Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 23 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 23 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 23 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. अबुल फजल के अनुसार ईरान के बादशाह नौशेखां आदिल के वंशज हैं
(A) गुहिल
(B) प्रतिहार
(C) पाल
(D) चौहान
Ans. (A)

प्रश्न. पंचायती राज संस्थाओं को दो स्तर पर व्यवस्थित करने का सुझाव किस समिति ने दिया
(A) अशोक चन्दा समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) बलवन्तराय मेहता समिति
(D) सादिक अली समिति
Ans. (B)

प्रश्न. पंचायती राज के प्रबल समर्थक थे
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) सिद्धराज ढड्डा
(D)उपरोक्त सभी
Ans. (D)

प्रश्न. ताल छापर अभ्यारण्य कहाँ है
(A) .अलवर
(B) चूरू
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान में आबू संरक्षण स्थल कहाँ है
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) सिरोही
(D) जयपुर
Ans. (C)

प्रश्न. जन संख्या की दृष्टि से किस वर्ष में भारत का स्थान विश्व में प्रथम होने का अनुमान है
(A) 2025
(B) 2040
(C) 2050
(D) 2075
Ans. (C)

प्रश्न. अरावली पर्वत श्रृंखला कहाँ से कहाँ तक स्थित है
(A) दिल्ली से गुजरात तक
(B) मध्यप्रदेश से गुजरात तक
(C) राजस्थान से गुजरात तक
(D) कोई नहीं
Ans. (A)

प्रश्न. शिलालेखों तथा ताम्र पत्रों के अनुसार गुहिलों की शाखाओं में सबसे अधिक शासन करने वाले थे
(A) मारवाड़ के गुहिल
(B) चाटसू के गुहिल
(C) बागड़ के गुहिल
(D) प्रतिहार
Ans. (B)

प्रश्न. गुहिलों के सुप्रसिद्ध शासक बापा (बप्पा) के पिता का नाम था
(A) शिलादित्य
(B) अपराजित
(C) नागादित्य
(D) शील
Ans. (C)

प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस भाँति के चुनाव का प्रावधान किया गया है
(A) प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
(B) अप्रत्यक्ष
(C) गुप्त मतदान
(D) खुला मतदान
Ans. (D)

प्रश्न. बलवन्तराय मेहता समिति प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था है
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) सहकारी समिति
Ans. (B)

प्रश्न. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् वन्य- जीवों के संरक्षण की आधार शिला कब रखी गई
(A) 7 नवम्बर, 1952
(B) 7 नवम्बर, 1953
(C) 7 नवम्बर, 1954
(D) 7 नवम्बर, 1955
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय उद्यान घोषित होने वाला दूसरा क्षेत्र है
(A) केवलादेव घना राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य
(B) रणथम्भौर वन्य जीव अभयारण्य
(C) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(D) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
Ans. (A)

प्रश्न. राज्य में पुरुष साक्षरता किस जिले में सर्वाधिक है
(A) झुंझुनूं
(B) बाँसवाड़ा
(C) कोटा
(D) जालौर
Ans. (A)

प्रश्न. राज्य में किस जिले में निम्नतम पुरुष साक्षरता है
(A) झुंझुनूं
(B) प्रतापगढ़
(C) कोटा
(D) जालौर
Ans. (B)

प्रश्न. प्रतिहार गुर्जर राजवंश का वह शासक जिसे मिहिरभोज के नाम से भी जाना जाता है।उसका नाम है
(A) रामभद्र
(B) वत्सराज
(C) नागभट्ट द्वितीय
(D) भोज प्रथम
Ans. (D)

प्रश्न. 21 जून, 1576 को अकयर तथा महाराणा प्रताप की सेनाओं के मध्य हुए हल्दीघाटी के युद्ध को कर्नल टॉड ने किस नाम से संबोधित किया
(A) मेवाड़ की थर्मोपॉली
(B) पानीपत का युद्ध
(C) गोंगुन्दा का युद्ध
(D) खमनौर का युद्ध
Ans. (A)

प्रश्न. किस समिति की रिपोर्ट का सम्बन्ध राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं से है
(A) बलवन्तराय मेहता समिति
(B) पारीख समिति
(C) गिरधारी लाल व्यास समिति
(D) नायक समिति
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस समिति ने ग्रामसभा को प्रभावी संस्था बनाने की सिफारिश की
(A) अशोक मेहता समिति
(B) पारीख समिति
(C) सादिक अली समिति
(D) नायक समिति
Ans. (C) 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*