Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 45 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 45 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस शासक को स्थापत्य कला का जनक माना जाता है?
(A) राणा सांगा
(B) राणा मोकल
(C) अनूप सिंह
(D) राणा कुम्भा
Ans. (D)
प्रश्न. मेवाड़ चित्र कला शैली पर सर्वप्रथम किस क्षेत्र का प्रभाव पड़ा?
(A) मालवा
(B) सिंध
(C) कन्नौज
(D) गुजरात
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले की किस खान से विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट कोयला प्राप्त होता है?
(A) नापासर
(B) कोलायत
(C) पलाना
(D) देशनोक
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान खनिज विकास निगम लिमिटेड (R.S.M.(D)(C)) द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बड़ी खान है?
(A) बरसिंहसर
(B) जावर
(C) आंगूचा गुलाबपुरा
(D) बिसरासर
Ans. (D)
प्रश्न.निम्न में से कौन सा युग्म सही है ?
(A) कोठारी-लूनी
(B) सूकड़ी-बनास
(C) बाण गंगा-चम्बल
(D) जाखम-माही
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में छपाई रंगाई उद्योग के कारण किस नगर में सर्वाधिक जल प्रदूषण की?
समस्या है
(A) पाली
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी का मुख्यालय स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Ans. (B)
प्रश्न. चारण शैली दूसरे किस नाम से जानी जाती है?
(A) पिंगल
(B) खड़ी
(C) डिंगल
(D) भाट
Ans. (C)
प्रश्न. वह मेवाड़ का कौन सा शासक था जिसने मुस्लिम चित्रकार नसीरुद्दीन से राग माला चित्रित करवाई?
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा अमरसिंह
(C) महाराणा उदयसिंह
(D) महाराणा राजसिंह
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है?
(A) नाथद्वारा
(B) किशनगढ़
(C) कांकरोली
(D) उदयपुर
Ans. (A)
प्रश्न. रासायनिक खाद बनाने के काम आने वाला खनिज है?
(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) रॉक फॉस्फेट
(D) जिप्सम
Ans. (C)
प्रश्न. बाड़मेर जिले में लिग्नाइट पर आधारित ताप विद्युत परियोजना का प्रस्तावित स्थान है?
(A) बाड़मेर
(B) कापूड़ी
(C) पंचपदरा
(D) बालोतरा
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कौन से जिले हैं जहाँ भूमि गत जल स्तर नहीं गिरा है?
(A) गंगा नगर व चूरू .
(B) गंगा नगर व झालावाड़
(C) पाली व सिरोही
(D) जयपुर व जोधपुर
Ans. (B)
प्रश्न. ग्रीष्म ऋतु में सर्वाधिक आंधियाँ निम्न में से किस जिले में आती हैं?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) गंगा नगर
(D) बाड़मेर
Ans. (C)
प्रश्न. मारवाड़ी भाषा का साहित्यिक रूप है?
(A) पिंगल
(B) रबडी
(C) ब्रज
(D) डिंगल
Ans. (D)
प्रश्न. राव जैतसी रो छन्द के रचयिता हैं?
(A) पद्मनाभ
(B) चन्दबरदाई
(C) वीठू सूज जागरजीत
(D) पृथ्वीराज चौहान
Ans. (C)
प्रश्न. भीलवाड़ा जिले में जिस संप्रदाय की पीठ स्थित है, वह है?
(A) दादू सम्प्रदाय
(B) रामानुज सम्प्रदाय
(C) वल्लभ सम्प्रदाय
(D) निम्बार्क सम्प्रदाय
Ans. (B)
प्रश्न. संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था?
(A) मूर्ति पूजा
(B) भक्ति
(C) तपस्या
(D) यज्ञ
Ans. (B)
प्रश्न. निम्नांकित में से कौन सा एक युग्म सही नहीं है उद्योग स्थिति स्थापना ?
(A) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी (झंझुन)
(B) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स निगम 1967
(C) इन्स्टूमेंटेशन लिमिटेड . उदयपुर
(D) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड दे बारी (उदयपुर) 1966
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में रॉक फॉस्फेट उत्पादित करने वाला प्रमुख क्षेत्र है?
(A) नागौर क्षेत्र
(B) जाबर क्षेत्र
(C) बीकानेर-चूरू क्षेत्र
(D) झा मर कोटड़ा क्षेत्र
Ans. (D)
Leave a Reply