Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 1 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 1 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Question Answer Part 1 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Question Answer

 

Q. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(A) ग्रीष्म महोत्सव-माउण्ट आबू
(B) चन्द्रभागा मेला-झालावाड़
(C) ऊँट महोत्सव-जैसलमेर
(D) मरु महोत्सव-जैसलमेर
Ans. (C)

Q. राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र था
(A) अजमेर
(B) भरतपुर.
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
Ans. (A)

Q. 1920 ई. में. मारवाड़ सेवा संघ का गठन किया गया जिसके नेता थे
(A) महात्मा गाँधी
(B) जयनारायण व्यास
(C) रामनारायण चौधरी
(D) हरिभाई किंकर
Ans. (B)

Q. राजस्थान राज्य में पेइंग गेस्ट योजना कव शुरु की गई
(A) 27 सितम्बर, 1991
(B) 27 सितम्बर, 1994
(C) 27 सितम्बर, 1997
(D) 27 दिसम्बर, 1997
Ans. (A)

Q. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों को देखने आते हैं
(A) ऐतिहासिक स्थल
(B) सांस्कृतिक स्थल
(C) प्राकृतिक स्थल
(D) वन्य-जीव संरक्षण स्थल
Ans. (A)

Q. राज्य स्तरीय भैंस प्रजनन केन्द्र कहां पर स्थित है
(A) बाकलियां में
(B) रामसर में
(C) वल्लभनगर में
(D) मोहनगढ़ में
Ans. C

Q. राजस्थान में भेड़ रोग अनुसंधान प्रयोगशाला कहाँ पर खोली गई है
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Ans. D

Q. वर्ष 2011 में राजस्थान की जनसंख्या कितनी है
(A) 6.85 करोड़
(B) 5.66 करोड़
(C) 5.64 लाख
(D) 5.66 लाख
Ans. (A)

Q. भारत की कुल जन संख्या का राजस्थान में निवास करती है
(A) 7.5%
(B) 8.5%
(C) 6.5%
(D) 5.67%
Ans. (D)

Q. महाइन्द्राज सभा का गठन किया गया था
(A) जयपुर में
(B) मारवाड़ में
(C) मेवाड़ में
(D) अलवर में
Ans. (C)

Q. स्थतंत्रता आन्दोलन और राजस्थान के एकीकरण का प्रमुख कार्य किया
(A) कृषक आन्दोलन में
(B) जन आन्दोलन में
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन में
(D) प्रजामण्डल आन्दोलन में
Ans. (D)

Q. राजस्थान राज्य का पहला हेरिटेज होटल है
(A) सामोद हवेली, जयपुर
(B) अजीत भवन, जोधपुर
(C) सरिस्का, पैलेस, सरिस्का,
(D) खींवसर पैलेस होटल, खींवसर
Ans. (B)

Q. पुरातात्विक महत्व के स्थल और उनसे सम्बन्धित जिलों के युग्म में से कौन सा सही नहीं है
(A) कालीवंगा-गंगानगर
(B) आहड़-उदयपुर
(C) सुनारी-झंझुनूं
(D) गणेश्वर-सीकर
Ans. (A)

Q. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में पश्चिमी क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र राज्य में कौन से स्थान पर है
(A) अविकानगर
(B) रामसर
(C) चोहटन
(D) नोहर
Ans. A

Q. राजस्थान में बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना किस देश के सहयोग से शुरुआत की गई थी
(A) कनाडा
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) रूस
(D) इजराइल
Ans. B

Q. जनसंख्या की दृष्टि से देश में राजस्थान राज्य का कौन-सा स्थान है
(A) पाँचवाँ .
(B) सातवाँ
(C) आठवाँ
(D) चौथा .
Ans. (C)

Q. राज्य के किस जिले में अनुसूचित जाति की जन संख्या का अनुपात- न्यूनतम दर्ज किया गया है
(A) श्रीगंगानगर
(B) दूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) बाँसवाड़ा
Ans. (B)

Q. दयानन्द सरस्वती ने उदयपुर में एक सामाजिक संस्था की स्थापना की, उसका था
(A) परोपकारिणी सभा
(B) आर्य समाज
(C) इजलास सभा
(D) महाइन्द्राज सभा
Ans. (A)

Q.जयसिंह पथिक ने 1919 में किस समाचार-पत्र का प्रकाशन आरम्भ किया
(A)) नर्वान राजस्थान
(B) राजस्थान केसरी
(C) तरुण राजस्थान
(D) लोकवाणी
Ans. (B)

Q. राजस्थान राज्य में मरु त्रिकोण सम्बन्धित है
(A) राज्य के मरु क्षेत्र से
(B) जल की कमी वाले क्षेत्र से
(C) पर्यटन विकास से
(D) ऊर्जा के उत्पादन से
Ans. (C)

 

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*