Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 29 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 29 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य के पूर्ण एकीकरण के समय 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान में कुल कितने जिले है
(A) 25
(B) 30
(C) 32
(D) 26
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान के जिलों को कुल कितने संभागों में विभक्त किया गया है
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7
Ans. (D)
प्रश्न. अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि
(A) स्थानीय शासकों ने क्रान्तिकारियों का साथ नहीं दिया
(B) शिक्षित, मध्यम वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था
(C) छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रान्तिकारियों का नेतृत्व स्वीकारने को तैयार नहीं थे
(D) समाचार पत्र क्रान्तिकारियों के सही उद्देश्य को नहीं दर्शा पाएं। –
Ans. (A)
प्रश्न. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में हुआ
(A) 1563
(B) 1558.
(C) 1966
(D) 1576
Ans. (D)
प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौन सी अनु सूची जोड़ी गई है.
(A) 9वीं अनुसूची
(B) 10वीं अनुसूची
(C) 11वीं अनुसूची
(D) 12वीं अनुसूची
Ans. (D)
प्रश्न. गुजरात राज्य में पंचायती राज को स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई
(A) बलवन्तराय मेहता समिति
(B) सादिक अली समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) आर. एल. पारीख समिति
Ans. (D)
प्रश्न. भारत के प्रमुख परिपथ सुनहरे त्रिकोण पर राज्य का कौन सा वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र अवस्थित है
(A) बंध बारेठा अभयारण्य
(B) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) सरिस्का अभयारण्य
Ans. (C)
प्रश्न. भरतपुर में केवला देव पक्षी विहार में जल-पक्षियों के लिए एक झील बनी हुई है, इस झील में पानी किस बाँध से आता है
(A) पांचना
(B) उर्मिला सागर
(C) रामसागर
(D) अजान
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस संभाग में सबसे अधिक जिले सम्मिलित हैं?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) भरतपुर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य को प्रत्यक्ष रूप से छूने वाले पंजाब के जिले का नाम क्या है
(A) हिसार
(B) रेवाड़ी
(C) फिरोजपुर
(D) सिरसा
Ans. (C)
प्रश्न. प्रथाएँ तथा वेशभूषा ‘मोसर’ क्या है
(A) मृत्यु भोज की प्रथा
(B) अरावली पर्वत की एक जनजाति
(C) सती प्रथा
(D) भील का नाम
Ans. (A)
प्रश्न. रूपकंवर का सम्बन्ध किस प्रथा से था
(A) नाता प्रथा.
(B) सती प्रथा
(C) दहेज प्रथा
(D) कन्यावध प्रथा
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कितनी बार ग्राम सभा की बैठक अनिवार्य रूप से बुलाने का प्रावधान है
(A) दो बार
(B) छ: बार
(C) तीन बार
(D) पाँच बार
Ans. (B)
प्रश्न. पंचायती राज के चुनावों में राजनीतिक दलों को खुले तौर से चुनाव चिन्हों के आधार पर भाग लेने देने का सुझाव किसका है
(A) बलवन्तराय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) सादिक अली समिति
(D) इनमें से किसी का नहीं
Ans. (B)
प्रश्न. पश्चिमी राजस्थान में कुरजां नाम सम्बन्धित है
(A) भ्रमणशील पक्षियों से
(B) कबूतर से
(C) मुरगाब से
(D) मोर से
Ans. (A)
प्रश्न. राज्य में काले -हिरण एवं कुर्जा पक्षी के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य है
(A) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(B) तालछापर अभयारण्य
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) टाटगढ़-रावली अभयारण्य
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई कितनी है
(A) 826 किमी.
(B) 869 किमी
(C) 1070 किमी.
(D) 829 किमी.
Ans. (B)
प्रश्न. रेगिस्तान में स्थित खारे पानी की झीलें अवशेष हैं:
(A) टेथिस सागर
(B) गोंडवाना लैण्ड
(C) अंगारा लैण्ड
(D) ये सभी
Ans. (A)
प्रश्न. ‘कांचली’ का प्रयोग स्त्रियों द्वारा किया जाता है
(A) कलाई में
(B) बाजू बन्ध
(C) स्तनों को ढकने के लिए
(D) ओडनी के रूप में
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान में स्त्रियों के सुहाग की निशानी का आभूषण है
(A) शीशफूल
(B) तिमणिया
(C) पुन्छि
(D) हाथी दाँत या लाख का चूड़ा
Ans. (D)
Leave a Reply