Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 28 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 28 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. पंचायती राज सर्वप्रथम किन राज्यों में लागू हुआ था
(A) राजस्थान, आंध्र प्रदेश
(B) राजस्थान, पंजाब
(C) महाराष्ट्र, गुजरात
(D) तमिलनाडु, केरल
Ans. (A)
प्रश्न. प्रत्येक पंचायत समिति का मुखिया कौन होता है
(A) जिलाधीश
(B) प्रधान
(C) ग्राम पंचायत का प्रधान
(D) विकास अधिकारी
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में ऑपरेशन खेजड़ी कार्यक्रम किस वर्ष शुरु किया गया
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1994
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान का वह जिला जो विश्व का अ द्वितीय पक्षी अभ्यारण्य है एवं जल पक्षियों का स्वर्ग है
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (B)
प्रश्न. क्षेत्र फल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा व छोटा जिला क्रमश है
(A) जैसलमेर
(B) जैसलमेर, धौलपुर
(C) जोधपुर, बीकानेर
(D) झुंझुनूं, जैसलमेर
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पुनः सम्भागीय प्रणाली कब लागू की गई
(A) 15 जनवरी, 1988
(B) 17 जनवरी,1987
(C) 20 जनवरी, 1983
(D) 17 जनवरी,1985
Ans. (B)
प्रश्न. विजौलिया किसान आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1897-1941
(D) 1906
Ans. (C)
प्रश्न. वर्ष 1921 में किसानों का ‘सुअर विरोधी आन्दोलन’ किस राज्य में चला था
(A) कोटा
(B) धुंदी
(C) भरतपुर
(D) अलवर’
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायती राज संस्थाएँ कितने स्तरों पर कार्य करती है
(A) एक स्तरीय
(B) छ: स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) पाँच स्तरीय
Ans. (C)
प्रश्न. ग्राम पंचायत का पंच राजस्थान राज्य में निम्नांकित इकाई का प्रतिनिधित्व करता है
(A) पंचायती राज
(B) ग्राम पंचायत
(C) ग्राम सभा
(D) वार्ड
Ans. (D)
68प्रश्न राज्य के कितने प्रतिशत क्षेत्र फल पर राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभ्यारण्य विस्तृत हैं
(A) 9.37%
(B) 10.40%
(C) 2.71%
(D) 8.20%
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान के किस अभ्यारण्य को यूनेस्क’ द्वारा विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थान के रूप में घोषित किया गया है
(A) रणथम्भौर
(B) सरिस्का
(C) माउण्ट आबू
(D) केवलादेव
Ans. (D)
प्रश्न. क्षेत्र फल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा व सबसे बड़ा सम्भाग कौन सा है
(A) भरतपुर, जयपुर
(B) जयपुर, जोधपुर
(C) जोधपुर, कोटा
(D) भरतपुर, जोधपुर
Ans. (D)
प्रश्न. जन संख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे छोटा सम्भाग कौन सा है
(A) जयपुर, बीकानेर
(B) जयपुर, जोधपुर
(C) जोधपुर, कोटा
(D) कोटा, बीकानेर
Ans. (A)
प्रश्न. कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने विजौलिया __आन्दोलन समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया
(A) केसरी
(B) प्रताप
(C) मराठा
(D) मंजूषा
Ans. (A)
प्रश्न. ‘वीर भारत समाज’ की स्थापना की थी
(A) विजयसिंह पथिक
(B) जोरावर सिंह बारहठ
(C) गोकुल दास असावा
(D) माणिक्य लाल वर्मा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अनुसार पंचायत के कितने सदस्य सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला सकते है
(A) 1/3 सदस्य
(B) 3/4 सदस्य
(C) 1/2 सदस्य
(D) 2/1 सदस्य
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में यदि किसी कारण वश पंचायत भंग हो तो अधिकतम कितने माह में नई पंचायत का गठन करना होगा
(A) 6 माह
(B) 1/2 माह
(C) 9 माह
(D) 4 माह
Ans. (A)
प्रश्न. राज्य में क्षेत्र फल की दृष्टि से सबसे बड़ा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र कौन सा है
(A) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(B) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) सरिस्का अभयारण्य
(D) फुलवारी की नाल अभयारण्य
Ans. (A)
प्रश्न. राज्य में किस वन्य जीव अभ्यारण्य को सबसे पहले बाघ परियोजना संरक्षित स्थल के रूप में घोषित किया गया
(A) सरिस्का .
(B) रणथम्भौर
(C) शेरगढ़ अभयारण्य
(D) ताल छापर
Ans. (B)
Leave a Reply