B) भैंसलाना में
(C) त्रिपुर सुन्दरी में
(D) देवीमाता में
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में मावठ सम्बन्धित है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
(B) उत्तरी-पूर्वी मानसून से
(C) पश्चिमी विक्षोभों से
(D) बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से
Ans. (C)
प्रश्न. पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा है?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) बैल्जियम
(D) कनाडा
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’स्वायत्त शासन संस्था कब स्थापित की गई थी?
(A) 1947
(B) 1955
(C) 1951
(D) 1959
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’की प्रथम लोकप्रिय सरकार का गठन 7 अप्रैल, 1949 को किसके नेतृत्व में किया गया?
(A) जयनारायण व्यास
(B) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) श्री गुरुमुख निहाल सिंह
Ans. (C)
प्रश्न. रामानुजाचार्य अनुयायी थे?
(A) द्वैत-अद्वैतवाद
(B) वैष्णव धर्म के
(C) अद्वैतवाद के
(D) द्वैतवाद के
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सर्वप्रथम ऊँट का प्रयोग किया और गौ-रक्षा भी की वह राठौड़ सरदार था?
(A) रामदेव
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) मल्लीनाथ
Ans. (C)
प्रश्न. बाड़मेर जिले में कौन से क्षेत्र में पहली बार खनिज तेल के भंडार मिलने की वास्तविक तौर पर?
(A) गुढ़ामलानी क्षेत्र
(B) गिरल क्षेत्र
(C) बाघेवाला क्षेत्र
(D) सांचोर क्षेत्र
Ans. (A)
प्रश्न. बाड़मेर जिले में खनिज तेल की खोज का कार्य कौन सी कम्पनी कर रही है?
(A) शैल इण्टरनेशनल कम्पनी
(B) पॉलिश ऑइल एण्ड गैस कम्पनी
(C) रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(D) फोनिक्स ओवरसीज कम्पनी
Ans. (A)
प्रश्न. निम्न में से प्रमुख विद्युत परियोजना है?
(A) चम्बल परियोजना
(B) जवाई सागर परियोजना
(C) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
(D) बीसलपुर परियोजना
Ans. (A)
प्रश्न. प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे सशक्त कारक निम्न में से कौन सा है?
(A) धरातलीय स्वरूप
(B) जलवायु
(C) मिट्टी की दशा
(D) जैविक कारक
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’में राज्यपाल का पद सर्वप्रथम किस सन् में गठित हुआ?
(A) 1 नव., 1953
(B) 1 नव., 1954
(C) 1 नव., 1955
(D)1 नव., 1956
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’का सबसे छोटा 27वाँ जिला कब बना?
(A) 15 अप्रैल, 1982
(B) 15 अप्रैल, 1983
(C) 15 अप्रैल, 1984
(D) 15 अप्रैल, 1985
Ans. (A)
प्रश्न. हाडौती क्षेत्र में अत्यंत उमंग व उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार है?
(A) दशहरा
(B) भैयादूज
(C) राखी ..
(D) गणगौर
Ans. (A)
प्रश्न. गैर नृत्य का सम्बन्ध जिस जाति से है?
(A) कालबेलिया
(B) भील
(C) गरासिया
(D) बन्जारा
Ans. (B)
प्रश्न. इमारती पत्थरों में राज्य की सर्वाधिक आय किस इमारती पत्थर से होती है?
(A) संगमरमर
(B) ग्रेनाइट
(C) बालूका पत्थर
(D) स्लेट स्टोन
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में खनिज विकास निगम की स्थापना कौन सी पंच वर्षीय योजना में की गई है?
(A) पांचवीं
(B) सातवीं
(C) आठवीं
(D) तीसरी
Ans. (A)
Leave a Reply