Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 9 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 9 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 9 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. निम्न में किस वर्ष की जन गणना में दशकीय जन संख्या वृद्धि दर में -6.29% की ऋणात्मक वृद्धि हुई थी
(A) 1921
(B) 1931
(C) 1961
(D) 1981
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले में बौद्ध धर्म की सर्वाधिक जन संख्या निवास करती है
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) डूंगरपुर
Ans. (C)

प्रश्न. निम्न में से किस पशु की आकृति जो मोहर पर मिलती है जिससे ज्ञान होता है कि सिंधु घाटी व मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के मध्य व्यापारिक सम्बन्ध थे
(A) बैल
(B) घोड़ा
(C) गधा .
(D) हाथी
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्त्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गाँव में पाये गये हैं वह है
(A)जगत
(B) देलवाड़ा
(C) एकलिंगजी
(D) आहड़
Ans. (D)

प्रश्न. राज्य में नया सहकारी अधिनियम कब से लागू किया गया
(A) 2 अक्टूबर, 1965 .
(B) 2 अक्टूबर, 1964
(C) 2 अक्टूबर, 1963
(D) 2 अक्टूबर, 1962
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सहकारी डेयरी फेडरेशन का प्रधान कार्यालय कहाँ है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
Ans. (B)

प्रश्न. पक्षियों के संरक्षण के लिए विश्व विख्यात अभ्यारण्य कौन सा है
(A) केवलादेव घना पक्षी विहार, भरतपुर
(B) वन विहार अभयारण्य
(C) सीता माता अभयारण्य
(D) ताल छापर अभयारण्य
Ans. (A)

प्रश्न. केवलादेव घना पक्षी विहार अभ्यारण्य का क्षेत्र फल कितना है
(A) 265.80 वर्ग किमी.
(B) 28.73 वर्ग किमी.
(C) 300 वर्ग किमी.
(D) 98.71 वर्ग किमी
Ans. (B)

प्रश्न. जन संख्या के अवरोह क्रम में अजमेर शहर जन गणना 2011 में किस क्रम पर रहा
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) आठवाँ
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य का एकमात्र महानगर जयपुर जन संख्या के लिहाज से देश के महानगरों में किस स्थान पर आता है
(A) नौवाँ
(B) ग्यारहवाँ
(C) चौदहवाँ
(D) सत्रहवाँ
Ans. (B)

प्रश्न. राजा जामन्तों को संबोधित करते थे
(A) काकाजी
(B) वापजी
(C) नाम सम्बोधन
(D) अधिराज जी
Ans. (A)

प्रश्न. अलाउद्दीन खिल जी ने चित्तौड़ दुर्ग का नाम क्या रखा था?
(A) मारवाड़
(B) खिज़ाबाद
(C) मेवाड़
(D) सिंहल द्वीप
Ans. (B)

प्रश्न. सहकारिता के झंडे में कितनी पट्टियाँ है
(A)3
(B)5
(C)7
(D)9
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सहकारिता आन्दोलन 1904 में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ
(A) जयपुर एवं जोधपुर में
(B) सीकर एवं चूरू में
(C) अजमेर एवं भीलवाड़ा में
(D) भरतपुर एवं डीग में
Ans. (A)

प्रश्न. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान हेतु पानी कहाँ से उपलब्ध होता है
(A) माही बाँध
(B) बेड़च नदी
(C) अजान बाँध
(D) चम्बल नदी
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस अभयारण्य में एन्टीलोप परिवार के वन्य पशु चौसिंगा की विश्व में सबसे अधिक संख्या पायी जाती है
(A) ताल छापर अभयारण्य
(B) रामगढ़ अभयारण्य
(C) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
(D) सीता माता अभयारण्य
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के कितने शहरों की जन संख्या जन गणना 2001 में एक लाख से अधिक हुई है
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Ans. (C)

प्रश्न. जन गणना 2001 के अनुसार निम्न में से किन जिलों में जन संख्या 1 लाख से अधिक हो गई।
(A) हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अलवर, सीकर
(B) किशनगढ़, गंगापुर सिटी, चूरू, झुंझुनूं
(C) किशनगढ़, गंगापुर सिटी, बाड़मेर, पाली
(D) चूरू, पाली, बूंदी, गंगापुर सिटी
Ans. (B)

प्रश्न. नोहर तह सील में कौन सा प्रसिद्ध मेला लगता है
(A) बाणगंगा मेला
(B) चारभुजा मेला
(C) गोगाजी का मेला
(D) शीतलामाता का मेला
Ans. (C)

प्रश्न. प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नर्तकी गुलाबो का सम्बन्ध है
(A) घुरला नृत्य
(B) बागडिया नृत्य
(C) पनिहारी नृत्य
(D) कालबेलिया नृत्य
Ans. (A) 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*