Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 27 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 27 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान किन देशांतरों के मध्य है
(A) 2393 से 30°12′ उत्तरी अक्षांश तथा 69°30 से 78°17′ पूर्वी-देशांतर।
(B) 23°3′ से 30°12 उत्तरी अक्षांश तथा 59°30′ से.78°17′ पूर्वी-देशांतर।
(C) 23°3″ से 30°12 उत्तरी अक्षांश तथा 69°30 से 79°17 पूर्वी-देशांतर।
(D) कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के पड़ोसी राज्यों की संख्या कितनी है
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Ans. (A)
प्रश्न. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) गोकुल लाल असावा
(D) बलवन्त सिंह व्यास
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान के स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रथम भील नेता का नाम क्या है
(A) भोगीलाल पाण्ड्या
(B) काली बाई
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) भीखा भाई
Ans. (B)
प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये है
(A) एक तिहाई पद
(B) दो तिहाई पद
(C) तीन चौथाई पद
(D) क्षेत्र की कुल जनसंख्या के अनुपात में
Ans. (A)
प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के लिए वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करेगा
(A) राष्ट्रपति .
(B) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) पंचायती राज मंत्री
Ans. (B)
प्रश्न. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान को 1980 से राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया, यहाँ पर बाघ परियोजना कब शुरु की गई
(A) 1962
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1983
Ans. (B)
प्रश्न. प्रतिवर्ष विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है
(A) 20 मार्च
(B) 30 मार्च .
(C) 21 मार्च
(D) 14 मार्च
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के वे जिले जो अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं
(A) सिरोही, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर
(B) जालौर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
(C) श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालौर
(D) श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के पड़ोसी राज्यों की सीमा सबसे कम व सबसे अधिक स्पर्श करने वाले राज्य का क्या नाम है
(A) पंजाब, हरियाणा
(B) पंजाब, उत्तरप्रदेश
(C) पंजाब, मध्यप्रदेश
(D) पंजाब, गुजरात
Ans. (C)
प्रश्न. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिन्दा जला दिया गया था
(A) माना भाई
(B) गोपाल सिंह
(C) सागरमल गोपा
(D) प्रतापसिंह बारहठ
Ans. (C)
प्रश्न. मेवाड़ में बिजौलिया किसान आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान करने वाले कौन थे
(A) गुलाब चन्द
(B) जमनालाल बजाज
(C) केसरीसिंह बारहठ
(D) विजयसिंह पथिक
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की कम से कम आयु होनी चाहिए
(A) 30 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायत समिति कौन-कौन से कर लगा सकती है
(A) व्यवसाय कर
(B) मेलों पर कर,
(C) भू-राजस्व पर 50%
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान में जैविक पार्क की स्थापना कहाँ की गई
(A) तारागढ़ (अजमेर)
(B) रणथम्भौर ( माधोपुर)
(C) सरिस्का (अलवर)
(D) नाहरगढ़ (जयपुर)
Ans. (D)
प्रश्न. घास के मैदानों या चारा गाहों को राजस्थान में किस स्थानीय नाम से पुकारा जाता है
(A) बीड
(B) चारागाह
(C) धामन
(D) सेवन
Ans. (A)
प्रश्न.अन्तरराष्ट्रीय सीमा को सबसे कम व सबसे अधिक स्पर्श करने वाले राजस्थान क्रमश: हैं
(A) बीकानेर, जैसलमेर –
(B) जैसलमेर, श्रीगंगानगर
(C) बाड़मेर, जैसलमेर .
(D) बाड़मेर, बीकानेर
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का 32वाँ जिला करौली कब बनाया गया
(A) 1 जनवरी,1997
(B) 26 जनवरी,1997
(C) 19 जुलाई,1997
(D) 1 अक्टूबर, 1998
Ans. (C)
प्रश्न. जयपुर के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी का नाम क्या है
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) मदन गोपाल शर्मा
(D) जयनारायण व्यास
Ans. (A)
प्रश्न. चीर सेनानी विजयसिंह पथिक का असली नाम क्या था
(A) भोपाराम
(B) भूप सिंह
(C) विजयसिंह
(D) विजयपाल
Ans. (B)
Leave a Reply