Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 49 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 49 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 49  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. निम्न खनिज एवं इनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखने वाले जिलों के युग्म में से कौन सा ‘सुमेलित नहीं है?
(A) फेल्सपार-अजमेर
(B) पलुओराइट-जालौर
(C) गारनेट-टोंक
(D) जिप्सम-बीकानेर
Ans. (D)

प्रश्न. निम्न खनिज एवं इनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखने वाले जिलों के युग्म में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) जिप्सम-हनुमानगढ़
(B) जेस्पार-जोधपुर
(C) अभ्रक-भीलवाड़ा
(D) क्वार्ट्ज-टोंक
Ans. (D)

प्रश्न. थार का रेगिस्तान स्थित है?
(A) ‘राजस्थान’के पश्चिमी एवं दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में
(B) ‘राजस्थान’के पश्चिमी एवं पूर्वी क्षेत्र में
(C) ‘राजस्थान’के पश्चिमी एवं दक्षिणी क्षेत्र में
(D) ‘राजस्थान’के पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में
Ans. (D)

प्रश्न. माही बजाज सागर बाँध माही नदी पर स्थित है यह बाँध ‘राजस्थान’के कौन से जिले में स्थित है?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) चित्तौडगढ़
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में मारवाड़ी भाषा का प्रथम व्याकरण लिखा गया था?
(A) देवकरण असोपा
(B) सीताराम लालस
(C) विजयदान देथा
(D) रामकरण आसोपा
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में किस सरस्वती पुत्र को प्रदेश का प्रथम हिन्दी गद्य निर्माता प्रथम उपन्यासकार और प्रथम पत्रकार होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ?
(A) श्री मेहता लज्जाराम शर्मा
(B) श्री माणिक्यलाल वर्मा
(C) पं. मधुसूदन ओझा
(D) कन्हैया लाल सेठिया
Ans. (A)

प्रश्न. जसनाथी संप्रदाय के अनुयायी कितने नियमों का पालन करते हैं?
(A) 26
(B)46
(C) 29
(D) 36
Ans. (D)

प्रश्न. परम हंस मंडली किस संप्रदाय से सम्बन्धित है?
(A) जसनाथी सम्प्रदाय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) मीरादासी सम्प्रदाय
(D) विश्नोई सम्प्रदाय
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सोने का उत्पादन जिस जिले में होता है, वह है?
(A) उदयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) राजसमन्द
(D) झंझुनूं
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ग्रे नाइट का सबसे अधिक खनन किस जिले में होता है?
(A) जालौर
(B) बाड़मेर
(C) झुंझुनूं
(A) सिरोही
Ans. (B)

प्रश्न. शेखावाटी भू-भाग में कौन सी नदी बहती है?
(A) घग्घर
(B) कांतली
(C) लूनी
(D) जाखम
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में किस जिले में वर्षा वाले दिनों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) झालावाड़
(D) कोटा
Ans. (C)

प्रश्न. प्रथम ‘राजस्थान’विधानसभा का गठन कब हुआ?
(A) 26 अप्रैल, 1951
(B) 26 अप्रैल, 1952
(C) 26 अप्रैल, 1953
(D) 26 अप्रैल, 1954
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य खान एवं खनिज निगम स्थित है?
(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (B)

प्रश्न. दादू पंथी संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
(A) जसनाथ जी
(B) दादू दयाल
(C) सन्त धनाजी
(D) रामचरण जी
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में दादू जी का स्मारक कहाँ पर है?
(A) सांभर (जयपुर)
(B) आमेर (जयपुर)
(C) नारायणा (जयपुर)
(A) राणी सती (झंझुनूं)
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ऐस्बेस्टॉस, बैराइट्स, डोलोमाइट और घीया पत्थर का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) डूंगरपुर
(D) भीलवाड़ा
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में वुलेस्टोनाइट का एकमात्र उत्पादक जिला है?
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) डूंगरपुर
(D) भीलवाड़ा
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) अरब सागर के मानसून से
(B) भूमध्य सागरीय चक्रवातों से
(C) अरब सागरीय चक्रवातों से
(D) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
Ans. (D)

प्रश्न. गंगनहर को इंदिरा गाँधी नहर से किस स्थान पर जोड़ा गया है?
(A) नांगल बाँध
(B) लोहगढ़
(C) अनूपगढ़.
(D) साधुवाली
Ans. (B)

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*