Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 12 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 12 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्नuestions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. आदि वासी संस्कृति में लोकायी क्या है
(A) मृत्यु भोज
(B) नृत्य
(C) जन्मोत्सव
(D) विवाह के समय भोज
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में द्वारकाधीश मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है
(A) रणकपुर
(B) कांकरोली
(C) नाथद्वारा
(D) बाडोली
Ans. (B)
प्रश्न. पलाना की खाने प्रसिद्ध हैं
(A) लिग्नाइट कोयले के लिए
(B) अभ्रक के लिए .
(C) शीशा, जस्ता के लिए.
(D) जिप्सम के लिए
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य के गठन के समय राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता थी
(A) 34.90 मेगावाट
(B) 13.27 मेगावाट
(C) 123.77 मेगावाट
(D) 496.09 मेगावाट
Ans. (B)
प्रश्न. व्यास परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है
(A) पंजाब व राजस्थान पर
(B) पंजाब, राजस्थान व हरियाणा
(C) हरियाणा व राजस्थान
(D) राजस्थान व मध्य प्रदेश
Ans. (B)
प्रश्न. व्यास परियोजना के द्वितीय चरण में किस बाँध का निर्माण किया गया
(A) चम्बल बाँध
(B) नांगल बाँध
(C) पोंग बाँध
(D) इनमें से कोई नहीं,
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कुएँ खोदने से पहले किस देवता की स्थापना की जाती है
(A) हनुमानजी
(B) भैरुजी
(C) जल देवता
(D) पीपल
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लोग देवता मल्लीनाथ जी का मुख्य मन्दिर है
(A) रामदेवरा
(B) गोगामेड़ी
(C) कोलायत
(D) तिलवाड़ा
Ans. (D)
प्रश्न. पावरलूम उद्योग में कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन सेट स्थापित किया गया है
(A) भीलवाड़ा में
(B) पाली में
(C) जोधपुर में
(D) बालोतरा में
Ans. (A)
प्रश्न. सन् 1949 में वृहद राजस्थान के निर्माण के समय राज्य में कितनी सूती कपड़े की मिलें थी
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Ans. (B)
प्रश्न. माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है
(A) राजस्थान व मध्य प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश व गुजरात
(C) पंजाब व हरियाणा
(D) गुजात व राजस्थान
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा बाँध है
(A) मेजा बाँध
(B) कोटा बैराज बाँध
(C) पोंग बाँध
(D) रणा प्रताप सागर बाँध
Ans. (A)
प्रश्न. वह कौन सा मेला है जिस पर भारत सरकार ने मार्च, 1988 में रोक लगा दी थी
(A) वेणेश्वर मेला
(B) मातृकुण्डिया मेला
(C) राणी सती का मेला
(D) उर्स
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे बड़ा पशु मेला है
(A) वीर तेजाजी मेला
(B) कपिल मुनि का मेला
(C) वेणेश्वर मेला
(D) गोगाजी का मेला
Ans. (A)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पहली सूती वस्त्र मिल दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड की स्थापना निजी क्षेत्र में कब हुई थी
(A) 1867
(B) 1901
(C) 1889
(D) 1908
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में हथकरघा उद्योग की मसूरियाँ साड़ियाँ अत्यंत प्रसिद्ध हैं इन साड़ियों का निर्माण किस जिले में होता है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) सांगानेर
(D) कोटा
Ans. (D)
प्रश्न. राजस्थान में सबसे कम दूरी तक बहने वाली वह कौन सी नदी है जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उँडेलती है
(A) पश्चिमी बनास
(B) साबरमती
(C) माही
(D) लूणी
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कितने प्रतिशत भूमि पर सिंचाई के अभाव में खेती नहीं हो पाती है
(A) 40.5
(B) 42.8%
(C) 43.5%
(D) 6.8%
Ans. (C)
प्रश्न. राजस्थान राज्य में ज्योतिलिंग घुस्मेश्वर का मेला लगता है
(A) रैवासा
(B) शिवाड़
(C) डिग्गी
(D) धुलेव
Ans. (B)
प्रश्न. राजस्थान राज्य का औद्योगिक विकास अत्यन्त धीमी गति से होने का प्रमुख कारण है
(A) यातायात साधनों का अभाव
(B) साक्षरता प्रतिशत का कम होना
(C) सस्ते शक्ति साधनों का अभाव
(D) खनिज उत्खनन की वैज्ञानिक तकनीक का अभाव
Ans. (A)
Leave a Reply