Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 51 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 51 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 51  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में तेरह ताली नृत्य किया जाता है?
(A) शिवरात्रि पर
(B) तेजाजी के मेले पर
(C) रामदेवजी के मेले पर
(D) भैरुजी के मेले पर
Ans. (C)

प्रश्न. अग्नि नृत्य का सम्बन्ध है?
(A) दादू पंथियों का
(B) विश्नोई समाज का
(C) जसनाथ सम्प्रदाय का
(D) नाथ सम्प्रदाय का
Ans. (C)

प्रश्न. राज्य के पश्चिमी भाग में ऊर्जा के जिस गैर-परंपरागत स्रोत के विकास की विपुल सम्भावना विद्यमान है,वह है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) बायोमास ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) भू-तापीय ऊर्जा
Ans. (A)

प्रश्न. केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित विद्युत परियोजनाओं में से राज्य को आवंटित होने वाली ऊर्जा की उपलब्धि सबसे अधिक किस राज्य में होती है?
(A) मध्य प्रदेश,
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर
Ans. (B)

प्रश्न. सांभर, पंचपदरा, डीडवाना, कुचामन आदि खारे पानी की झीलें किस सागर के अवशेष के रूप में विद्यमान हैं?
(A) टेथिस सागर
(B) पेंथालासा सागर
(C) कैस्पियन सागर
(D) मृत सागर
Ans. (A)

प्रश्न. पश्चिमी बा लूका मैदान में खारे पानी की झीलें पाये जाने का मुख्य कारण है?
(A) क्षारीय भूमि का विस्तार
(B) वर्षा की कमी
(C) पूर्व भूगर्भिक युगों में समुद्र का विस्तार
(D) रेत के टीलों की अधिकता
Ans. (C)

प्रश्न. फड नृत्य में कितने व्यक्ति होते हैं?
(A)42
(B) 22
(C) 32
(D) 52
Ans. (A)

प्रश्न. पणिहारी नृत्य किस प्रदेश का आकर्षण है?
(A) गुजरात
(B) ‘राजस्थान’
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित गैस तापीय परियोजना कौन सी है?
(A) सूरतगढ़
(B) रामगढ़
(C) अन्ता
(D) मथानिया
Ans. (D)

प्रश्न. प्रस्तावित राहूघाट जल विद्युत परियोजना जिस जिले से सम्बन्धित है, वह है?
(A) बांसवाड़ा
(B) भरतपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) करौली
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य का जलप्रपात है?
(A) जोग
(B) शिव समुद्रम
(C) धुआंधार
(D) मेनाल
Ans. (D)

प्रश्न. माही बजाज सागर परियोजना का विस्तार है?
(A) ‘राजस्थान’एवं गुजरात
(B) ‘राजस्थान’व महाराष्ट्र
(C) ‘राजस्थान’एवं मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में मांगलिक अवसरों पर किया जाने वाला नृत्य है?
(A) भवई
(B) तेरहताली
(C) घूमर
(D) गैर
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में प्रख्यात लच्छीराम का सम्बन्ध है?
(A) तैराकी से
(B) निशानेबाजी से
(C) तीरंदाजी से
(D) नृत्य से
Ans. (D)

प्रश्न. प्रस्तावित जाखम लघु पन विद्युत परियोजना जिस जिले से सम्बन्धित है, वह है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) डूंगरपुर
(C) राजसमन्द
(D) बांसवाड़ा
Ans. (A)

प्रश्न. रामगढ़ गैस तापीय विद्युत-गृह को गैस की आपूर्ति की जाती है?
(A) मनिहेरा टिब्बा क्षेत्रों से
(B) तनोट क्षेत्र से
(C) मग्गा की ढाणी क्षेत्र से
(D) (A) और (B) दोनों
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में किस जिले में जवाई बाँध स्थित है?
(A) सिरोही
(B) पाली
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सबसे लम्बी नदी का नाम क्या है?
(A) चम्बल (966 किमी.)
(B) बनास (483 किमी.)
(C) लूनी नदी (320 किमी.)
(D) माही (579 किमी.)
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में यम नृत्य कहाँ से जुड़ा है?
(A) भरतपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
Ans. (A)

प्रश्न. दौसा-सवाई माधोपुर क्षेत्र में कौन सा ख्याल प्रसिद्ध है?
(A) अमरसिंह रो
(B) हेला
(C) रुटी राणी रो
(D) पद्मनी रो
Ans. (B)

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*