Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 31 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 31 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 31 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश राजस्थान राज्य के कुल भू भाग के कितने प्रतिशत भू-भाग पर फैला हुआ है
(A) 10.04 प्रतिशत
(B) 17.3 प्रतिशत
(C) 9.3 प्रतिशत
(D) कोई नहीं
Ans. (C)

प्रश्न. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत माला है
(A) कराकोरम
(B) विन्ध्याचल
(C) हिमालय
(D) अरावनी
Ans. (D)

प्रश्न. ‘पूर्चिया’ आभूषण पहना जाता है
(A) बाजू पर
(B) कान में
(C) कलाई पर
(D) पैरों में
Ans. (C)

प्रश्न. ‘कणकती’ नामक आभूषण को राजस्थानी महिलाओं द्वारा धारण किया जाता है
(A) कान
(B) अंगुली में
(C) पैर में
(D) कमर में
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में प्रस्तर मूर्ति के लिए कौन सा जिला जाना जाता है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पीतल पर मीनाकारी प्रसिद्ध है
(A) बीकानेर-नागौर
(B) जयपुर-अलवर
(C) कोटा-बूंदी
(D) सीकर-झंझन
Ans. (B)

प्रश्न. तेन्दू पत्ता बीड़ी बनाने में प्रयुक्त होता है। यह वृक्ष मुख्यत: राजस्थान राज्य के किस जिले में होता है
(A) उदयपुर
(B) झालावाड़
(C) बांसवाड़ा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र फल में वन क्षेत्र का प्रतिशत है
(A) 9.32%
(B) 25.40%
(C) 8.63%
(D) 26%
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान में अरावली की सबसे ऊँची चोटी का नाम क्या है
(A) गुरु शिखर
(B) सेर
(C) जरगा
(D) दिलवाड़ा
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर जिसकी लम्बाई 1722 मीटर है, इसको सन्तों का शिखर किसने कहा
(A) जॉर्ज थॉमस
(B) कर्नल जेम्स टॉड
(C) डलहौजी
(D) कनिंघम
Ans. (B)

प्रश्न. सर्वप्रथम दास-दासी खरीदने की परम्परा को जयपुर राज्य में एक इश्तिहार जारी कर कब प्रतिबन्धित किया गया था- .
(A) 16 फरवरी, 1847
(B) 16 फरवरी, 1843
(C) 16 फरवरी, 1846
(D) 18 फरवरी, 1948
Ans. (A)

प्रश्न. जोधपुरी साफा पूरे भारत में क्यों प्रसिद्ध है
(A) लम्बाई के लिए
(B) बन्धेज के लिए
(C) चटकदार रंगों के लिए
(D) भारीपन के लिए
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में बीकानेर के लहरिये व माण्डे प्रसिद्ध है तो सांगानेर के
(A) जाजम
(B) कशीदाकारी
(C) सांगानेरी प्रिंट
(D) अजरक प्रिंट
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में बाड़मेरी प्रिंट को किस दूसरे नाम से जाना जाता है
(A) जाजम
(B) सांगानेरी प्रिंट
(C) पाने
(D) अजरक
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में वनों की कमी का प्रमुख कारण है
(A) इमारती लकड़ी के लिए वनों की कटाई
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) जलाने की लकड़ी के लिए वनों की कटाई
(D) पशुचारण
Ans. (B)

प्रश्न. भारत सरकार ने सर्वप्रथम जोधपुर में डेजर्ट एफोरेस्टेशन रिसर्च स्टेशन मरूस्थल वनारोपण शोध केन्द्र की स्थापना कब की थी
(A) अक्टूबर, 1949
(B) अक्टूबर, 1950
(C) अक्टूबर, 1952
(D) अक्टूबर, 1951
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान में अरावली की कुल लम्बाई 692 किलोमीटर है. लेकिन अरावली की लम्बाई राजस्थान में कितनी है
(A) 550 किलोमीटर
(B) 592 किमी.
(C) 450 किमी.
(D) 563 किमी.
Ans. (A)

प्रश्न. अरावली पर्वत माला का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है
(A) झुंझुनूं
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान में सागड़ी प्रथा प्रचलित थी, इसी का एक दूसरा रूप था?
(A) सती प्रथा
(B) डाकन प्रथा
(C) हाली प्रथा
(D) जौहर प्रथा
Ans. (C)

प्रश्न. राजपूताने में किस नरेश ने सर्वप्रथम कन्यावध रोकने का प्रयास किया?
(A) जगतसिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) जसवंतसिंह
(D) रामसिंह
Ans. (A)

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*