Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 34 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 34 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न.राजस्थान राज्य में में मसूरिया के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
(A) मांगरोल
(B) सांगानेर
(C) बगरू
(D) कालाडेरा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में में लहरिया और पोमचा प्रसिद्ध है?
(A) जयपुर का
(B) बीकानेर का
(C) जोधपुर का
(D) कोटा का
Ans. (A)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा जिला जोधपुर वन मंडल के क्षेत्र में नहीं आता है?
(A) चूरू
(B) बाड़मेर
(C) भरतपुर
(D) गंगा नगर
Ans. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा अभ्यारण्य चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है?
(A) सीता माता अभयारण्य
(B) ताल छापर अभयारण्य
(C) माउन्ट आबू अभायरण्य
(D) भैसरोड़गढ़ अभ्यारण्य
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का राज्य वृक्ष है?
(A) खेजड़ी
(B) रोहिड़ा
(C) बरगद
(D) अशोक
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का सागवान रोहिड़ा मुख्यत: है?
(A) उत्तर राजस्थान
(B) दक्षिण राजस्थान
(C) पूर्व राजस्थान
(D) पश्चिम राजस्थान
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान के निम्न नगरों के प्राचीन नामों से सुमेलित युग्मों में कौन असत्य है?
(A) जयपुर-ढूँढ़ाड़
(B) हनुमानगढ़-भटनेर
(C) जोधपुर-मरुभूमि .
(D) उदयपुर-जांगल
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान का ऐतिहासिक जौहर किस किले में हुआ था?
(A) तारागढ़
(B) रणथम्भौर दुर्ग
(C) चित्तौड़गढ़
(D) कुम्भलगढ़
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में में दाबू प्रिण्ट के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन सा है?
(A) नापासर
(B) बगरू
(C) आकोला
(D) मथानिया
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस राज घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
Ans. (A)
प्रश्न. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है?
(A) मिट्टी अवक्रमण को नियन्त्रित करना
(B) थार मरुस्थल के प्रसार को रोकना
(C) वनों को नष्ट होने से रोकना
(D) पारिस्थितिकी स्थिरता को बनाए रखना
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में वनों का कुल क्षेत्र फल कितना है?
(A) 31,972.30 वर्ग किमी.
(B) 11,860.37 वर्ग किमी.
(C) 16,748.78 वर्ग किमी.
(D) 3,230.55 वर्ग किमी.
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का लोक नृत्य निम्न में से कौन-सा है?
(A) घूमर
(B) कत्थक
(C) कच्छीपुड़ी
(D) गरबा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का सर्वाधिक आई जिला निम्न में से कौन सा है?
(A) डूंगरपुर.
(B) बाँसवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) कोटा
Ans. (C)
प्रश्न. दिलवाड़ा मन्दिर के प्रांगण में कितने मन्दिर बने हैं?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)5
Ans. (D)
प्रश्न. दिलवाड़ा मन्दिर पर किस संस्कृति का प्रभाव है?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) मुस्लिम
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सोना चाँदी और ताँबें पर मीना का कार्य कहाँ किया जाता है?
(A) बीकानेर
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में में चाँदी के काम के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
(A) बीकानेर-उदयपुर
(B) जयपुर-अलवर
(C) चूरू-सीकर
(D) जोधपुर-पाली
Ans. (B)
प्रश्न. वन नियमों के अंतर्गत पशुओं को चराने तथा लकड़ी काटने की सुविधा किस प्रकार के वनों में दी जाती है?
(A) सुरक्षित वन
(B) संरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) राजकीय वन
Ans. (B)
प्रश्न. रेगिस्तान वनरोपण एवं भू-संरक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
Ans. (C)
Leave a Reply