Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 47 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 47 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 47  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

 

प्रश्न. दादू मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे?
(A) सन्यास ग्रहण कर लेना
(B) साधना करना
(C) सत्संग
(D) गुरु द्वारा
Ans. (D)

प्रश्न. मार्गदर्शन मुण्डीयार की ख्याति में ?
(A) मारवाड़ के राठौड़ शासकों का वर्णन है
(B) मेवाड़ के सिसोदिया शासकों का वर्णन है
(C) आमेर के कछवाहा शासकों का वर्णन है
(D) कोटा के हाड़ा शासकों का वर्णन है
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्वलित ईंधन खनिज है?
(A) अभ्रक
(B) मैंगनीज
(C) क्रोमाइट
(D) बॉक्साइट
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सफेद सीमेन्ट का उत्पादन होता है?
(A) ब्यावर
(B) गोटन
(C) निम्बाहेडा
(D) अजमेर
Ans. (B)

प्रश्न. निम्न में से राजस्थान की कौन सी नदी अरब सागर में नहीं गिरती है ?
(A) सोम
(B) पार्वती
(C) जाखम
(D) माही
Ans. (B)

प्रश्न. वह कौन सी नदी है जो बैराठ की पहाड़ियों से निकल कर फतेहाबाद के निकट यमुना मे मिलती है?
(A) बाण गंगा
(B) गम्भीर
(C) चम्बल
(D) बनास
Ans. (A)

प्रश्न. विजय दान देथा की किस पुस्तक को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?
(A) वंश भास्कर
(B) पगफेरो
(C) वातां री फुलवारी
(D) ग्राम देवता
Ans. (C)

प्रश्न. सुन्दर विलास के रचियता हैं?
(A) दादू दयाल
(B) मीरां वाई
(C) सुन्दर दास
(D) रैदास
Ans. (C)

प्रश्न. विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक थे?
(A) दादू
(B) जाम्भोजी
(C) कबीर
(D) रामचरण
Ans. (B)

प्रश्न. जोधपुर राज परिवार की कुल देवी हैं?
(A) करणीमाता
(B) बाणमाता
(C) नागणेचीजी (चामुण्डा देवी)
(D) अन्नपूर्णा देवी
Ans. (C)

प्रश्न. अलवर शहर से लगभग 48 किमी. दूर दक्षिण-पश्चिम में खो-दरीबा गाँव के निकट पहाड़ियों के पास स्थित है?
(A) लौह अयस्क की खानें
(B) टंगस्टन की खानें
(C) ताँबे की खानें
(D) अभ्रक की खाने
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में खनिज विकास निगम लिमिटेड’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) सन् 1969
(B) सन् 1976
(C) सन् 1983
(D) सन् 1979
Ans. (D)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा बाँध चम्बल नदी पर नहीं बनाया गया है?
(A) गाँधी सागर बाँध
(B) राणा प्रताप सागर बाँध
(C) जवाहर सागर बाँध
(D) मेजा बाँध
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सी परियोजना न सिर्फ राजस्थान से बल्कि अन्य राज्यों से भी सम्बन्धित?
(A) माही परियोजना
(B) जाखम परियोजना
(C) बीसलपुर परियोजना
(D) जवाई परियोजना
Ans. (A)

प्रश्न. जोधपुर विश्वविद्यालय ने (राजस्थानी भाषा) साहित्य सेवा के लिए डी. लिट् की मानद उपाधि से किसे सम्मानित किया?
(A) कोमल कोठारी
(B) रविदास
(C) विजयदान देथा
(D) सीताराम लालसा
Ans. (D)

प्रश्न. भरत मुनि के बाद रचना पर सन् 1976 का 1,500 रुपये का प्रेमचन्द पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) मणि मधुकर
(B) सीताराम लालसा
(C) कोमल कोठारी
(D) वसीर अहमद मयूख
Ans. (A)

प्रश्न. मेवात की वह जाति जिसे बलात् मुसलमान बना दिया गया कहलाता है?
(A) गुर्जर
(B) यादव
(C) जाट
(D) मेव
Ans. (D)

प्रश्न. लोक देवता गोगाजी का प्रतीक क्या है ?
(A) सर्प
(B) शेर
(C) त्रिशूल
(D) स्वास्तिक
Ans. (A)

प्रश्न. मुल्तानी मिट्टी के उत्पादन में राजस्थान का स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (C)

प्रश्न. भारत का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है?
(A) उदयपुर
(B) मकराना
(C) जालौर
(D) सिरोही
Ans. (B)

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*