Rajasthan GK 3000+ प्रश्नuestion Answer Part 19 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ प्रश्नuestion Answer Part 19 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. ईस्ट इंडिया कम्पनी अफीम का निर्यात करती थी
(A) श्रीलंका को
(B) जापान को
(C) जर्मनी को
(D) चीन को
Ans. (D)
प्रश्न. लोक तांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया है
(A) राजमन्नार समिति ने
(B) बलवन्तराय मेहता समिति ने
(C) अशोक मेहता समिति ने
(D) चन्दा समिति ने
Ans. (B)
प्रश्न. बलवन्तराय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया
(A) ग्राम सभा
(B) पंचायत समिति
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद
Ans. (B)
प्रश्न. शहीद अमृता -देवी के नाम पर वन अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है
(A) जोधपुर.
(B) पाली
(C) उदयपुर
(D) कोटा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले में वन सम्पदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है.
(A) बांसवाड़ा
(B) पाली
(C) उदयपुर
(D) कोटा
Ans. (C)
प्रश्न. जन गणना 2001 में मुख्य श्रमिकों में कृषकों का अनुपात कितना रहा
(A) 38.9%
(B) 48.9%
(C) 58.9%
(D) 68.9%
Ans. (C)
प्रश्न. भारत में जन्में एक अर बवें बच्चे का क्या नाम रखा गया.
(A) आस्था
(B) आशा
(C) अन्जना
(D) अपूर्वा
Ans. (A)
प्रश्न. सामन्तों से ली जाने वाली सैनिक सेवा कही जाती थी
(A) चाकरी
(B) तलवार बन्धाई
(C) जबती
(D) सैनिक सेवा
Ans. (A)
प्रश्न. हुरड़ा सम्मेलन का अध्यक्ष था
(A) सवाई जयसिंह
(B) अभयसिंह
(C) जगतसिंह
(D) दलेलसिंह
Ans. (B)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा मुख्यमंत्री अशोक मेहता समिति का सदस्य नहीं था
(A) एम. जी. रामचन्द्रन
(B) प्रकाश सिंह बादल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) चन्द्र भानु गुप्ता
Ans. (D)
प्रश्न. पंचायती राज की आधारशिला है
(A) ग्राम सभा
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला परिषद
Ans. (A)
प्रश्न. वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन कार्यक्रम बनाने के लिए राजस्थान में कौन सी योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने डूंगरपुर जिले के वागदरी गाँव किया गया था
(D) एकलव्य योजना
(B) द्वाकरा परियोजना
(C) रुख भायला कार्यक्रम
(D) अन्त्योदय कार्यक्रम
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय उद्यान घोषित होने वाला प्रथम क्षेत्र कौन सा है
(A) सरिस्का अभयारण्य
(B) राष्ट्रीय मरु उद्यान जैसलमेर
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) राष्ट्रीय उद्यान रणथम्भौर
Ans. (D)
प्रश्न. जन संख्या वृद्धि अनुमानों के आधार पर सन् 2011 की जन गणना में राज्य की जन संख्या कितनी हो जाने का अनुमान है
(A) 6 करोड़ से अधिक
(B) 7 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के शहरों में कितने प्रतिशत आबादी निवास करती है-,
(A) 24.89%
(B) 76.62%
(C) 47.54%
(D) 19.38%
Ans. (A)
प्रश्न. हम्मीर महाकाव्य’ के अनुसार युद्ध में सफलता की आशा न रहने पर हम्मीर ने अपना शीश काटकर अर्पित किया
(A) भगवान विष्णु को
‘(B) गणेश को
(C) भगवान राम को
(D) भगवान शंकर
Ans. (D)
प्रश्न. कुम्भा के काल में स्वतंत्रता का प्रयास करने वाली मेव जाति का नेता था
(A) मुनीर
(B) राव सुरताज
(C) सांडा
(D) रावत गोपीनाथ
Ans. (A)
प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनु सूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य सौंपे गये हैं
(A) 29
(B) 47
(C) 66
(D) 197
Ans. (A)
प्रश्न. वार्ड पंच राजस्थान राज्य में निम्नांकित चुनाव करते हैं
(A) सरपंच
(B) पंचायत समिति
(C) उपरसरपंच
(D) पटवारी
Ans. (C)
प्रश्न. बाघ परियोजना रणथम्भौर का कुल क्षेत्र फल कितना है
(A) 392 वर्ग किमी.
(B) 300 वर्ग किमी.
(C) 77.93 वर्ग किमी
(D) 89.93 वर्ग किमी.
Ans. (A)
Leave a Reply