Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 46 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 46 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 46  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के किस जिले में है?
(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान के कुल क्षेत्र फल का कितने प्रतिशत क्षेत्र फल आंतरिक प्रवाह वाली नदियों का है?
(A) 58%
(B) 60.40%
(C) 20.60%
(D) 8.9%
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थानी में पवाड़ा से तात्पर्य है?
(A) लोक गाथाएँ
(B) लोकगीत
(C) लोकनृत्य
(D) लोकनाट्य
Ans. (A)

प्रश्न. जिस क्षेत्र में बागड़ी बोली बोली जाती है ?
(A) डूंगरपुर
(B) चूरू-सीकर
(C) बाड़मेर-जालौर
(D) कोटा-बूंदी
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में वह कौन से लोक देवता हैं जिनकी आराधना इसलिए की जाती है क्योंकि उन्होंने गुजरों की गायों को मेवों से छुड़ाने हेतु अपने जीवन की आहूति दी?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) मल्लीनाथ
(D) तेजाजी
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जैसलमेर के नरेश कुल देवी के रूप में किस देवी की पूजा करते थे?
(A) करणी माता
(B) नागणेची माता
(C) स्वागिया देवी
(D) अन्नपूर्णा
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में रॉक फॉस्फेट और जिप्सम खनिजों की प्रचुरता है परन्तु कोयला संसाधनों की कमी है। राज्य को रासायनिक खाद प्राप्त करने के लिए यह लाभदायक होगा. ?
(A) राजस्थान में रॉक फॉस्फेट और जिप्सम के परिशोधन कारखाने लगाए जाएँ।
(B) अन्य राज्यों से कोयला आयात किया जाए।
(C) अन्य राज्यों से बिजली आयात की जाए।
(D) अन्य राज्यों को रॉक फॉस्फेट और जिप्सम निर्यात कर दिया जाए।
Ans. (A)

प्रश्न. जिनके उत्पादन में भारत में राजस्थान का स्थान प्रथम है ?
(A) ग्रेनाइट, संगमरमर एवं बालुका पत्थर
(B) रॉक फॉस्फेट, टंगस्टन एवं जिप्सम
(C) सीसा, जस्ता एवं ताँबा
(D) अभ्रक, घीया पत्थर, ताँबा
Ans. (B)

प्रश्न. आयड़ नदी का वर्तमान नाम क्या है?
(A) बनास
(B) बेड़च
(C) जाखम
(D) कोठारी
Ans. (B)

प्रश्न. सूकड़ी नदी किसकी सहायक नदी है?
(A) मोरेल
(B) खारी
(C) लूणी
(D) कोठारी
Ans. (C)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा संस्कृत ग्रन्थ है?
(A) गुण भाषा
(B) वंश भास्कर
(C) गुण रूपक
(D) शिशुपाल वध
Ans. (D)

प्रश्न. सेनानी नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) श्रीलाल जोशी
(C) मुकुल
(D) अगरचन्द नाहटा
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है?
(A) सिन्धु सभ्यता
(B) घोसुन्डी लेख
(C) पुराणों में
(D) आहड़ सभ्यता में
Ans. (B)

प्रश्न. जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी कहलाते?
(A) नाथपंथी
(B) मेव
(C) विश्नोई
(D) गुर्जर
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में अग्नि अवरोधक ईंटों का उत्पादन किया जाता है?
(A) जोधपुर
(B) चूरू
(C) बीकानेर
(D) राजसमन्द
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में ताँबे का विशाल भण्डार स्थित है?
(A) उदयपुर क्षेत्र में
(B) बीकानेर क्षेत्र में
(C) डीडवाना क्षेत्र में
(D) खेतड़ी क्षेत्र में
Ans. (D)

प्रश्न. वह कौन सी नदी है जो पौराणिक पवित्र नदी सरस्वती के स्थान पर वर्तमान में बहती है?
(A) चम्बल
(B) बनास
(C) बाणगंगा
(D) घग्घर.
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान में चिनाई से निर्मित बाँध है?
(A) जाखम बाँध
(B) पोंग बाँध
(C) भाखड़ा बाँध
(D) नांगल बाँध
Ans. (A)

प्रश्न. कालिदास के नाटकों का अनुवाद राजस्थानी भाषा में किसने किया?
(A) कोमल कोठारी
(B) मुरारीदास मिशन
(C) बद्री प्रसाद संकरिया
(D) चन्द्र सिंह
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थानी भाषा का शब्द कोष का निर्माण किया?
(A) सीताराम लालसा
(B) कोमल कोठारी
(C) चन्द्र सिंह
(D) बद्रीप्रसाद संकरिया
Ans. (A) 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*