Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 16 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 16 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 16 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

प्रश्न. राजस्थान में वस्त्र उद्योग के लिए मशहूर नगर है
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में डामोर जनजाति की कितने प्रतिशत जनसंख्या डूंगरपुर जिले में है
(A) 96.82%
(B) 56.63%
(C) 19.74%
(D) 20.11%
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है
(A) सहरिया जनजाति
(B) डामोर जनजाति
(C) भील जनजाति
(D) गरासिया जनजाति
Ans. (B)

प्रश्न. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) माउंट आबू
Ans. (D)

प्रश्न. पश्चिमी राजस्थान में वर्षा किन मानसूनों से होती है
(A) हिन्द महासागर की ओर से आने वाले मानसूनों से ।
(B) अरब सागर की ओर से आने वाले मानसूनों से
(C) बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसूनों से
(D) भूमध्य सागर से उठने वाले चक्रवातों से
Ans. (A)

प्रश्न. राजस्थान राज्य की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सबसे अधिक सहायक संगठन है
(A) राजस्थान औद्योगिक एवं विनियोजन निगम
(B) राजस्थान लघु उद्योग निगम
(C) राजस्थान हाथकर्षा विकास निगम
(D) राजस्थान वित्त निगम
Ans. (D)

प्रश्न. राज्य में वस्त्र नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है
(A) पाली
(B) उदयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) बांसवाड़ा
Ans. (C)

प्रश्न. बारां जिले की शाह बाद पंचायत समिति में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है
(A) गरासिया
(B) डामोर
(C) सहरिया
(D) भील
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति की बस्ती कहलाती है
(A) कू
(B) पाल
(C) ग्राम
(D) सहराना
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जलवायु प्रदेशों को किस आधार पर विभाजित किया गया है
(A) आर्द्रता व वनस्पति के आधार पर
(B) तापमान व वर्षा की मात्रा के आधार पर
(C) तापमान व आर्द्रता की मात्रा के आधार पर
(D) वर्षा व वनस्पति के आधार पर
Ans. (B)

प्रश्न. पूर्वी राजस्थान राज्य की जलवायु है
(A) शुष्क
(B) ऊष्ण
(C) आई
(D) उप-आई
Ans. (C)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कौन सा एकमात्र अभ्यारण्य है जहाँ सागवान के वन पाये जाते हैं
(A) सीतामाता अभयारण्य.
(B) ताल छापर अभयारण्य
(C) चम्बल अभयारण्य
(D) बस्सी अभयारण्य
Ans. (A)

प्रश्न. राज्य में सीता माता अभ्यारण्य, चित्तौड़गढ़ का कुल क्षेत्र फल है
(A) 492 वर्ग किमी.
(B) 422.94 वर्ग किमी.
(C) 392 वर्ग किमी.
(D) 265.85 वर्ग किमी.
Ans. (B)

प्रश्न. राज्य के सर्वाधिक जन संख्या वृद्धि दर वाले जिले बाड़मेर में वृद्धि दर कितनी थी
(A) 25.24%
(B) 32.31%
(C) 32.55%
(D) 51.50%
Ans. (C)

प्रश्न. राज्य के न्यूनतम जन संख्या वृद्धि दर वाले जिले गंगा नगर में वृद्धि दर कितनी थी
(A) 7.88%
(B) 9.88%
(C) 12.88%
(D) 10.06%
Ans. (D)

प्रश्न. राजपूत राज्यों के प्रशासनिक परिवर्तन में ब्रिटिश सरकार का मुख्य उद्देश्य था
(A) ब्रिटिश हितों की रक्षा करना
(B) राज्यों को सम्पन्न बनाना
(C) राज्यों के राजस्व पर अधिकार करना
(D) राज्यों को शक्तिशाली बनाना
Ans. (A)

प्रश्न. सांगा ने इंडर उत्तराधिकारी संघर्ष में हस्तक्षेप किया क्योंकि
(A) सांगा इंडर राज्य पर अधिकार करना चाहता था
(B) मेवाड़ की सीमा पर शक्तिशाली राज्य की स्थापना करना
(C) इंडर को मुस्लिम अधिपत्य से बचाना
(D) अपना समर्थक शासक नियुक्त करना
Ans. (B)

प्रश्न. प्रदेश में कृषकों को कृषि सामग्री तथा उपभोक्ता सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा कृषि उपज के उचित मूल्य दिलवाने जैसे दोहरे कार्य सम्पन्न करने वाली संस्थान कौन सी है
(A) प्राशामिक सहकारी बैंक
(B) क्रय-विक्रय सहकारी समितियां
(C) उपभोक्ता संघ
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
Ans. (D)

प्रश्न. राजस्थान राज्य में नये पंचायती एक्ट के अस्तित्व में आने का वर्ष है
(A) 23.4.1994
(B) 23.4.1991
(C) 23.4.1954
(D) 23.4.1995
Ans. (A)

प्रश्न. सीता माता अभ्यारण्य, चित्तौड़गढ़ की स्थापना कब की गई थी
(A) 1 नवम्बर, 1980
(B) 10 मार्च, 1981
(C) 21 जनवरी, 1979
(D) 2 मई, 1983 3
Ans. (C)

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*