Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 37 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 37 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक व सबसे कम साक्षरता वाले क्रमश राज्य हैं?
(A) राजस्थान, बिहार
(B) उत्तरप्रदेश, केरल
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) केरल, बिहार
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य राज्य की सम्पूर्ण सीना का प्रकार है?
(A) जलीय
(B) स्थलीय
(C) पहाड़ी
(D) दलदलीय
Ans. (B)
प्रश्न. वंश भास्कर के रचयिता हैं?
(A) बांकीदास
(B) सूर्यमल मिश्रण .
(C) श्यामलदास
(D) विट्टलदास
Ans. (B)
प्रश्न. हाड़ौती बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रायः नहीं बोली जाती वह क्षेत्र है?
(A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) भरतपुर
(D) बूंदी
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शिल्प ग्राम स्थित है?
(A) जयपुर-जोधपुर में
(B) जयपुर-उदयपुर में
(C) उदयपुर जोधपुर में
(D) जयपुर-जैसलमेर में
Ans. (C)
प्रश्न. निम्न में से वस्त्र चित्रण की कलमकारी कला का उदाहरण है?
(A) फड़
(B) पिछवाइयाँ
(C) बन्धेज
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में वनों का सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) सवाई माधोपुर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक ‘संरक्षित वन भूमि’ वाले जिले कौन-से हैं?
(A) सवाई माधोपुर-अलवर
(B) उदयपुर-बारां
(C) बारां-सवाई माधोपुर
(D) चित्तौड़गढ़-बारां
Ans. (C)
प्रश्न. अरावली पर्वत श्रृंखला की सर्वाधिक ऊँचाई किस जिले में है?
(A) सिरोही
(B) झुंझुनूं
(C) सीकर
(D) उदयपुर
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के उत्तर-पश्चिमी मरुस्थलीय जिले कितने हैं?
(A) 18 जिले
(B) 9 जिले
(C) 13 जिले
(D) 12 जिले
Ans. (D)
प्रश्न. क्रान्तिकारी रचना चेतावनी का चूंगटया के रचयिता थे?
(A) श्याम जी कृष्ण वर्मा
(B) दामोदरदास राठी
(C) रावगोपाल सिंह
(D) केसरीसिंह बारहठ
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का अबुल फजल किसे कहा जाता है?
(A) नैणसी
(B) सूर्यमल मिश्रण
(C) बांकीदास
(D) कविराज श्यामलदास
Ans. (A)
प्रश्न. पृथ्वीराज विजय का रचनाकार था?
(A) चन्दबरदाई
(B) जयानक
(C) हरिहर
(D) कविराज
Ans. (B)
प्रश्न. एनाल्स एण्ड एण्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान के लेखक हैं?
(A) हीराचन्द्र ओझा
(B) श्यामलदास
(C) कर्नल टॉड
(D) नैणसी
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक ‘आरक्षित वन क्षेत्र’ वाले जिले कौन-से है?
(A) उदयपुर-सिरोही
(B) अलवर-सवाई माधोपुर
(C) चित्तौड़गढ़-सवाई माधोपुर
(D) उदयपुर-चित्तौड़गढ़
Ans. (D)
प्रश्न. थार मरु भूमि कल्प वृक्ष के रूप में किस पेड़ को जाना जाता है?
(A) खेजड़ी
(B) रोहिड़ा .
(C) बबूल
(D) हिंगोटा
Ans. (A)
प्रश्न. अरावली पर्वत श्रृंखला की सीकर की सबसे ऊँची चोटी का नाम है?
(A) तारागढ़
(B) रघुनाथगढ़
(C) बबाई
(D) सेर
Ans. (B)
प्रश्न. अरावली पर्वत श्रेणी से प्राप्त ताँबा परियोजना राजस्थान राज्य के किस जिले में स्थापित की गयी है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अनूँ
(D) कोटा
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जोधपुर के दरबारी कवि करणीदान द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है?
(A) राज रूपक
(B) गुणभाष
(C) राजविलास
(D) सूरज प्रकाश
Ans. (D)
प्रश्न. पद्मावत का लेखक कौन था?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) रसखान .
(C) अबुल फजल
(D) अब्र्दुरहीम
Ans. (A)
Leave a Reply