Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 43 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 43 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शैली की चित्र कला विकसित हुई?
(A)14 वीं शताब्दी में
(B) 15 वीं शताब्दी में
(C) 16 वीं शताब्दी में
(D) 17 वीं शताब्दी में
Ans. (C)
प्रश्न. यदि जोधपुर जस्ते की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है तो मोलेला?
(A) ताँबे की मूर्तियाँ
(B) प्रस्तर मूर्तियाँ
(C) मिट्टी की मूर्ति
(D) संगमरमर की मूर्ति
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक जिप्सम उत्पादन करने वाला क्षेत्र है?
(A) जाबर क्षेत्र
(B) नागौर क्षेत्र
(C) झामर कोटड़ा क्षेत्र’
(D) आंगूचा गुलाबपुरा क्षेत्र
(B)
प्रश्न. देश में राजस्थान का घीया पत्थर के उत्पादन में कौन सा स्थान है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) दूसरा
Ans. (C)
प्रश्न. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित कृत्रिम झील है?
(A) पंचपदरा झील
(B) जयसमन्द झील
(C) सांभर झील
(D) पिछोला झील
Ans. (B)
प्रश्न. बीसलपुर परियोजना स्थित है?
(A) बाण गंगा नदी पर
(B) बेड़च नदी पर
(C) बनास नदी पर
(D) लूणी नदी पर
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थानी शोध संस्थान है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) राजसमन्द
Ans. (B)
प्रश्न. वह साहित्यिक ग्रन्थ जिसके रचयिता जयानक हैं, इसमें चौहान राजाओं के वंशक्रम का वर्णन किया गया है? कौनसी है
(A) हम्मीर महाकाव्य
(B) सुर्जन चरित्र
(C) पृथ्वीराज विजय
(D) प्रबन्ध कोष
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शैली के उद्धव का काल कौन सा था?
(A) तुगलक काल
(B) मौर्य काल
(C) कम्पनी काल
(D) मुगल काल
Ans. (D)
प्रश्न. आदम कद पोट्रेट किस शैली से सम्बन्धित है?
(A) जयपुर शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) कोटा शैली
Ans. (A)
प्रश्न. घीया पत्थर का उपयोग बनाने में किया जाता है?
(A) साबुन
(B) टैलकम पाउडर
(C) कीटनाशक दवाईयाँ
(D) उपरोक्त सभी में
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में टंगस्टन की खानें कहाँ स्थित है?
(A) डेगाना (नागौर)
(B) देबारी (उदयपुर)
(C) लूनी (जोधपुर)
(D) पोकरण (जैसलमेर)
Ans. (A)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा जिला इंदिरा गाँधी नहर परियोजना से सम्बन्धित नहीं है?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
Ans. (D)
प्रश्न. निम्न में से किसे राजस्थान का गाँधी कहा जाता है ?
(A) गोकुल भाई भट्ट
(B) जमनालाल बजाज
(C) भोगीलाल पाण्ड्या
(D) विजय सिंह पथिक
Ans. (A)
प्रश्न. हम्मीर महाकाव्य के रचना कार हैं?
(A) चन्द्रशेखर
(B) जयानक
(C) जयसोम
(D) नयनचन्द्र सूरी
Ans. (D)
प्रश्न. प्रबन्ध चिन्तामणि के रचयिता हैं?
(A) मेरुतुंग
(B) जयानक
(C) जयसोम
(D) नयनचन्द्र सूरी
Ans. (A)
प्रश्न. जवाहर कला केन्द्र भवन स्थित है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में चित्र कला में कौन सा पक्षी सर्वत्र अंकित है तथा मेवाड़, दंढाड़, मारवाड़ी और हाड़ौती शैलियों के प्रकृति चित्रण के अंकन में विशिष्ट छाप रखता है?
(A) तोता
(B) कोयल
(C) मोर
(D) हंस
Ans. (C)
प्रश्न. काँच बा लूका के उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (B)
प्रश्न. पन्ना राज्य के किस जिले में मिलता है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) राजसमन्द
(D) पाली
Ans. (C)
Leave a Reply