Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 8 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 8 In Hindi Rajasthan GK 3000+ प्रश्न Question Answer Part 8 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सहकारी कताई मिलों का संचालन कौन करता है
(A) राजफैड
(B) राजस संघ
(C) स्पिन फैड
(D) तिलम् संघ
Ans. (D)
प्रश्न. सहकारी क्षेत्र में कपास परिसर की स्थापना कहाँ की गई है
(A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) हनुमानगढ़
(D) गंगानगर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान में जिस पशु धन का सर्वाधिक प्रतिशत है उस पशु का क्या नाम है
(A) भेड़
(B) ऊँट
(C) गधे
(D) बकरियाँ
Ans. D
प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में राज्य सरकार सबसे अधिक (पशु मेलों) का आयोजन करवाती है
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) अजमेर
Ans. A
प्रश्न. राजस्थान का वह कौन सा भौगोलिक प्रदेश है, जिसका क्षेत्र फल तो राज्य क्षेत्र फल का एक चौथाई से भी कम है, मगर प्रदेश की जनसंख्या का 40% इसमें आबाद है
(A) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(C) हाड़ौती पठारी क्षेत्र
(C) अरावली पहाड़ी प्रदेश
(D) मरुस्थलीय प्रदेश
Ans. (A)
प्रश्न. किस जिले में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ‘जनगणना 2011’
(A) पाली
(B) बाँसवाड़ा
(C) जयपुर
(D) सीकर
Ans. (C)
प्रश्न. चित्तौड़ में किस वंश का शासन था
(A) चौहान वंश
(B) राठौड़ वंश
(C) परमार वंश
(D) गुहिल वंश
Ans. (D)
प्रश्न. अभिलेखों के आधार पर राजस्थान में आठवीं से बारहवीं शताब्दी के मध्य किस देव की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) ब्रह्मा
(D) सूर्य
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सहकारी संघ की स्थापना की गयी
(A) 1957
(B) 1958
(C) 1959
(D) 1960
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे पहले सहकारी समिति की स्थापना कब और कहाँ की गई
(A) 1918-भरतपुर.
(B) 1905-भिनाय
(C) 1908-बूंदी
(D) 1895-सांगानेर
Ans. (D)
प्रश्न.राजस्थान का ऐसा कौन सा पहला बाघ परियोजना क्षेत्र है, जहाँ कोर एरिया का क्षेत्र फल 300 वर्ग किलोमीटर है
(A) सरिस्का बाघ परियोजना
(B) रणथम्भौर बाघ परियोजना
(C) दर्रा अभयारण्य
(D) वन विहार अभयारण्य
Ans. (A)
प्रश्न. राष्ट्र की सभी बाघ परियोजनाओं के प्रशासनिक एवं विकास कार्यों का नियंत्रण एक स्टीअरिंग कमेटी द्वारा किया जाता है। इस स्टीअरिंग कमेटी का अध्यक्ष कौन होता है
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल’
(D) वन अधिकारी
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले में लिंगानुपात सर्वाधिक है
(A) बाँसवाड़ा
(B) भरतपुर
(C) दूंगरपुर
(D) पाली
Ans. (C)
प्रश्न. उपरोक्त न्यूनतम जन संख्या वृद्धि दर वाले जिलों में इसका प्रमुख कारण क्या है
(A) जन्म दर में कमी होना
(B) यातायात के साधनों का अभाव
(C) मृत्यु दर में वृद्धि होना
(D) जीविका निर्वाह के साधनों की कम उपलब्धता
Ans. (D)
प्रश्न. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था
(A) राणा रतनसिंह
(B) राजकुमार भोजराज
(C) राणा उदयसिंह
(D) राणा सांगा
Ans. (B)
प्रश्न. पन्ना धाय एवं दुर्गा दास के जीवन से जो विशेष प्रेरणा मिलती है, वह है
(A) धोखा न देने की
(B) सेवा भावना की मार
(C) साहस एवं धर्म की
(D) देश के लिए बलिदान की
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना कब की गई थी
(A) दिसम्बर, 1954
(B) दिसम्बर, 1955
(C) दिसम्बर, 1956
(D) दिसम्बर, 1957
Ans. (A)
प्रश्न. भारत सरकार ने राष्ट्रीय नीति का निर्धारण कब किया गया था
(A) 18 जून, 1951
(B) 12 मई, 1954
(C) 12 मई, 1952
(D) 12 मई, 1953
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान के क्षेत्र फल की दृष्टि से सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौन सा है
(A) गुढ़ा विश्नोई
(B) संवत्सर-कोटसर
(C) कनक सागर
(D) सोरसन
Ans. (B)
Leave a Reply