Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 44 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 44 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 44  In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. राजस्थान राज्य में घग्घर नदी किस जिले में विलुप्त हो जाती है?
(A) बीकानेर
(B) हनुमानगढ़
(C) श्रीगंगानगर
(D) बाड़मेर
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य की खारी झीलें किस सागर के अवशेष हैं?
(A) लाल सागर
(B) हिन्द महासागर
(C) टेथिस सागर
(D) जांगल सागर
Ans. (C)

प्रश्न. संस्कृत साहित्य की उस रचना का नाम बताइये जिसमें बूंदी के राजा सुर्जन हाड़ा के चरित्र कावर्णन किया गया है?
(A) पृथ्वीराज विजय
(B) सुर्जन चरित्र
(C) राज विनोद
(D) अमरसार
Ans. (B)

प्रश्न. राज शेखर द्वारा रचित ग्रन्थ कौन सा है?
(A) प्रबन्ध चिन्तामणि
(B) राज रत्नाकर
(C) प्रबन्ध कोष
(D)हम्मीर महाकाव्यं
Ans. (C)

प्रश्न. अलवर शैली में किसकी दो शैलियों का मिश्रण है?
(A) जयपुर-कोटा शैली
(B) किशनगढ़-बूंदी शैली
(C) नाथद्वारा-मारवाड़ शैली
(D) जयपुर-मुगल शैली
Ans. (D)

प्रश्न. रसिक प्रिय किसकी कृति है?
(A) केशवदास
(B) रसिक प्रिय दास
(C) सांवत सिंह
(D) राजसिंह
Ans. (A)

प्रश्न. ‘बरसिंहसर’ नामक स्थान जहाँ कोयले पर आधारित परियोजना स्थापित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले से 96% फेल्सपार प्राप्त होता है?
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से प्रमुख विद्युत परियोजना है?
(A) जवाई सागर परियोजना
(B) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
(C) बीसलपुर परियोजना
(D) चम्बल परियोजना
Ans. (D)

प्रश्न. बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत के मन्दिर किसने कहा था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(D) महात्मा गाँधी
Ans. (A)

प्रश्न. संस्कृत साहित्य में महाराणा कुम्भा के शिल्पी मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ है?
(A) अजितोदय
(B) राज रत्नाकर
(C) कुवलय माला
(D) राज वल्लभ
Ans. (D)

प्रश्न. कर्मचन्द्र वंशोत्कीर्तन कंकाव्यम् के रचयिता है?
(A) जयसोम
(B) जयानक
(C) मेस्तुंग
(D) पाल्ह
Ans. (A)

प्रश्न. राग माला पद्धति के चित्र हैं?
(A) बूंदी शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) जयपुर शैली
(D) किशनगढ़ शैली
Ans. (B)

प्रश्न. मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है?
(A) रागमाल ग्रन्थ
(B) रसिक रत्नावलि
(C) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि
(D) उत्तराध्ययन सूत्र
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान टंगस्टन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी?
(A) 22 नवम्बर, 1983
(B) 22 जून, 1985
(C) 22 अगस्त, 1987
(D) 2 मार्च, 1967
Ans. (A)

प्रश्न. सांभर साल्ट्स लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 30 सितम्बर, 1967
(B) 30 सितम्बर, 1964
(C) 30 मई, 1981
(D) 30 जून, 1961
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा बाँध मिट्टी से बना है?
(A) मेजा
(B) पांचना
(C) जाखम
(D) जवाई
Ans. (B)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(A) राजस्थान का प्रवेश द्वार- भरतपुर
(B) पूर्व का वेनिस- उदयपुर
(C) राजस्थान की थर्मोपोली- डूंगरपुर
(D) पूर्व का पेरिस- जयपुर
Ans. (C)

प्रश्न. अमर काव्य वंशावली के रचयिता हैं?
(A) राज रत्नाकर
(B) रणछोड़ भट्ट
(C) हरिभद्र सूरी
(D) हरिषेण
Ans. (B)

प्रश्न. पार्श्वनाथ चरित्र के रचयिता हैं?
(A) भट्ट जगजीवन
(B) पाल्ह
(C) श्रीधर जैन
(D) रणछोड़ भट्ट
Ans. (C)

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*