Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 18 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 18 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. केवला-देव घना पक्षी- विहार को राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया गया
(A) 10 मार्च, 1201
(B) 7 अप्रैल, 1980
(C) 8 मई, 1981
(D) 26 अगस्त, 1980
Ans. (D)
प्रश्न. जन गणना 2011 में किस जिले में न्यूनतम लिंगानुपात है
(A) धौलपुर
(B) भरतपुर
(C) बीकानेर
(D) पाली
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान में जैसलमेर जिले में यह लिंगानुपात कितना है
(A) 811
(B) 849
(C) 825
(D) 831
Ans. (B)
प्रश्न. राजपूत रायों पर ब्रिटिश अधिपत्य का परिणाम हुआ
(A)-दोनों में मैत्री सम्बन्ध स्थापित हो गए
(B) राजपूतों का आर्थिक विकास हुआ
(C) राजपूत शासकों की विलासिता में वृद्धि हुई
(D) राजपूतों को आन्तरिक स्वायत्तता मिल गयी
Ans. (C)
प्रश्न. मालवा अफीम कहते थे.
(A) मध्य भारत की अफीम
(B) पूर्वी राजस्थान की अफीम
(C) दक्षिण-पूर्वी राजस्थान की अफीम
(D) मध्य भारत तथा पूर्वी राजस्थान में पैदा की गयी अफीम
Ans. (D)
प्रश्न. भारत की पंचायती राज व्यवस्था राज्य में लागू हुई वर्ष व स्थान था
(A) 1959-जोधपुर
(B) 1959-नागौर
(C) 1965-सीकर
(D) 1952-जयपुर
Ans. (B)
प्रश्न. सर्वप्रथम सन् 1959 में भारत में पंचायती राज व्यवस्था राजस्थान राज्य के किस जिले में लागू हुई थी
(A) जोधपुर .
(B) जयपुर .
(C) नागौर
(D) कोटा
Ans. (C)
प्रश्न. वन नियमों के पशुओं को चराने तथा लकड़ी काटने की मुखिया कम के वनों में दी जानी
(A) रक्षित वन
(B) सुरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) राजकीय वन
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान में रेगिस्तान वनरोपण एवं भू-संरक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
Ans. (B)
प्रश्न. जन गणना 2011 में राज्य में धौलपुर जिले में रिकॉर्ड किया गया न्यूनतम लिंगानुपात कितना
(A) 776
(B) 786
(C) 845
(D) 806
Ans. (C)
प्रश्न. राज्य जन संख्या नीति किस वर्ष घोषित की गई
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
Ans. (B)
प्रश्न. खानवा के युद्ध में सांगा की पराजय का मुख्य कारण था
(A) बाबर की तुलुगमा पद्धति
(B) सांगा की सैनिक कमजोरी
(C) सलहदी तंवर का विश्वासघात
(D) सांगा में रणकौशल का अभाव
Ans. (A)
प्रश्न. बद सिंह की कछवाहा रानी अपने सौतेले भाई जय सिंह से नाराज़ हो गयी थी। क्योंकि
(A) जयसिंह मराठों से हार गया था
(B) जयसिंह ने बूंदी के जागीरदार को बूंदी का नरेश बना दिया था
(C) जयसिंह ने अपनी पुत्री का विवाह बँदी के जागीरदार के पत्र से कर दिया था
(D) जयसिंह ने कछवाहा रानी के पुत्र भवानी सिंह को मरवा दिया था।
Ans. (B)
प्रश्न. 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल कितने वर्ष रखा गया है
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Ans. (D)
प्रश्न. पंचायती राज की प्रमुख उपलब्धि है
(A) राजनीतिक चेतना का विकास
(B) ग्रामीण विकास
(C) ग्रामीण समृद्धि
(D) ग्रामीण एकता का निर्माण
Ans. (A)
प्रश्न. सेवण क्या है
(A) मरुस्थलीय वनस्पति
(B) बालू के टीले
(C) पश्चिमी राजस्थान की घास
(D) प्रमुख खाद्यान्न फसल
Ans. (C)
प्रश्न. ऑपरेशन खेजड़ी कार्यक्रम की शुरुआत किस सन् से की गई थी
(A) 1989
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1991
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले में पुरुष शिशुओं की संख्या न्यूनतम रही
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) धौलपुर
(D) भरतपुर
Ans. (C)
प्रश्न. जन गणना 2011 में कुल जन संख्या का कितने प्रतिशत भाग श्रम शक्ति के रूप में था
(A) 36.6%
(B) 42.11%
(C) 42.23%
(D) 43%
Ans. (B)
प्रश्न. मुगल और मेवाड़ सन्धि कब हुई थी
(A) 1620
(B) 1617
(C)1628
(D)1615
Ans. (D)
Leave a Reply