Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 52 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 52 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 52  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. दासी संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) कबीर जी
(B) मीरा बाई
(C) रामानुजाचार्य
(D) जसनाथ जी
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में शैव संप्रदाय की प्रमुख गद्दी किस स्थान पर है?
(A) जोधपुर
(B) नरायना
(C) उदयपुर
(D) बांसवाड़ा
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में जिप्सम का सबसे अधिक खनन होता है?
(A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र में
(B) पश्चिमी मरुस्थली क्षेत्र में
(C) दक्षिणी-पूर्वी पठारी क्षेत्र में
(D) पूर्वी मैदानी क्षेत्र में
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में तामड़ा का सर्वाधिक खनन किस जिले में होता है?
(A) टोंक
(B) अजमेर
(C) पाली
(D) करौली
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में दो जिले जिनमें कोई नदी नही है?
(A) जैसलमेर एवं बाड़मेर
(B) जैसलमेर एवं जालौर
(C) बीकानेर एवं चूरू
(D) जोधपुर एवं जैसलमेर
Ans. (C)

प्रश्न. पौंग बाँध किस नदी पर निर्मित है?
(A) सतलज
(B) चिनाव
(C) रावी
(D) व्यास
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में तहसीलों की संख्या है?
(A) 314
(B)245
(C)260
(D) 252
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य प्रशासन की दृष्टि से कितने संभागों में बांटा गया है?
(A)7
(B)5
(C)4
(D)3
Ans. (A)

प्रश्न. गौडीय संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) दादू दयाल
(B) जसनाथ
(C) जाम्भोजी
(D) गौरांग महाप्रभु
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में निम्बार्क संप्रदाय की प्रमुख गद्दी किस स्थान पर है?
(A) किशनगढ़ (अजमेर)
(B) गलताजी (जयपुर)
(C) नरायना (जयपुर)
(D) नाथद्वारा
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में हरे रंग के संगमरमर (सरपेण्टाइन) का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) उदयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) सिरोही
Ans. (A)

प्रश्न. नागौर में मकराना में मिलने वाला संगमरमर किस प्रकार का है?
(A) केल्साइटिक
(B) डोलोमाइटिक
(C) सिलिसियस
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में खारे पानी की झील है?
(A) पंचपदरा
(B) पिछोला
(C) आनासागर
(D) पुष्कर
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में झील जो मीठे पानी की नहीं है उसका क्या नाम है?
(A) सिलीसेड
(B) सांभर
(C) फाईसागर
(D) जयसमन्द
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में शासन सचिवालय स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) नागौर
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’के राजस्व न्यायालय का मुख्यालय किस नगर में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में नाथ संप्रदाय की प्रमुख गद्दी किस स्थान पर है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) नरायना
(D) नाथद्वारा
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में रामानुज संप्रदाय की प्रमुख गद्दी किस स्थान पर है?
(A) नरायना (जयपुर)
(B) किशनगढ़ (अजमेर)
(C) गलताजी (जयपुर)
(D) नाथद्वारा
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (D)

प्रश्न. उच्च न्यायालय की खण्डपीठ जयपुर ने कब से विधिवत कार्य प्रारम्भ कर दिया?
(A) 31 जन., 1977
(B) 31 जन., 1978
(C) 31 जन., 1979
(D)31 जन., 1980
Ans. (A) 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*