Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 21 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 21 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 21 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. देवड़ा चौहान शासकों का राज्य था
(A) मारवाड़
(B) हाड़ौती
(C) सिरोही और आबू
(D) डूंगरपुर
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पंचायत समिति के प्रधान और उप प्रधान का चुनाव कौन करता है
(A) पंचायतों के सरपंच
(B) मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(C) पंचायत समिति के केवल निर्वाचित सदस्य बहुमत से ।
(D) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जिला परिषद का अध्यक्ष कहा जाता है
(A) सरपंच
(B) विकास अधिकारी
(C) प्रधान
(D) प्रमुख
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान में वर्तमान में कितने वन्य जीव अभ्यारण्य हैं
(A) 33
(B) 25
(C) 26
(D) 28
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान में आखेट निषिद्ध क्षेत्रों का कुल क्षेत्र फल कितना है
(A) 8861 वर्ग किमी
(B) 421 वर्ग किमी
(C) 1489 वर्ग किमी.
(D) 26,719.94 वर्ग किमी.
Ans. (A)

प्रश्न. ‘देश के राज्यों में जन जाति जन संख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान कौन सा है
(A) पाँचवाँ
(B) सातवाँ
(C) छठा
(D) पन्द्रहवाँ
Ans. (C)

प्रश्न. देश के राज्यों में अनुसूचित जाति की दृष्टि से राजस्थान का स्थान कौन सा है
(A) पाँचवाँ
(B) सातवाँ
(C) बारहवाँ
(D) पन्द्रहवाँ
Ans. (B)

प्रश्न. रणथम्भौर किले का निर्माण करवाया था
(A) राजसिंह ने
(B) बाणभट्ट ने
(C) पृथ्वीराज चौहान ने
(D) रतिदेव चौहान ने
Ans. (D)

प्रश्न. हम्मीर की विजयों का विस्तृत विवरण मिला है
(A) हम्मीर महाकाव्य
(B) वीर विनोद
(C) नैणसी री ख्यात
(D) कान्हड़दे प्रबंध
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में अब ग्राम की योजना कौन बनाएगा
(A) ग्राम सभा –
(B) जिला परिषद
(C) पंचायत समिति
(D) ग्राम पंचायत
Ans. (A)

प्रश्न. पंचायती राज सेवा के निर्माण की सिफारिश की
(A) सादिक अली समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) राजमन्नार समिति
(D) सरकारिया आयोग
Ans. (B)

प्रश्न. प्रत्येक बाघ परियोजना क्षेत्रों को कोर और बफर जोन में विभक्त किया गया है, कोर क्षेत्र से क्या समझते हैं
(A) इसमें अनुसंधान कार्य किये जाते हैं
(B) पर्यटन हेतु
(C) आंशिक पशु चराई होती है
(D) ज्ञात नहीं
Ans. (B)

प्रश्न. सीता माता अभयारण्य का कहां पर स्थित है
(A) डूंगरपुर में
(B) बूंदी में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) अलवर में
Ans. (C)

प्रश्न. देश के राज्यों में महिला साक्षरता दर की दृष्टि से राजस्थान का स्थान कौन सा है
(A) प्रथम स्थान
(B) दसवां स्थान
(C) सबसे नीचे
(D) छब्बीसवाँ स्थान
Ans. (C)

प्रश्न. कुल साक्षरता दर की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है
(A) प्रथम स्थान
(B) दसवां स्थान
(C) तेईसवाँ स्थान
(D) छब्बीसवाँ स्थान
Ans. (D)

प्रश्न. एक लिंग महात्म्य के लेखक थे
(A) कवि अत्रि
(B) मण्डन
(C) कान्ह-व्यास
(D) मण्डनपुत्र गोविन्द
Ans. (B)

प्रश्न. महमूद बेगड़ा के नाम से जाना गया मुस्लिम शासक था
(A) अहमदशाह
(B) दाउदशाह
(C) फतेह खाँ
(D) महमूद शाह
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में ग्राम सभा का संचिव होता है
(A) सरपंच
(B) पंचायत सचिव
(C) स्कूल शिक्षक
(D) पटवारी
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जिला परिषद की आय का मुख्य साधन है
(A) मेलों हेतु लाइसेंस फीस
(B) जल कर
(C) कृषि उपज की मार्केट फीस पर 1/2 प्रतिशत सरचार्ज
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान में ऐसा कौन सा पक्षी अभ्यारण्य है जिसे विश्व धरोहर घोषित किया गया है
(A) सरिस्का अभयारण्य
(B) रणथम्भौर अभयारण्य
(C) मरु राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव अभयारण्य
Ans. (D) 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*