Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 48 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 48 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थानी शोध संस्थान जोधपुर के संचालक हैं?
(A) अगर चन्द नाहटा
(B) नारायणसिंह भाटी
(C) कोमल कोठारी
(D) नरपति नाल्ह
Ans. (B)
प्रश्न. चन्दवरदाई का पृथ्वीराज रासो और वेली क्रिसन रूकमणी री का सम्बन्ध है?
(A) संस्कृत साहित्य से
(B) चारणी साहित्य से
(C) चारण (डिंगल) साहित्य से
(D) लोक साहित्य से
Ans. (C)
प्रश्न. तेरहपंथी संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) रामानन्द
(B) भीकमजी ओसवाल
(C) दादूदयाल
(D) बल्लभाचार्य
Ans. (B)
प्रश्न. दादूपंथी संप्रदाय की मुख्य गद्दी किस स्थान पर है?
(A) किशनगढ़
(B) नाथद्वारा
(C) नरायना
(D) कांकरोली
Ans. (C)
प्रश्न. डूंगरपुर जिले में मांडो की पाल नामक स्थान पर किसके भंडार पाये जाते हैं?
(A) अभ्रक
(B) पाइराइट्स
(C) फेल्सपार
(D) मुल्तानी मिट्टी
Ans. (C)
प्रश्न. नागौर जिले के डे गाना (भाकरी) निम्न उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चूने-पत्थर के लिए
(B) संगमरमर के लिए
(C) टंगस्टन के लिए
(D) अभ्रक के लिए
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सबसे अधिक जल आपूर्ति किस नदी से होती है?
(A) खारी
(B) चम्बल
(C) बाणगंगा
(D) बनास
Ans. (B)
प्रश्न. बनास नदी किस उप नाम से जानी जाती है?
(A) ‘राजस्थान’का भविष्य
(B) मीठी नदी
(C) वन की आशा
(D) बनास
Ans. (C)
प्रश्न. मेरतुंग की एक रचना में 13वीं शताब्दी के राजनैतिक व सांस्कृतिक जीवन का वर्णन है उस रचना का नाम है?
(A) प्रबन्ध कोष
(B) अमरसार
(C) राजविनोद
(D) प्रबन्ध चिन्तामणि
Ans. (D)
प्रश्न. राजवल्लभ शिल्पी मण्डन की रचना है इन्हें किस राजा से संरक्षण प्राप्त था?
(A) महाराणा कुम्भा
(B) महाराणा सांगा
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) उदयसिंह
Ans. (A)
प्रश्न. अग्नि नृत्य का सम्बन्ध किस संप्रदाय से है?
(A) बल्लभ सम्प्रदाय
(B) विश्नोई सम्प्रदाय
(C) गौड सम्प्रदाय
(D) जसनाथी सम्प्रदाय
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में पीपासर गाँव का सम्बन्ध है?
(A) सन्त जाम्भोजी से
(B) जसनाथजी से
(C) धन्नाजी से
(D) विश्नोईजी से
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सोने की खोज का कार्य जिस जिले में प्रगति पर है, वह है?
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) बांसवाड़ा
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में जिन खनिजों के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है, वे खनिज हैं?
(A) ऐस्बेस्टॉस, फेल्सपार, चाँदी, संगमरमर
(B) बॉल क्ले, ऑकर, क्वार्ट्ज, सिलिका बालू
(C) ऐस्वेस्टॉस, केल्साइट, ताँबा, क्वार्ट्स
(D) बॉल क्ले, चाँदी, अभ्रक, जिप्सम
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में किस संभाग में सर्वाधिक नदियाँ हैं?
(A) जयपुर संभाग
(B) उदयपुर संभाग
(C) अजमेर संभाग
(D) कोटा संभाग
Ans. (D)
प्रश्न. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही है?
(A) बाणगंगा-बनास
(B) कोठारी-लूनी
(C) सूकड़ी-चम्बल
(D) जाखम-माही
Ans. (D)
प्रश्न. कुवलय माला एवं वृहत कथा कोष किस भाषा में लिखे गये हैं?
(A) राजस्थानी
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) अग्नमा
Ans. (B)
प्रश्न. मुरारीदास मिसन का राजस्थानी भाषा का क्या योगदान है?
(A) कविता संग्रह
(B) शब्द कोप
(C) कथा संग्रह
(D) व्याकरण कोष
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सन्त जाम्भोजी ने किस संप्रदाय की स्थापना की?
(A) जसनाथी
(B) विश्नोई
(C) रामस्नेही
(D) निरंजनी
Ans. (B)
प्रश्न. विश्नोई संप्रदाय के अनुयायियों को कितने नियमों का पालन करना अनिवार्य है?
(A) 15
(B) 20
(C) 29
(D)31
Ans. (C)
Leave a Reply