Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 24 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 24 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 24 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर का कुल क्षेत्र फल कितना है
(A) 392 वर्ग किमी.
(B) 3162 वर्ग किमी.
(C) 1900 वर्ग किमी.
(D) 1262 वर्ग किमी.
Ans. (B)

प्रश्न. राष्ट्रीय मरु उद्यान जैसलमेर के कुल क्षेत्र फल का 1262 वर्ग किमी. क्षेत्र फल बाड़मेर जिले में है तो बताइए जैसलमेर जिले में इसका क्षेत्र फल कितना है
(A) 392 वर्ग किमी.
(B) 3162 वर्ग किमी.
(C) 1900 वर्ग किमी.
(D) 100 वर्ग किमी.
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायती राज संस्थाओं में पिछडे वर्ग के सदस्यों के लिए अधिकतम कितन प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं
(A) 33 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) जनसंख्या के अनुपात में
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायती राज्य अधिनियम 1994 की प्रथम सूची में दी गई शक्तियाँ एवं कार्य का सम्बन्ध है
(A) ग्राम सभा से
(B) पंचायत से
(C) पंचायत समिति से
(D) जिला परिषद् से
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान को सर्वप्रथम राज पूताना नाम कब दिया गया
(A) 1805
(B) 1829
(C) 1950
(D) 1800
Ans. (A)

प्रश्न. राजपूताना नाम राजस्थान को किसने दिया था
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) जार्ज थॉमस
(C) विलियम फ्रेकलिन
(D) लॉर्ड केनिंग
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में इस्लाम धर्म का मुख्य केन्द्र बना
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
Ans. (B)

प्रश्न. सिसोदिया राजवंश को किस नाम से भी जाना जाता है
(A) गुहिलोत
(B) परमार
(C) चालुक्य
(D) चावड़ा
(A)

प्रश्न. कौन से राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज्य लागू किया गया
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का चयन कहाँ होता है
(A) पंचायत में
(B) पंचायत समिति में
(C) ग्राम सभा में
(D) जिला परिषद् में
Ans. (C)

प्रश्न. राष्ट्रीय मरु- उद्यान जैसलमेर की प्रमुख विशेषता है
(A) साइबेरियन क्रेन
(B) सागवान वन
(C) बरगद के विशाल वृक्ष
(D) राष्ट्रीय पक्षी
(A)

प्रश्न. विश्नोई -जाति के किस गाँव को 28 जून, 1976 को काले हिरण तथा अन्य वन्य जीवों के लिए आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया
(A) डोली-धवा
(B) सरिस्का
(C) भैंसरोड़गढ़
(D) रावली टाडगढ़
Ans. (A)

प्रश्न. प्रथम बार राजस्थान शब्द का प्रयोग किसने किया था
(A) जॉर्ज थॉमस
(B) मुहणोत नैणसी
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) श्यामल दास
Ans. (C)

प्रश्न. क्षेत्र फल की दृष्टि से भारत में राजस्थान का कौन सा स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में चौहान राजपूत शासकों से कौन सा क्षेत्र सम्बन्धित नहीं है
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) सिरोही
(D) जैसलमेर
Ans. (A)

प्रश्न. गहलोत वंश अथवा सिसोदिया वंश का संस्थापक किसे माना जाता है
(A) गुहिल
(B) बप्पा
(C) भोज .
(D) शिलादित्य
Ans. (A)

प्रश्न. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है
(A) 71वाँ संविधान संशोधन
(B) 72वाँ संविधान संशोधन
(C) 73वाँ संविधान संशोधन
(D) 74वाँ संविधान संशोधन
Ans. (C)

प्रश्न. 72वाँ संविधान संशोधन जो 24 अप्रैल 1993 से देश में प्रभावी हुआ है वह राजस्थान में प्रोत्साहित करेगा
(A) ग्राम स्वराज बुनियाद
(B) स्वशासन व्यवस्था
(C) नई एकीकृत पंचायती राज व्यवस्था
(D) शासन सत्ता का केन्द्रीयकरण
Ans. (C)

प्रश्न. उडन गिल हरी किस अभ्यारण्य की प्रमुख विशेषता है
(A) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(B) सीता माता अभयारण्य
(C) कुम्भलगढ़ अभयारण्य
(D) बंध बारेठा अभयारण्य
Ans. (B)

प्रश्न. राज्य में कौन सा जन्तुआलय अपनी पक्षी शाला के लिए प्रसिद्ध है
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Ans. (D)
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*