Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 26 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 26 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. पंचायती राज अधिनियम 1994 का प्रमुख उद्देश्य है
(A) भ्रष्टाचार मिटाना
(B) गरीबी मिटाना
(C) प्रशासन में जन सामान्य की सहभागिता में वृद्धि
(D) महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायत समिति तथा जिला परिषद बिल कब पारित हुआ
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान के प्रथम जैविक उद्यान का नाम है
(A) नाहरगढ़
(B) शेरगढ़ .
(C) आकल
(D) वन विहार
Ans. (A)
प्रश्न. माउंट आबू अभ्यारण्य सिरोही की स्थापना हुई- .
(A) 7 अप्रैल, 1960
(B) 7 अप्रैल, 1961
(C) 7 अप्रैल, 1962
(D) 7 अप्रैल, 1963
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान में अन्तरराष्ट्रीय सीमा का आरम्भ व अंत किस स्थानों से होता है।
(A) गडरा रोड से हिन्दुमल कोट
(B) शाह गढ़ गाँव से गडरा रोड
(C) हिन्दुमल कोट से गडरा रोड तक
(D) हिन्दुमल कोट से शाह गढ़
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य की पाकिस्तान से लगने वाली राज्य की अन्तरराष्ट्रीय सीमा कितनी है
(A) 1070 किलोमीटर
(B) 1076 किमी.
(C) 869 किमी.
(D) 826 किलोमीटर
Ans. (A)
प्रश्न. कोटा राज्य में कोटा-कंटिनजेंट ने विद्रोह किया था
(A) 15 अक्टू., 1857
(B) 15 नव., 1857
(C) 15 दिस., 1857
(D) 15 जन., 1950
Ans. (A)
प्रश्न. 23 दिसम्बर, 1912 को जब वायसराय जलूस में हाथी पर सवार होकर चाँदनी चौक से गुजर रहा था, तब उस पर किस राजस्थानी युवक ने बम फेंका था
(A) ईश्वरदान आसिया
(B) जोरावर सिंह.
(C) प्रताप सिंह
(D) भूप सिंह
Ans. (B)
प्रश्न. पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा की गयी
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Ans. (A)
प्रश्न. बलवन्तराय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया
(A) द्वि-स्तरीय
(B) त्रि-स्तरीय
(C) एक-स्तरीय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न. माउंट आबू अभ्यारण्य, सिरोही की प्रमुख विशेषता है
(A) काले हिरण
(B) जंगली मुर्गे
(C) चौसिंगा मृग
(D) घड़ियाल
Ans. (B)
प्रश्न. फुलवारी की नाल अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है
(A) चित्तौड़गढ़
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य को स्पर्श करने वाली अन्तरराष्ट्रीय सीमा रेखा का नाम है
(A) मेकमोहन रेखा
(B) पाक जलडमरु रेखा
(C) रेडक्लिफ रेखा
(D) कोई नहीं
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा कितने किलो मीटर है
(A) 5620 किलोमीटर
(B) 5920 किमी.
(C) 5410 किमी.
(D) 5220 किमी.
Ans. (B)
प्रश्न. स्वतन्त्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे- .
(A) यीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Ans. (B)
प्रश्न. ‘स्वाधीनता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है’ यह किसका कथन है
(A) महात्मा गाँधी
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) लोकमान्य तिलक
Ans. (D)
प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत यदि पंचायती राज संस्थाओं को भंग कर दिया जाये तो भंग किये जाने की तारीख से कितने महीने की अवधि समाप्त होने से पूर्व नये निकाय का गठन कर लिया जाना चाहिए
(A) तीन माह
(B) आठ माह
(C) छ: माह
(D) दस माह
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में निर्वाचन आयोग का प्रमुख कार्य है
(A) राज्यसभा का निर्वाचन कराना
(B) राष्ट्रपति का निर्वाचन कराना
(C) लोकसभा का निर्वाचन कराना
(D) पंचायती राज संस्थाओं का निर्वाचन कराना
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान का एकमात्र अभ्यारण्य जहाँ उड़न गिलहरियाँ देखी जा सकती हैं उस स्थान का नाम क्या है
(A) रामगढ़ विषधारी अभयारण्य
(B) कुम्भलगढ़ अभयारण्य
(C) ताल छापर अभयारण्य
(D) सीतामाता अभयारण्य
Ans. (D)
प्रश्न. रेगिस्तान का सागवान किस वृक्ष को कहा जाता है
(A) रोहिडा
(B) बबूल
(C) शमी
(D) खेजड़ी
Ans. (A)
Leave a Reply