Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 38 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 38 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 38 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पिछवाइयाँ कहां की प्रसिद्ध हैं?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) नाथद्वारा
(D) अरथूना
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कावड़ कला का सम्बन्ध किससे है?
(A) मूर्ति शिल्प
(B) काष्ठ चित्रण
(C) वस्तु शिल्प
(D) पॉटरी निर्माण
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में अर्जुन वृक्ष लगाने का उद्देश्य है?
(A) इमारती लकड़ी का उत्पादन बढ़ाना
(B) टस्सर रेशम तैयार
(C) कागज निर्माण करना
(D) ईंधन की उपलब्धता बढ़ाना
Ans. (B)

प्रश्न. भारत सरकार की सहायता से राज्य में मरुस्थल विकास योजना किस वर्ष शुरु की गई है?
(A) 1998
(B) 1988
(C) 1978
(D) 1984
Ans. (C)

प्रश्न. अरावली कितने राज्यों में फैली हुई है?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 2
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएँ अच्छी है ?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) बाड़मेर
(D) गंगानगर
Ans. (A)

प्रश्न. किन उपन्यासों के अंतर्गत उपन्यासकार के सामन्ती प्रथा के पोषक राजाओं और जागीरदारों के अन्तरंग के खोखलेपन, षड्यंत्रों और कुंठाओं पर जमकर प्रहार किया है?
(A) ‘घरौंदे’ और ‘मुर्दो का टीला
(B) ‘खम्भा अन्नदाता’ ‘मिट्टी का कलंक’ व ‘जनानी ड्योढ़ी
(C) ‘एक और मुख्यमंत्री’ व ‘हजार घोड़ों का सवार
(D) ‘री’ व ‘पक्षधर
Ans. (B)

प्रश्न. कान्हड़देव प्रबन्ध की रचना किसने की थी?
(A) वीतू सूज नागरजोत
(B) पृथ्वीराज राठौड़
(C) चन्दबरदाई
(D) पदमनाभ कवि
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में हस्त शिल्प डिजाइन एवं विकास केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(A) जयपुर
(B) मालपुरा
(C) बालोतरा
(D) जोधपुर
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में टेरीकोट खादी के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) मांगरोल
(B) कैथून
(C) पिपारडा
(D) बगरू
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सा पुरस्कार वानिकी क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया?
(A) कैलाश सांखला स्मृति पुरस्कार
(B) वृक्ष मित्र पुरस्कार
(C) अमृता देवी स्मृति पुरस्कार
(D) वानिकी लेखन पुरस्कार
Ans. (C)

प्रश्न. कौन-सी पंच वर्षीय योजना में सामाजिक वानिकी कार्यक्रम को वन विकास का मुख्य अंग बनाया गया?
(A) छठी
(B) पांचवीं
(C) चौथी
(D) सातवीं
Ans. (A)

प्रश्न. निम्न में से कौन सी नदी आंतरिक जल प्रवाह की नदी नहीं है?
(A) घग्घर
(B) माही
(C) सावी
(D) कांतली
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
(A) पिछोला झील
(B) राजसमन्द झील ,
(C) ढेबर झील .
(D) पुष्कर झील
Ans. (C)

प्रश्न. बेलि क्रिसन रुकमणी री की रचना किसने की थी?
(A) रणछोड़ भट्ट
(B) करणीदान
(C) पद्मनाभ कवि
(D) पृथ्वीराज राठौड़
Ans. (D)

प्रश्न. दरिन्दे नाटक किस नाटक कार का है ?
(A) हमीदुल्ला
(B) प्रोफेसर विभुनव चतुर्वेदी
(C) डॉ. नवल किशोर
(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
Ans. (A)

प्रश्न. किस विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिल्पी पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं?
(A) वित्त मन्त्रालय
(B) खादी ग्रामोद्योग कमीशन
(C) भारत संसाधन विकास विभाग
(D) कपड़ा मन्त्रालय
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में राजसिको की सहायता से वुड़ सीजनिंग प्लाण्ट कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है?
(A) बोरनाडा (जोधपुर)
(B) शिल्प ग्राम (उदयपुर)
(C) सांगानेर (जयपुर)
(D) भिवाड़ी (अलवर)
Ans. (A)

प्रश्न. सामाजिक वानिकी कार्यक्रम कौन-सी पंच वर्षीय योजना में प्रारम्भ हुआ?
(A) चौथी
(B) पांचवीं
(C) सातवीं
(D) तीसरी
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सघन वन विद्यमान है?
(A) पूर्वी क्षेत्र में
(B) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में
(C) दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में
(D) उत्तरी क्षेत्र में
Ans. (C)

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*