Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 33 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 33 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. प्रताप गढ़ एवं बाँसवाड़ा के म य भू भाग को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
(A) भौमट
(B) उपरमाल
(C) छप्पन का मैदान
(D) गिरवा
Ans. (C)
प्रश्न. उदयपुर के आस पास पहाड़ियों से घिरे भू-भाग को किस नाम से पुकारा जाता है?
(A) गिरवा
(B) भौमट
(C) ऊपर माल
(D)देश हरो
Ans. (A)
प्रश्न. श्री अजयपाल संस्थापक थे?
(A) अजमेर के
(B) अलवर के
(C) भरतपुर के
(D) चित्तौड़गढ़ के
Ans. (A)
प्रश्न. चित्तौड़ में कीर्तिस्तम्भ का निर्माता था?
(A) हम्मीर
(B) कुम्भा
(C) सांगा
(D) पृथ्वीराज चौहान
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में में फूलदानों प्लेटों और मटकों के लिए कौन सी पॉटरी विख्यात हुई है?
(A) ब्लू पॉटरी
(B) कागजी पॉटरी
(C) ब्लैक पॉटरी
(D) व्हाइट पॉटरी
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है?
(A) अजमेर एवं मेड़ता से
(B) बीकानेर एवं नागौर से
(C) अलवर एवं भरतपुर से
(D) जयपुर एवं अलवर से
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के भौगोलिक क्षेत्र फल में वन क्षेत्र का न्यूनतम प्रतिशत किस जिले में है?
(A) अलवर
(B) बांसवाड़ा
(C) कोटा
(D) चूरू
Ans. (D)
प्रश्न. सुरक्षित वन राजस्थान राज्य के कुल वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में पाये जाते हैं?
(A) 52.60%
(B) 10.14%
(C) 36.03%
(D) 32.6%
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य की स्वर्ण नगरी कौन सा जिला कहलाता है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जलमहलों की नगरी है?
(A) डीग
(B) भरतपुर
(C) धौलपुर
(D) प्रताप गढ़
Ans. (A)
प्रश्न. रणथम्भौर दुर्ग का निर्माता था?
(A) हम्मीर देव
(B) बाणभट्ट
(C) रणथानदेव
(D) पृथ्वीराज चौहान
Ans. (C)
प्रश्न. रेगिस्तान में निर्मित दुर्ग को कहा गया है?
(A) धन्वन दुर्ग
(B) औदिक दुर्ग
(C) गिरि दुर्ग
(D) वन दुर्ग
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में में चमड़े से बनी कलात्मक वस्तुओं के निर्माण हेतु प्रसिद्ध स्थल है?
(A) भीनमाल (जालौर)
(B) बडू (नागौर)
(C) तिलौनिया (अजमेर)
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सूत और सिल्क के डोरिया के लिए प्रसिद्ध स्थान है?
(A) तनसुख
(B) आकोला
(C) कैथून
(D) बालोतरा
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के कुल वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर संरक्षित वन पाये जाते हैं?
(A) 37.25%
(B) 10.14%
(C) 32.6%
(D) 55.26%
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के कुल वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर अवर्गीकृत वन पाये जाते हैं?
(A) 8.69%
(B) 37.25%
(C) 32.6%
(D) 52.60%
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का हृदय कौन सा जिला कहलाता है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में खेजड़ी वृक्ष की पूजा की जाती है?
(A) दीपावली
(B) होली
(C) दशहरा
(D) वृक्ष
Ans. (C)
प्रश्न. रणथम्भौर दुर्ग का प्रारम्भिक नाम था?
(A) रणथानपुर
(B) रणथम्भपुर
(C) रणस्तम्भपुर
(D) रणदेवपुर
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान के किस प्रसिद्ध दुर्ग को ‘चित्रकूट’ के नाम से जाना जाता है?
(A) रणथम्भौर का दुर्ग
(B) कीर्ति स्तम्भ
(C) चित्तौड़ का दुर्ग
(D) कुम्भलगढ़ का दुर्ग
Ans. (C)
Leave a Reply