Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 32 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 32 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जोधपुर की जूतियाँ प्रसिद्ध हैं तो प्रताप गढ़ की?
(A) थेवा कला
(B) फड पेंटिंग
(C) लहरिये
(D) मीनाकारी
Ans. (A)
प्रश्न. मसूरिया साड़ी को किस जिले से सम्बन्धित किया जाता है?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
Ans. (B)
प्रश्न. सेन्ट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य शुष्क सागवान वन पाये जाते हैं?
(A) 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में
(B) 50 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में
(C) 70 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में
(D) 40 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्रों में
Ans. (A)
प्रश्न. किस देश की सहायता से अरावली पर्वत माला में वृक्षारोपण कार्य चलाया गया था?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) कनाडा
Ans. (B)
प्रश्न. भारत के कुल क्षेत्र फल व जन संख्या में राजस्थान राज्य का हिस्सा है?
(A) 10.70 प्रतिशत व 5.50 प्रतिशत
(B) 10.41 प्रतिशत व 5.5 प्रतिशत
(C) 9.3 प्रतिशत व 4.60 प्रतिशत
(D) कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न. अचलगढ़ दुर्ग के पुनः निर्माण कर्ता हैं?
(A) महाराणा कुम्भा
(B) सूरजमल जाट
(C) राणा हम्मीर
(D) महारावल जैसलदेव
Ans. (A)
प्रश्न. ‘विजय स्तम्भ’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा कुम्भा
(C) राणा हम्मीर
(D) राव चूड़ा
Ans. (B)
प्रश्न. मीनाकारी की सर्वोत्कृष्ट कृतियाँ कहाँ तैयार की जाती हैं?
(A) जोधपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
Ans. (C)
प्रश्न. काली हरी और लाल धारियों की चूड़ियाँ बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) पाली
(D) जोधपुर
Ans. (D)
प्रश्न. जिस वन की लकड़ी से पैकिंग के डिब्बे बनाये जाते हैं, उसका नाम है?
(A) शुष्क सागवान वन
(B) सालर वन
(C) ऊष्ण पतझड़ी वन
(D) मिश्रित पतझड़ी वन
Ans. (B)
प्रश्न. काली और नम मिट्टी वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं ?
(A) ऊष्ण कंटीले वन
(B) सालर वन
(C) ढाक या प्लास के वन
(D) शुष्क सागवान वन
Ans. (B)
प्रश्न. पूर्वी मैदानी प्रदेश संपूर्ण राज्य का कितने प्रतिशत भू-भाग रखता है, जो राज्य का सबसे सघन जन संख्या वाला क्षेत्र है?
(A) 23.61 प्रतिशत
(B) 16.4 प्रतिशत
(C) 22 प्रतिशत
(D) 18 प्रतिशत
Ans. (A)
प्रश्न. बाँसवाड़ा व दूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कांठल
(B) मेवल
(C) देशहरो
(D) थली
Ans. (B)
प्रश्न. राठौड़ वंश का प्रथम बड़ा शासक था?
(A) राव रणमल
(B) माउन्ट बेंटन
(C) राव चूड़ा
(D) राजा भारमल
Ans. (C)
प्रश्न. चित्तौड़ के शासक वंश का नाम था?
(A) चौहान
(B) राठौर
(C) गढ़वाल
(D) गुहिल
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान के किस राजवाड़े ने ब्लू पॉटरी को प्रश्नय दिया?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (C)
प्रश्न. सोफ्ट स्टोन को तराश कर बनाने वाले कलात्मक खिलौनों अर्थात् रमकडा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लालसोट
(B) गलिया कोट
(C) प्रतापगढ़
(D) बगरू
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में वन संसाधनों एवं उनके वितरण को प्रभावित करने वाला कारण है?
(A) भू-आकृति
(B) जलवायु
(C) जैविक
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
प्रश्न. सागवान के वृक्ष राजस्थान राज्य के किस जिले में सर्वाधिक पाये जाते हैं?
(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) कोटा
Ans. (A)
Leave a Reply