Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 35 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 35 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 35 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. राजस्थान राज्य की राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है?
(A) चम्बल
(B) बनास
(C) माही
(D) सोम
Ans. (B)

प्रश्न. पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी ,लूनी का उद्गम स्थल नाग पहाड़ किस जिले में है?
(A) अजमेर
(B) पाली
(C) बाड़मेर
(D) जयपुर
Ans. (A)

प्रश्न. जैसलमेर की ‘पटवों की हवेली’ क्यों प्रसिद्ध है
(A) दीवारों पर चित्रकारी के कारण
(B) पत्थरों की जालियों में की गई कटाई के कारण
(C) अपनी विशालता के कारण
(D) विशाल प्रांगण के कारण
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान का प्राचीनतम दुर्ग दो नदियों के संगम पर एक कठोर चट्टान पर बना हुआ है, वह है?
(A) लोहगढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) गागरोन का किला
(D) रणथम्भौर
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पीतल के बर्तनों पर मुरादाबादी काम राज्य में कहाँ किया जाता है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) जोधपुर
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में तूड़िया हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध जिला है?
(A) जालौर
(B) बीकानेर
(C) धौलपुर
(D) झालावाड़
Ans. (C)

प्रश्न. राज्य में कौन सा वृक्ष है जिसे भारतीय धर्म ग्रन्थों में शमी तथा स्थानीय भाषा में जांटी कहा जाता है?
(A) बबूल
(B) झरबेरी
(C) कैर
(D) खेजड़ी
Ans. (D)

प्रश्न. थार मरुस्थल में मिलने वाली उपयोगी घास है?
(A) सेवण
(B) शमी
(C) दूब
(D) चुरेल
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य की औसतन वर्षा कितने सेमी. है?
(A) 60.11 सेमी.
(B) 56.03 सेमी.
(C) 57.51 सेमी.
(D) 50 सेमी.
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री निम्न में से हैं?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) जयनारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) टीकाराम पालीवाल
Ans. (D)

प्रश्न. रणकपुर के जैन मन्दिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया ?
(A) राव जोधा
(B) महाराजा मानसिंह
(C) महाराणा कुम्भा
(D) राजा जयसिंह
Ans. (C)

प्रश्न. ‘गागरोन का किला’ किस श्रेणी में आता है?
(A) पारिख दुर्ग
(B) धन्वन दुर्ग
(C) जल दुर्ग
(D) वन दुर्ग
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में लकड़ी के कलात्मक फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है?
(A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) शेखावाटी
(D) हाड़ौती
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में ब्लू पॉटरी का प्रसिद्ध केन्द्र है?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Ans. (A)

प्रश्न. वराहमिहिर के अनुसार जब कैर एवं शमी के वृक्षों पर फूलों में असामान्य वृद्धि होती है, तो उस वर्ष क्या होता है?
(A) अतिवृद्धि
(B) दुर्भिक्ष
(C) टिड्डी दल का आक्रमण
(D) अत्यधिक वर्षा
Ans. (B)

प्रश्न. माउंट आबू के समीप 32 वर्ग किमी. क्षेत्र में 1070 मीटर से 1375 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में मुख्यतः पाए जाते हैं?
(A) शुष्क सागवान वन
(B) शुष्क पतझड़ वन
(C) ऊष्ण कटिबन्धीय वन
(D) ढाक के वन
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य की पहली महिला मंत्री कौन थी?
(A) कमला बेनीवाल
(B) सुमित्रा सिंह
(C) निवेदिता
(D) नम्रता भट्ट
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में गाँधी के पाँचवें पुत्र कहलाते हैं?
(A) भोगीलाल पांड्या
(B) जमनालाल बजाज’
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
Ans. (B)

प्रश्न. निम्न में से किस राजवंश ने राजस्थान में कभी राज नहीं किया?
(A) परमार
(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) राठौर
Ans. (C)

प्रश्न. किस राजा पर अपनी विजय के उपलक्ष्य में राणा कुम्भा ने कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाया था?
(A) मोहम्मद गजनवी
(B) महाराणा प्रताप
(C) मालवा के सुल्तान खिलजी
(D) मालदेव
Ans. (C)

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*