Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 30 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 30 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राज्य में पंचायत समिति की स्थायी समितियों में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं
(A) 10 सदस्य
(B) 5 सदस्य
(C) 7 सदस्य
(D) 3 सदस्य
Ans. (B)
प्रश्न. भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना कब हुई
(A) 1952 में
(B) 1960 में
(C) 1956 में
(D) 1959 में
Ans. (D)
प्रश्न. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान और रामगढ़-विषधारी अभ्यारण्य के बीच बाघों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिस आखेट निषिद्ध क्षेत्र की स्थापना की गई है उसका क्या नाम है
(A) संघाल सागर
(B) सोरसन
(C) कुंवाल जी
(D) कनक सागर
Ans. (C)
प्रश्न. राज्य में वह कौन-सा जिला है, जिसमें सबसे अधिक वन्य जीव अभ्यारण्य है.
(A) जोधपुर
(B) राजसमन्द
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का कुल रेगिस्तान कितने प्रतिशत भू भाग पर फैला हुआ है
(A) 58%
(B) 61.11%
(C) 61.33%
(D) 60.14%
Ans. (B)
प्रश्न. पश्चिम रेगिस्तान में राजस्थान राज्य की कुल कितने प्रतिशत जन संख्या निवास करती है
(A) 40 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 35.50 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत
Ans. (A)
प्रश्न. किस प्रथा के अनुसार पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है
(A) डावरिया
(B) मोसर
(C) नाता
(D) सामेला
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान के आदिवासी भील व मीणा जनजातियों में कौनसी कुप्रथा थी
(A) सती प्रथा .
(B) कन्या वध
(C) विधवा प्रथा
(D) डाकन प्रथा
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का सम्बन्ध है
(A) प्रतापगढ़ से
(B) बांसवाड़ा से
(C) जयपुर से
(D) बीकानेर से
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में तलवारें कहाँ की बनी हुई प्रसिद्ध हैं
(A) नागौर
(B) सिरोही
(C) भरतपुर
(D) अलवर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के वे कौन से दो आखेट निषिद्ध क्षेत्र हैं, जो राज्य पक्षी गोडावण की बड़ी संख्या को आश्रय प्रदान करते है
(A) सोरसन-साँखलिया
(B) जोजबीड़-बीकानेर
(C) गुढ़ा विश्नोई-डोली
(D) गंगवाना-तिलौरा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का वह कौन सा जिला है जो वन सम्पदा में धनी है
(A) पाली
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) बाड़मेर
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में स्वाधिक व सबसे कम जन संख्या घनत्व क्रमश जिलों में है
(A) जैसलमेर, भरतपुर
(B) भरतपुर, बीकानेर
(C) जयपुर, जैसलमेर
(D) जयपुर, बीकानेर
Ans. (C)
प्रश्न. जैसलमेर के उत्तर पश्चिम में भारत-पाक सीमा के सहारे 60 मीटर चौड़ी पट्टी लाठी सीरिज़ क्षेत्र में उगने वाली पौष्टिक घास का नाम क्या है
(A) सेवण
(B) ज्वार
(C) साइलेज
(D) कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न. स्त्री-पुरुषों को दास-दासी के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहा जाता था- ‘
(A) गोला
(B) नाता प्रथा
(C) मेहर प्रथा
(D) जडूला प्रथा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान में ‘सुरलिया’ आभूषण पहना जाता है
(A) नाक में
(B) गले में
(C) सिर पर
(D) बाजू पर
Ans. (B)
प्रश्न. काँच का सुनहरी काम कहाँ होता है
(A) अजमेर और जयपुर में
(B) सांगानेर और सवाई माधोपुर में
(C) प्रतापगढ़ और उदयपुर में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C)
प्रश्न. ब्लू पॉटरी हस्तकला में किस व्यक्ति को पदम श्री से सम्मानित किया गया है
(A) कृपाल सिंह कुमावत
(B) विजय सिंह पथिक
(C) किशनलाल पटवा
(D) कृपाल सिंह शेखावत
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में प्रति व्यक्ति कितने हेक्टेयर वन क्षेत्र है
(A) 9.32
(B) 0.072
(C) 8.16
(D) 0.810
Ans. (B)
प्रश्न. घास के मैदानों या चारागाहों को राजस्थान राज्य में प्रायः किस स्थानीय नाम से पुकारा जाता है
(A) जंगल
(B) चारागाह
(C) बीड
(D) माहवट
Ans. (C)
Leave a Reply