Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 22 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 22 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 22 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. चीतों के संरक्षण हेतु राजस्थान के राष्ट्रीय अभ्यारण्य हैं
(A) रणथम्भौर व सरिस्का में
(B) रणथम्भौर व जैसलमेर में .
(C) भरतपुर एवं सरिस्का में
(D) जैसलमेर व भरतपुर में
Ans. (A)

प्रश्न. 1991-2000 के दशक के दौरान साक्षरता दर में वृद्धि की दृष्टि से राज्य को कौन सा स्थान
प्राप्त हुआ है
(A) प्रथम स्थान
(B) दस स्थान
(C) तेईसवाँ स्थान
(D) छब्बीसा स्थान
Ans. (A)

प्रश्न. 2001-2011 के दशक के दौरान राज्य की साक्षरता दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है
(A) 18.33%
(B) 65.38%
(C) 6.65%
(D) 61.07%
Ans. (C)

प्रश्न. गुहिल के पिता का नाम था
(A) नामादित्य
(B) बालादित्य
(C) विक्रमादित्य
(D) शिलादित्य
Ans. (D)

प्रश्न. कुम्भा का समकालीन मालवा का शासक था
(A) महमूद खिलजी
(B) कुतुबुद्दीन
(C) शम्सखाँ
(D) अहमदशाह
Ans. (A)

प्रश्न. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितने आरक्षण का प्रावधान है
(A) एक तिहाई
(B) तीन तिहाई
(C) दो तिहाई
(D) आधे से अधिक
Ans. (A)

प्रश्न. पंचायत समिति या क्षेत्र समिति का मुख्य निष्पादक होता है
(A) प्रधान
(B) खण्ड विकास अधिकारी
(C) सरपंच
(D) जिला प्रमुख
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र किस जिले में है
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) नागौर
Ans. (C)

प्रश्न. सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य किस जिले में है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) पाली
Ans. (C)

प्रश्न. निम्न में से किसको दर राष्ट्रीय औसत दर से अधिक हो गई थी
(A) राज्य ग्रामीण साक्षरता दर
(B) राज्य पुरुष साक्षरता दर
(C) राज्य महिला साक्षरता दर
(D) राज्य ग्रामीण साक्षरता दर
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता है
(A) झंझनूं
(B) बाँसवाड़ा
(C) कोटा
(D) जालौर
Ans. (D)

प्रश्न. निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
(A) आहड़
(B) कालीबंगा
(C) नोह
(D) रंगपुर
Ans. (B)

प्रश्न. यदि कोई पर्यटक राजस्थान राज्य में आहड़ सभ्यता के उस भाग को देखना चाहे, जहाँ उसके अवशेष मिले हैं तो आप उसे ले जायेंगे
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जैसलमेर
Ans. (C)

प्रश्न. बस्सी गांव का एक युवा नेता पंचायत में सरपंच के चुनाव में खड़ा होना चाहता है उसके लिए आवश्यक है कि
(A) वह गाँव का प्रमुख व्यापारी हो
(B) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो
(C) उसका मतदाता सूची में नाम हो
(D) उसे गाँव की युवा पीढ़ी का समर्थन प्राप्त हो
Ans. (C)

प्रश्न. पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसका है
(A) अशोक मेहता समिति
(B) सादिक अली समिति
(C) सरकारिया रिपोर्ट
(D) राजमन्नार समिति
Ans. (A)

प्रश्न. रामसागर वन विहार कहा है
(A) बांसवाड़ा
(B) धौलपुर
(C) कोटा
(D) भरतपुर
Ans. (D)

प्रश्न. दर्रा वन्य जीव अभ्यारण्य कहाँ है
(A) कोटा
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य जन संख्या नीति में 2011 तक मृत्यु दर कितनी करने का लक्ष्य रखा गया है
(A) 5 प्रति हजार
(B) 6 प्रति हजार
(C) 7 प्रति हजार
(D) 8 प्रति हजार
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में अधिकतम महिला साक्षरता है
(A) झुंझुनूं
(B) बाँसवाड़ा
(C) कोटा
(D) जालौर .
Ans. (C)

प्रश्न. गुहिल शासक शिलादित्य की पत्नी का नाम था
(A) पद्मावती ·
(B) कमलावती
(C) लक्ष्मीबाई
(D) पुष्पावती
Ans. (D) 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*