Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 39 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 39 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न.राजस्थान राज्य राजसमन्द झील के उत्तरी भाग को नौचोकी कहा जाता है,जहाँ संगमरमर के 25 शिलालेखों पर मेवाड़ का इतिहास लिखा गया है। यह इतिहास किस भाषा में लिखा गया है?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) राजस्थानी
(D) संस्कृत
Ans. (D)
प्रश्न. आना सागर झील के पूर्व में जहाँगीर ने एक उद्यान का निर्माण करवाया था, वर्तमान में इस उद्यान का नाम क्या है?
(A) सुभाष उद्यान
(B) दौलत वाग
(C) आना सागर उद्यान
(D) जहाँगीर उद्यान
Ans. (A)
प्रश्न. किस रचना को 1975 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुका है?
(A) कनक सुन्दरी
(B) पगफेरो
(C) अभेपतरी
(D) अनोखी कहानी
Ans. (B)
प्रश्न. 16वीं शताब्दी में रचित प्रबन्ध कोष ग्रन्थ की रचना की गई थी?
(A) भट्ट सदाशिव द्वारा
(B) महाराणा कुम्भा द्वारा
(C) राजशेखर द्वारा
(D) जयसोम द्वारा
Ans. (C)
प्रश्न. पशु पक्षियों को जिस शैली में विशेष स्थान मिला है ?
(A) बूंदी शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) नाथद्वारा शैली मार
(D) अलवर शैली
Ans. (A)
प्रश्न. कला धरोहर का संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रपति ने जिस २५, कला केन्द्र का उदघाटन जयपुर में अप्रैल, 1993 में किया, वह है?
(A) सांस्कृतिक कला केन्द्र
(B) जवाहर कला केन्द्र
(C) इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र
(D) राजीव गाँधी कला केन्द्र
Ans. (B)
प्रश्न. अरावली पर्वत माला की तलहटी व घाटियों में निम्नलिखित में से कौन-से या अधिक जाते हैं?
(A) ढाक
(B) धोंकड़ा
(C) सालर
(D) यकृत
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान में निम्नलिखित में से जिन वनों का पूर्णतया अभाव है?
(A) सदाबहार वन
(B) शंकुधारी वन
(C) कंटीले वन
(D) पर्णपाती वन
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य की किस झील पर ब्रह्मा जी का सर्वाधिक प्राचीन मन्दिर है?
(A) जयसमन्द झील
(B) पुष्कर झील
(C) पिछोला झील
(D) आना सागर झील
Ans. (B)
प्रश्न. माही नदी मध्य प्रदेश के झा बुआ जिले में विन्ध्याचल पर्वत से निकलती है, इस की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 669 किमी.
(B) 890 किमी.
(C) 579 किमी.
(D) 759 किमी.
Ans. (C)
प्रश्न. अजितोदय की रचना किसने की थी?
(A) चन्दबरदाई
(B) सदाशिव
(C) जयसाम
(D) भट्ट जगजीवन
Ans. (D)
प्रश्न. स्वरमंगला नामक पत्रिका का प्रकाशन किस अकादमी द्वारा किया जाता है?
(A) राजस्थान संस्कृत अकादमी
(B) राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी
(C) राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी
(D) राजस्थान उर्दू अकादमी
Ans. (A)
प्रश्न. मेवाड़ के महाराणा अमर सिंह के काल में 1605 ई. में चावण्ड की राग माला चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम था ?
(A) अब्दुलसमन्द
(B) निहालचन्द
(C) नसीरुद्दीन
(D) मीर सैय्यद अली
Ans. (C)
प्रश्न. मेवाड़ चित्र कला शैली की प्रमुख विशेषता थी ?
(A) राधा-कृष्ण के चित्रों की अधिकता
(B) कल्लेदार पगड़ी या टोपी का चित्राकंन
(C) चित्रों में श्रृंगारिकता का समावेश
(D) चटकदार रंगों के प्रयोग
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्नलिखित में से किन वनों का विस्तार है?
(A) बबूल के वन
(B) सागवान के वन
(C) धोंकड़ा के वन
(D) बांस के वन
Ans. (C)
17. राजस्थान राज्य में वन रोपण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) जोधपुर
Ans. (D)
प्रश्न. निम्न में से राजस्थान राज्य की ऐसी कौन सी नदी है जो अरब सागर में नहीं गिरती है?
(A) सोम नदी
(B) जाखम नदी
(C) माही नदी
(D) पार्वती नदी
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के आंतरिक प्रवाह क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
(A) घग्घर नदी
(B) बनास नदी
(C) वाण गंगा नदी
(D) काकनी नदी
Ans. (A)
प्रश्न. रक्तदीप किसकी काव्यकृति है?
(A) बांकीदास
(B) गणपति चन्द्र भण्डारी
(C) चन्दबरदाई
(D) जयानक
Ans. (A)
प्रश्न. बीसलदेव रासो के रचना कार है?
(A) चन्दबरदाई
(B) जयानक
(C) नरपति नाल्ह
(D) बांकीदास
Ans. (C)
Leave a Reply