Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 40 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 40 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थानी लोक कला में कागज पर निर्मित चित्र को क्या कहते हैं?
(A) पाने
(B) पिछवाई
(C) कावड
(D) गुदना
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) भारमल
(D) रावल जैसलदेव
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना कब हुई?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1983
(D) 1986
Ans. (D)
प्रश्न. मारवाड़ी और मालवी के सम्मिश्रण से उत्पन्न बोली है ?
(A) मेवाती
(B) मालवी
(C) बागड़ी
(D) रांगड़ी
Ans. (D)
प्रश्न. ‘बनी-ठनी’ किस शैली से सम्बन्धित है?
(A) जयपुर शैली
(B) बूंदी शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली
Ans. (C)
प्रश्न. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ राजस्थान राज्य की किस चित्रकला गेलो की विशेषता है?
(A) बूंदी शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) नाथद्वारा शैली
Ans. (D)
प्रश्न. निम्न में से किस वृक्ष को राजस्थान का गौरव नाम से जाना जाता है?
(A) खेजड़ी
(B) रोहिड़ा
(C) बबूल
(D) कूमटा
Ans. (A)
प्रश्न. धार्मिक स्थलों से जुड़ा पारंपरिक आखेट एवं वन कटाई निषिद्ध क्षेत्र कहलाता है?
(A) वन विहार
(B) औरण
(C) वालरा
(D) चिमाता
Ans. (B)
प्रश्न. संत दादूदयाल और उनके शिष्यों की रचनाएँ किस भाषा में लिखी गई हैं?
(A) मालवी
(B) ढूंढारी
(C) बांगड़ी
(D) मारवाड़ी
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान की मूल भाषा कौन सी है?
(A) ब्रज
(B) मालवी
(C) मारवाड़ी
(D) राजस्थानी
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थानी चित्र कला संग्रहालय ‘पोथी खाना’ किस स्थान पर है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) डूंगरपुर
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लोक कला में लकड़ी पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं?
(A) पाने
(B) कावड़
(C) फड़
(D) गुदना
Ans. (B)
प्रश्न. मरस्थली प्रदेश में रतीले टीबों के स्थिरीकरण में किस वृक्ष प्रजाति का रोपण सर्वाधिक हुआ है?
(A) शीशम
(B) रोहिड़ा
(C) कूमटा
(D) बबूल
Ans. (C)
प्रश्न. प्रदेश में सड़कों के किनारे वृक्षारोपण में किस वृक्ष प्रजाति का सर्वाधिक रोपण किया गया है?
(A) शीशम
(B) रोहिड़ा
(C) खेजड़ी
(D) इजराइली बबूल
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के वनों से प्राप्त उपजों में से जिसका उपयोग ग्रामोफ़ोन रिकार्ड पॉलिश आदि में होता है, वह है?
(A) लाख
(B) तेंदू
(C) मोम
(D) गोंद
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान के वनों का व्यापारिक महत्व कम होने का मुख्य कारण है?
(A) वृक्ष काफी ऊँचाई पर मिलते हैं
(B) एक ही प्रकार के वृक्ष समूह में नहीं मिलते हैं
(C) वनों का पूरा वर्गीकरण नहीं हुआ है
(D) वनों की पूरी देखभाल नहीं होती है
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस झील से तैयार किये गये नमक में 98% तक सोडियम क्लोराइड होता है?
(A) सांभर झील
(B) पंचपदरा झील
(C) कावोद झील
(D) फलौदी इील
Ans. (B)
प्रश्न. उस झील का नाम बताये जिसके पानी में लवणीयता की कमी होती है?
(A) सांभर झील
(B) पंचपदरा झील
(C) लूणकरणसर झील
(D) कावोद झील
Ans. (C)
प्रश्न. धरती धोरां री राजस्थानी कविता के लेखक हैं?
(A) वन्दबरदाई
(B) जयानक
(C) कन्हैयालाल सेठिया
(D) नरपति नाल्ह
Ans. (C)
प्रश्न. किसने दस जिल्दों में राजस्थानी शब्दकोष तैयार किया और राजस्थान साहित्य अकादमी ने साहित्य मणीषि की उपाधि दी?
(A) वेद व्यास
(B) विजयदान देथा
(C) लक्ष्मी कुमारी चूंडावत
(D) सीताराम लालस
Ans. (D)
Leave a Reply