Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 13 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 13 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. गन्ने व चुकन्दर दोनों से चीनी बनाने वाली मिल स्थित है
(A) उदयपुर में
(B) गंगानगर में
(C) भोपाल सागर में
(D) केशोरायपाटन में
Ans. (B)
प्रश्न. किस नदी का उद्गम दक्षिणी राजस्थान राज्य में उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गोगुन्दा से होता है
(A) चम्बल नदी
(B) लूनी नदी
(C) माही नदी
(D) बनास नदी
Ans. (D)
प्रश्न. यदि अरावली पर्वत श्रृंखला की स्थिति दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व न होकर दक्षिण-पूर्व में उत्तर-पूर्व होती तो राजस्थान पर इसका क्या प्रभाव पड़ता
(A) राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी वर्षा होती
(B) राजस्थान की मिट्टी अम्लीय हो जाती
(C) राजस्थान में कहीं भी वर्षा नहीं होती
(D) वनों का हास हो जाता
Ans. (A)
प्रश्न. मीणा का अर्थ है
(A) मछली
(B) मछुआरे
(C) वनवासी
(D) वनरक्षक
Ans. (A)
प्रश्न. सागड़ी प्रथा का अर्थ है
(A) कृषक
(B) बन्धुआ मजदूर
(C) घुड़सवार
(D) पटवारी
Ans. (B)
प्रश्न. यदि आपको राजस्थान राज्य में में सीमेन्ट उद्योग प्रारम्भ करना हो तो भौगोलिक अनुकूलता को ध्यान में रखकर आप निम्नांकित में से किस जिले को प्राथमिकता के आधार पर चुनेंगे
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) चूरू
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में मशीनों द्वारा दालों का मोगर बनाने का कारखाना है
(A) बीकानेर जिले में
(B) टोंक जिले में
(C) जोधपुर जिले में
(D) उदयपुर जिले में
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य की जलवायु है
(A) मरुस्थलीय
(B) शुष्क मरुस्थलीय
(C) अर्द्ध मरुस्थलीय
(D) आई मरुस्थलीय
Ans. (B)
प्रश्न. महानदी पर निर्मित बाँध का नाम है .
(A) भाखड़ा नांगल
(B) गाँधी सागर
(C) तुंगभद्रा
(D) हीराकुण्ड
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में रेलवे वैगन बनाने का कारखाना है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(A) जोधपुर
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है-
(A) चीनी उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) सीमेन्ट उद्योग
(D) वनस्पति घी उद्योग
Ans. (B)
प्रश्न. बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है
(A) मृत्यु
(B) जन्म .
(C) विवाह
(D) तीर्थ-यात्रा
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में शरीर पर चित्र गुदवाने की प्रथा प्रचलित है। यह प्रथा किस जाति में सर्वाधिक लोकप्रिय है
(A) गरासिया
(B) कालबेलिया
(C) सहरिया
(D) भील
Ans. (D)
प्रश्न. अरावली पर्वत का सर्वाधिक महत्व है
(A) यह उत्तर-पश्चिम में फैले थार के मरुस्थल को दक्षिण-पूर्व की ओर आगे बढ़ने से रोकता है।
(B) पर्वतीय दालों पर वन तथा चारागाह क्षेत्र हैं। इन वनों के कारण इन क्षेत्रों में वर्षा अधिक होती है। . .
(C) अरावली पर्वत श्रृंखलाओ में अनेक असाधारण एवं महत्वपूर्ण खनिज मिलते हैं।
(D) उपरोक्त सभी तथ्य सही है।
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधार भूत कारण है
(A) अरावली का दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार
(B) अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
(C) मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण
(D) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में काला पत्थर किस स्थान पर निकाला जाता है
(A) किशनगढ़
(B) मकराना
(C) भैंसलाना
(D) कोटा
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित हई
(A) अजमेर
(B) भीलवाड़ा.
(C) ब्यावर
(D) उदयपुर
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य की सबसे प्राचीन जनजाति है
(A) भील
(B) डामोर
(C) सहरिया
(D) मीणा
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सांसी जनजाति का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) दौसा
(D) करौली
Ans. (B)
प्रश्न. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है- ‘
(A) मिट्टी-अवक्रमण को नियंत्रित करना।
(B) पारिस्थितिकी स्थिरता को बनाए रखना।
(C) थार मरुस्थल के प्रसार को रोकना।
(D) वनों को नष्ट होने से बचाना।
Ans. (B)
Leave a Reply