राजस्थान त्योहार और मेले संबंधित से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

जो उम्मीदवार राजस्थान GK की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान GK जानकारी होना बहुत जरूरी है. राजस्थान त्योहार और मेले संबंधित से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ पूछे जाते हैं, इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. MCQ Answers related to Rajasthan festival and fair Rajasthan fairs and festivals Questions Rajasthan Art and culture Questions with answers Important Questions Related Festivals in Rajasthan Multiple Choice Questions GK Festivals GK Questions Answers Festivals Multiple Choice Questions and Answers objective type questions with answers are very important Fairs and Festivals of Rajasthan question and answer about the festival. questions on festivals for class 2 questions on festivals for class 1 important festivals of India gk

राजस्थान त्योहार और मेले संबंधित से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

1. आदि वासी संस्कृति में लोकायी क्या है
(A) मृत्यु भोज
(B) नृत्य
(C) जन्मोत्सव
(D) विवाह के समय भोज
उत्तर. A

2. राजस्थान राज्य में कला साहित्य एवं संस्कृति में सर्वाधिक योगदान किस जाति का कहलाती है
(A) भील जाति का
(B) राजपूतों का
(C) ब्राह्मणों का
(D) जैनियों का
उत्तर. B

3. पोकरण के पास रामदेवरा में कौन सा मेला भरता है
(A) चारभुजा का मेला
(B) कपिल मुनि का मेला
(C) रामदेवजी का मेला
(D) गोगाजी का मेला
उत्तर. C

4. राजस्थान राज्य में लठमार होली मनायी जाती है
(A) जयपुर
(B) बाड़मेर
(C) कोटा
(D) महावीर जी
उत्तर. D

5. केशरियानाथ जी का मेला चैत्र बदी अष्टमी को कहाँ पर लगता है
(A) मेवाड़ में धुलेव गाँव
(B) मेवाड़
(C) कोलायत गाँव
(D) राश्मी गाँव
उत्तर. A

6. प्रसिद्ध आदि वासी मेला वणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) बारां
उत्तर. B

7. राजस्थान राज्य में बाण माता कुल देवी की आराधना होती है
(A) मेवाड़ में
(B) जोधपुर में
(C) बीकानेर में
(D) जयपुर में
उत्तर. A

8. उस लोक नृत्य का नाम बताइए जिसमें नर्तक अपने सिर पर दो मटके रखकर शीशे के ऊपर नंगी तलवार पर नृत्य करता है
(A) भवई नृत्य
(B) चकरी नृत्य
(C) तेरहताली नृत्य
(D) डांडिया नृत्य
उत्तर. A

9. कपिल मुनि का मेला कहाँ लगता है
(A) करौली
(B) नसीराबाद
(C) कोलायत
(D) चाकसू
उत्तर. C

10. चरी नृत्य है
(A) मीणों का
(B) भीलों का
(C) आदिवासियों का
(D) गूजरों का
उत्तर. D

11. राजस्थान राज्य में यम नृत्य कहाँ से जुड़ा है
(A) भरतपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
उत्तर. A

12. पणिहारी नृत्य किस प्रदेश का आकर्षण है
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. B

13. राजस्थान राज्य में तेरह ताली नृत्य किया जाता है
(A) शिवरात्रि पर
(B) तेजाजी के मेले पर
(C) रामदेवजी के मेले पर
(D) भैरुजी के मेले पर
उत्तर. C

14. अग्नि नृत्य का सम्बन्ध किस संप्रदाय से है
(A) दादू पंथी
(B) निम्बार्क
(C) रामानुज
(D) जसनाथी
उत्तर. D

15. छिद्र युक्त मटके जिनमें दीपक जलते हैं किस नृत्य की विशेषता है
(A) घुड़ला
(B) गर्वा
(C) वालर
(D) अग्नि नृत्य
उत्तर. A

16. यदि मारवाड़ी का नृत्य डांडिया है तो जालौर का नृत्य है
(A) अग्नि नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) गींदड़ नृत्य
(D) गैर नृत्य
उत्तर. B

17. नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घराना कौन सा है
(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) जयपुर
(D) गुजरात
उत्तर. C

18. अलाउद्दीन की मस्जिद किस स्थान पर है.
(A) अजमेर
(B) पाली
(C) सांचौर
(D) जालौर
उत्तर. D

19. राजस्थान राज्य में तिमणिया नामक आ भूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है
(A) गले में
(B) हाथों में
(C) कमर में
(D) सिर पर
उत्तर. A

20. शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है
(A) गैर
(B) गींदड़
(C) गरबा
(D) डांडिया
उत्तर. B

21. निम्न में से ऐसा कौन सा नृत्य है, जिसमें केवल पुरुष ही भाग लेते है
(A) घूमर
(B) वालर
(C) गैर
(D) नेजा
उत्तर. C

22. घूघरे मेले का आयोजन आदिवासी किस माह में करते थे
(A) चैत्र
(B) कार्तिक
(C) फाल्गुन
(D) पौष
उत्तर. D

23. राज्य में विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करने वाला मेला कहाँ लगता है
(A) पुष्कर
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर. A

24. सास बहु का मन्दिर स्थित है
(A) अरथूना में
(B) नागदा में
(C) सोमनाथ में
(D) आहड़ में
उत्तर. B

25. राजस्थान में भीलों का कुम्भ मेला कहलाता है
(A) आयड-माता का मेला
(B) आसपुर का शिव मेला
(C) वेणेश्वर शिव मेला
(D) बांसवाड़ा बसंत पंचमी मेला
उत्तर. C

26. हाडौती क्षेत्र में अत्यंत उमंग व उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार है
(A) दशहरा
(B) भैयादूज
(C) राखी  
(D) गणगौर
उत्तर. A

27. राजस्थान राज्य में ज्योतिलिंग घुस्मेश्वर का मेला लगता है
(A) रैवासा
(B) शिवाड़
(C) डिग्गी
(D) धुलेव
उत्तर. B

28. राजस्थान राज्य में लोग देवता मल्लीनाथ जी का मुख्य मन्दिर है
(A) रामदेवरा
(B) गोगामेड़ी
(C) कोलायत
(D) तिलवाड़ा
उत्तर. D

29. भीलों में विवाह के समय लड़के के पक्ष की ओर से लड़की को दी जाने वाली रकम
(A) जापे
(B) नतारा
(C) दहेज
(D) दापा
उत्तर. D

30. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहाँ आयोजित होता है
(A) सवाई माधोपुर
(B) धौलपुर
(C) करौली
(D) हिण्डौन
उत्तर. C

31. राजस्थान राज्य में मारवाड़ी क्षेत्र में शीतलाष्टमी के दिन मनाये जाने वाले त्यौहार का नाम है
(A) घुड़ला .
(B) बसन्त महोत्सव
(C) गोगानवमी
(D) अनन्त चतुर्दशी
उत्तर. A

32. राजस्थान राज्य में गोगाजी का मेला कहां लगता है
(A) ओसियाँ में
(B) गोगामेडी में
(C) वेणेश्वर में
(D) रामदेवरा में
उत्तर. B

33. नोहर तह सील में कौन सा प्रसिद्ध मेला लगता है
(A) बाणगंगा मेला
(B) चारभुजा मेला
(C) गोगाजी का मेला
(D) शीतलामाता का मेला
उत्तर. C

34. राजस्थान राज्य में ओसियां में अवशेष पाये गये हैं
(A) बौद्ध बिहारों के
(B) 100 के ऊपर जैन व ब्राह्मण मन्दिरों के
(C) विष्णु मन्दिरों के
(D) शाही महलों के
उत्तर. B

35. राजस्थान राज्य में दिलवाड़ा मन्दिर किस जिले में है
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) बूंदी
उत्तर. C

36. राजस्थान राज्य में राणी सती का मेला कहाँ लगता है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) झुंझुनूंक
उत्तर. D

37. राजस्थान राज्य में गणगौर पर स्त्रियाँ कौन सा नृत्य करती हैं
(A) घूमर
(B) वालर
(C) पणिहारी
(D) नेजा
उत्तर. A

38. दौसा-सवाई माधोपुर क्षेत्र में कौन सा ख्याल प्रसिद्ध है
(A) अमरसिंह रो
(B) हेला
(C) रुटी राणी रो
(D) पद्मनी रो
उत्तर. B

39. राजस्थान राज्य में मांगलिक अवसरों पर किया जाने वाला नृत्य है
(A) भवई
(B) तेरहताली
(C) घूमर
(D) गैर
उत्तर. C

40. अग्नि नृत्य का सम्बन्ध है
(A) दादू पंथियों का
(B) विश्नोई समाज का
(C) जसनाथ सम्प्रदाय का
(D) नाथ सम्प्रदाय का
उत्तर. C

41. लोकनृत्य में किस जनजाति का सर्वाधिक योगदान है
(A) मीणा .
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया
उत्तर. A

42. किस नृत्य में स्त्रियाँ पुरुषों को कोड़ों से पीटती हैं
(A) गवरी नृत्य में
(B) नेजा नृत्य में
(C) चंग नृत्य में
(D) गर्वा नृत्य में
उत्तर. B

43. निम्न में से कौन सा भीलों का नृत्य नहीं है
(A) गवरी
(B) घूमर
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गैर
उत्तर. C

44. जयपुर घराने के प्रथम प्रवर्तक थे।
(A) गानू जी
(B) गौधा जी
(C) शंकरलाल
(D) भानू जी
उत्तर. D

45. बमरसिया नृत्य का प्रमुख वाद्य होता है
(A) चंग
(B) बम (नगाड़ा)
(C) ढोलक
(D) बांसुरी
उत्तर. B

46. नीलकण्ठ महादेव का मन्दिर किस स्थान पर है
(A) आमेर
(B) अलवर
(C) धुलेव
(D) भैंसरोड़गढ़
उत्तर. B

46. मीरा बाई का मन्दिर किस स्थान पर है
(A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) मेड़ता सिटी
(D) उदयपुर
उत्तर. C

47. राजस्थान राज्य में दिलवाड़ा में आदि नाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था
(A) तेजपाल
(B) वस्तुपाल
(C) अलाउद्दीन
(D) विमलशाह
उत्तर. D

48. बार बीज मेले का आयोजन आदिवासी कब करते थे
(A) दीवाली के 1 माह बाद
(B) दीवाली के 1 माह पूर्व
(C) दीवाली के 2 माह पूर्व
(D) दीवाली के 2 माह बाद
उत्तर. A

49. सुचित्रा माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित है
(A) मण्डोर
(B) ओसियां
(C) चित्तौड़
(D) पोकरण
उत्तर. B

50. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं
(A) पातर
(B) नट
(C) भवाई
(D) मांड
उत्तर. C

51. परबतसर नागौर का पशु मेला कहलाता है
(A) बलदेवराम पशु मेला
(B) जसवंत पशु मेला
(C) कर्ण सिंह पशु मेला
(D) तेजाजी पशु मेला
उत्तर. D

52. गैर नृत्य का सम्बन्ध जिस जाति से है
(A) कालबेलिया
(B) भील
(C) गरासिया
(D) बन्जारा
उत्तर. B

53. राजस्थान राज्य में सबसे बड़ा पशु मेला है
(A) वीर तेजाजी मेला
(B) कपिल मुनि का मेला
(C) वेणेश्वर मेला
(D) गोगाजी का मेला
उत्तर. A

54. राजस्थान राज्य में माता कुंडालिनी का मेला बैसाख सुदी पूर्णिमा को लगता है
(A) रामदेवरा
(B) राश्मी (चित्तौड़गढ़)
(C) चारभुजा
(D) धुलेव
उत्तर. B

55. ब्यावर बादशाह मेले के लिए प्रसिद्ध है तो बूँदी
(A) चारभुजा के मेले के लिए
(B) तेजाजी के मेले हेतु
(C) गोगाजी के मेले हेतु
(D) कजली तीज के मेले हेतु
उत्तर. D

56. नृत्य कला के विकास में किस जनजाति का विशेष योगदान रहा है
(A) गिरासिया का
(B) डामोर का
(C) भीलों का
(D) कालबेलियों का
उत्तर. C

57. राजस्थान राज्य में द्वारकाधीश मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है
(A) रणकपुर
(B) कांकरोली
(C) नाथद्वारा
(D) बाडोली
उत्तर. B

58. राजस्थान राज्य में कुएँ खोदने से पहले किस देवता की स्थापना की जाती है
(A) हनुमानजी
(B) भैरुजी
(C) जल देवता
(D) पीपल
उत्तर. C

59. वह कौन सा मेला है जिस पर भारत सरकार ने मार्च, 1988 में रोक लगा दी थी
(A) वेणेश्वर मेला
(B) मातृकुण्डिया मेला
(C) राणी सती का मेला
(D) उर्स
उत्तर. C

60. पातर का कार्य था
(A) भोजन बनाना
(B) सफाई रखना
(C) गीत एवं नृत्य द्वारा रिझाना
(D) मकान बनाना
उत्तर. C

61. किस आदि वासी जाति के लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते हैं
(A) गरासिया
(B) सहरिया
(C) भील
(D) डामोर
उत्तर. B

62. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्यौहार मित्र के किस त्यौहार से बहुत समान है
(A) गणगौर
(B) होली
(C) शीतलामाता पूजा
(D) बसन्त पंचमी
उत्तर. A

63. राजस्थान राज्य में दिल वाडा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल है
(A) बौद्ध धर्म का
(B) हिन्दुओं का
(C) पारसियों का
(D) जैनियों का
उत्तर. D

64. एक लिंग मन्दिर, कैलाश पुरी में है यह किस जिले में स्थित है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर. C

65. प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नर्तकी गुलाबो का सम्बन्ध है
(A) घुरला नृत्य
(B) बागडिया नृत्य
(C) पनिहारी नृत्य
(D) कालबेलिया नृत्य
उत्तर. A

66. राजस्थान राज्य में पत्थर मार होली के लिए प्रसिद्ध है
(A) सवाई माधोपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) अलवर
उत्तर. C

67. निम्न में से कौन सा कालबेलियों का नृत्य है
(A) शंकरिया
(B) पणिहारी
(C) बागड़िया
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

68. मुसलमानों का भारत में सबसे बड़ा मेला है
(A) मातृकुण्डिया मेला
(B) वेणेश्वर मेला
(C) गलियाकोट में उर्स
(D) उर्स
उत्तर. D

69. गरबा नृत्य कहाँ किया जाता है
(A) हाडौती क्षेत्र में
(B) सिरोही क्षेत्र में
(C) मेवाड़ क्षेत्र में
(D) ढूंढ़ार क्षेत्र में
उत्तर. B

70. फड नृत्य में कितने व्यक्ति होते हैं
(A)42
(B) 22
(C) 32
(D) 52
उत्तर. A

71. राजस्थान राज्य में प्रख्यात लच्छीराम का सम्बन्ध है
(A) तैराकी से
(B) निशानेबाजी से
(C) तीरंदाजी से
(D) नृत्य से
उत्तर. D

72. राजस्थान राज्य में रूणेजा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है
(A) साम्प्रदायिक सद्भाव
(B) निरन्तर ईश्वर स्मरण
(C) सत्य बोलना
(D) स्वच्छता से रहना
उत्तर. A

73. फाल्गुनी नृत्य बमरसिया किया जाता है
(A) फाल्गुन आने पर
(B) गणगौर पर
(C) फसल आने की खुशी से
(D) सामूहिक भोज पर
उत्तर. C

74. रणकपुर के मन्दिर का निर्माता था
(A) महाराणा कुम्भा
(B) वास्तुपाल
(C) धन्ना सेठ
(D) सोमास दर सूरी
उत्तर. C

75. राज्य का एकमात्र विभीषण मन्दिर किस स्थान पर है
(A) जहाजपुर
(B) कैथून
(C) कोटपूतली
(D) गोगुन्दा
उत्तर. B

76. निम्न में से कौन प्रसिद्ध मांड गायिका है
(A) अल्लाह जिल्हाई बाई
(B) रेशमा
(C) गुलाबो
(D) इला अरुण
उत्तर. A

77. गुलाबो किस क्षेत्र में विख्यात है
(A) खेलकूद
(B) लोक गायिका
(C) फिल्म कलाकार 
(D) लोक नृत्य
उत्तर. D

78. निम्न नृत्यों में से कौन सा नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित नहीं है
(A) घूमर
(B) भवई
(C) गरबा
(D) कालबेलिया
उत्तर. C

79. निम्न में से कौन सा पशु मेला उसके आयोजन स्थल से सुमेलित नहीं है
(A) तेजाजी पशु मेला-परबतसर
(B) मल्लीनाथ पशु मेला-मेड़ता सिटी
(C) जसवन्त पशु मेला-भरतपुर
(D) चन्द्रभागा पशु मेला-झालरापाटन
उत्तर. B

80. यदि गींदड़ नृत्य शेखावाटी की विशेषता है तो बम नृत्य
(A) अलवर-भरतपुर का
(B) अलवर-धौलपुर का
(C) धौलपुर-सवाई माधोपुर का
(D) धौलपुर का
उत्तर. A

 

राजस्थान लोक देवी देवता से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Tag:-राजस्थान के त्योहार और मेले Question Answer,राजस्थान त्योहार और मेले राजस्थान के मेले और त्यौहार PDF,राजस्थान त्योहार और मेले राजस्थान के प्रमुख मेले Trick,राजस्थान के प्रमुख पर्व और त्यौहार पर निबंध,राजस्थान के प्रमुख मेले पर निबंध,राजस्थान के त्यौहार ट्रिक,राजस्थान के महत्व,राजस्थान के उत्सव,राजस्थान त्योहार और मेले 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*