Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 50 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 50 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. ‘राजस्थान’के किस नगर में सर्वप्रथम नगरपालिका स्थापित की गई?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) माउन्ट आबू
(D) बीकानेर
Ans. (C)
प्रश्न. केन्द्र में अलग से पंचायत विभाग की स्थापना कब हुई?
(A) 22 सित., 1989
(B) 23 सित., 1989
(C) 22 सित., 1990
(D) 22 सित., 1991
Ans. (D)
प्रश्न. निरंजनी संप्रदाय के प्रवर्तक थे?
(A) जसनाथ जी
(B) जाम्भोजी
(C) रामचरण जी
(D) हरिदास जी
Ans. (D)
प्रश्न. बल्लभ संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) बल्लभाचार्य
(B) जसनाथ जी
(C) रामानुजाचार्य
(D) निम्बार्काचार्य
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में जस्ता सान्द्रण, अभ्रक, कायनाइट और चाइना क्ले का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) उदयपुर
(B) राजसमन्द
(C) भीलवाड़ा
(D) अजमेर
Ans. (C)
प्रश्न. राज्य में फेल्सपार, क्वार्ट्ज और वर्मिक्यूलाइट का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) अजमेर
(B) भीलवाड़ा
(C) जयपुर
(D) चित्तौड़गढ़
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’में कौन सा बाँध मूल रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई व विद्युत उपलब्धि के लिए बनाया गया है?
(A) बीसलपुर
(B) जवाई
(C) जाखम
(D) पांचना
Ans. (C)
प्रश्न. स्वरूप सागर तालाब कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर.
(C) जोधपुर
(D) बँदी
Ans. (D)
प्रश्न. श्री भैरोसिंह शेखावत प्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री कब बने?
(A) 22 जून, 1977
(B) 22 जून,1976
(C) 22 जून, 1975
(D) 22 जून, 1974
Ans. (A)
प्रश्न. कौन-सा टैक्स केवल राज्य सरकार ही लगाती है?
(A) निगम कर
(B) मनोरंजन टैक्स
(C) आयकर
(D) बिक्री कर
Ans. (B)
प्रश्न. जसनाथी संप्रदाय की मुख्य गद्दी किस स्थान पर है?
(A) नाथद्वारा
(B) बीकानेर
(C) नरायना
(D) बांसवाड़ा
Ans. (B)
प्रश्न. रामानुज संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) बल्लभाचार्य
(B) जसनाथ जी
(C) रामानुजाचार्य
(D) गौरांग महाप्रभु
Ans. (C)
प्रश्न. राज्य में रॉक फॉस्फेट के जमाव का सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(A) सलोपेट
(B) बीरमानिया
(C) झामर कोटडा
(D) अचरोल
Ans. (C)
प्रश्न. बीकानेर क्ले के नाम से जानी जाती है?
(A) फायर क्ले
(B) चाइना क्ले
(C) बॉल क्ले
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
प्रश्न. बाँसवाड़ा से 16 किमी. दूर बोरखेड़ा ग्राम के पास बना विशाल बाँध है?
(A) माही बजाज बाँध
(B) पांचना बाँध
(C) बीसलपुर बाँध
(D) बांकली बाँध
Ans. (A)
प्रश्न. सिंचाई परियोजना जिसमें आदि वासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होगा है?
(A) बीसलपुर
(B) नर्मदा
(C) जाखम .
(D) पांचना
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’में निकायों की संख्या है?
(A) 180
(B) 200
(C)184
(D) 199
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’में कुल पंचायत समितियों की संख्या है?
(A) 230
(B) 235
(C) 240
(D) 295
Ans. (D)
प्रश्न. निम्बार्क संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) बल्लभाचार्य
(B) जसनाथ जी
(C) रामानुजाचार्य
(D) निम्बार्काचार्य
Ans. (D)
प्रश्न. कबीर पंथी संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) कबीर जी
(B) जसनाथ जी
(C) रामानुजाचार्य
(D) बल्लभाचार्य
Ans. (A)
Leave a Reply