राजस्थान सूखा एवं अकाल GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

राजस्थान सूखा एवं अकाल GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ
राजस्थान सूखा एवं अकाल GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

जो विद्यार्थी राजस्थान परीक्षा की तैयारी कर रहा है उन्हें आज ही पोस्ट में राजस्थान सूखा एवं अकाल GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ दिए गए हैं यह प्रश्न पिछले वर्षों जो एग्जाम हुए थे उन एग्जाम में यह प्रश्न पूछे गए थे तो इसलिए इस पोस्ट में जो प्रश्न दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे Important Questions and Answers of Rajasthan Drought and Famine GK MCQ. Rajasthan Objective General Knowledge with Answer Multiple Choice Questions on Geography north of India are important sources Questions Rajasthan famine of 1869 Important General Awareness Questions & Answers Frequent drought and famine in Rajasthan Rajasthan, Natural resources of Rajasthan

राजस्थान सूखा एवं अकाल GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

 

प्रश्न. मरुस्थल विकास योजना के प्रारम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य रहा है
(A) मरुस्थल प्रसार नियन्त्रण
(B) वनारोपण एवं चारागाह विकास
(C) जैव विविधता का संरक्षण
(D) ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
उत्तर. A

प्रश्न.बा लूका स्तूप अपना स्थान बदलते रहते हैं क्योंकि बालू के कण होते हैं
(A) मोटे
(B) सूखे
(C) बारीक
(D) असंगठित
उत्तर. D

प्रश्न. भारत के थार मरुस्थल का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में विद्यमान है
(A) 62%
(B) 90%
(C)75%
(D) 35%
उत्तर. A

प्रश्न. कौन से वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर प्राकृतिक आपदा सहायता कोष की स्थापना की गई है।
(A) आठवें
(B) सातवें
(C) नवें
(D) पांचवें
उत्तर. C

प्रश्न. केन्द्र सरकार द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सीमान्त किसानों की सहायता के लिए सिंचाई सहायता दी जाती है। यह योजना कहलाती है
(A) जीवनधारा
(B) जलधारा
(C) सूखा सम्भाव्य कार्यक्रम
(D) मरु विकास कार्यक्रम
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में गम्भीर सूखे की बारम्बारता जिन जिलों में अधिक है
(A) बाड़मेर-जैसलमेर
(B) नागौर-चुरू
(C) चित्तौड़गढ़-उदयपुर
(D) जोधपुर-जालौर
उत्तर. A

प्रश्न. स्थान के लिए अकाल से जुड़ी कहावत तीजो कुरियो आठवों काळ में ‘कुरिया 2 शब्द में आराय है
(A) पूर्ण अकाल
(B) अर्द्ध अकाल
(C) त्रिकाल
(D) पंचकाल
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में दैनिक स्थिति के अनुसार शहरी पुरुषों में बेरोज़गारी की दर थी
(A) 1.9%
(B)7.2%
(C) 5.4%
(D) 6.4%
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में निम्न में से किस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन की क्षमता विद्यमान है
(A) लघु एवं मध्यम सिंचाई योजनाएं
(B) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
(C) पर्यटन
(D) खनन
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में रोज़गार संरचना में किस क्षेत्र का अधिपत्य है
(A) कृषि
(B) वृहत् उद्योग
(C) लघु एवं कुटीर उद्योग
(D) खनन
उत्तर. A

प्रश्न. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान किस क्षेत्र में अनुसंधान करता है
(A) राजस्थान में पशुपालन हेतु
(B) मरु भूमि में भूमिगत जल की खोज एवं सदुपयोग हेतु
(C) मरुस्थल प्रसार रोकने हेतु
(D) वृक्षारोपण हेतु
उत्तर. B

प्रश्न. वह कौन सी नदी है जो प्राचीन समय में मरु प्रदेश में बहती थी परन्तु अब नहीं है
(A) लूणी
(B) बनास
(C) सरस्वती
(D) माही
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थल के विकास को रोकने के लिए सरकार ने 1991 में एक नया कार्यक्रम प्रारम्भ किया है,
(A) ऑपरेशन फ्लड नाइट
(B) ऑपरेशन स्माइल्स
(C) ऑपरेशन जल धारा
(D) ऑपरेशन खेजड़ा
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व है
(A) कृषि विभाग का
(B) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
(C) वन विभाग का
(D) सिंचाई विभाग का
उत्तर. B

प्रश्न. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान को किस अभिकरण में आर्थिक सहायता उपलब्ध हो रही है
(A) स्वीडिश विकास एजेन्सी
(B) यू.एन.ई.पी.
(C) यूनेस्को
(D) विश्व बैंक
उत्तर. C

प्रश्न. मरु विकास कार्यक्रम किस आयोग की सिफ़ारिशें के आधार पर शुरु किया गया
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय कृषि आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) बंजर भूमि विकास आयोग
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया के रोकथाम हेतु सर्वाधिक उपयुक्त उपाय है
(A) वृक्षारोपण
(B) उन्नत चारे की कृषि
(C) मिट्टी का संरक्षण
(D) भूमि का पारिस्थितिकी के अनुरूप लाभप्रद उपयोग
उत्तर. D

प्रश्न. थार मरुस्थल की उत्पत्ति का सबसे प्रभावशाली कारण है
(A) शुष्कता में वृद्धि
(B) बालू निक्षेपों में वृद्धि
(C) भू-गर्भिक हलचल
(D) अत्यधिक कृषि
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधार भूत कारण है
(A) अरावली का दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार
(B) अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
(C) मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण
(D) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग
उत्तर. B

प्रश्न. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम राजस्थान में कब से शुरु किया गया
(A) 1977-78
(B) 1984-85
(C) 1974-75
(D) 1959-60
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कौन सा भाग सूखा एवं अकाल के स्थायी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है
(A) पश्चिमी
(B) उत्तरी
(C) दक्षिणी
(D) पूर्वी
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है
(A) 12
(B) 13
(C)9
(D) 18
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जीवन धारा योजना का सम्बन्ध है
(A) गरीबों के लिए बीमा योजना
(B) सिंचाई कुओं का निर्माण
(C) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
(D) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में यत्तीय जिला बत्तीस काम योजना किस वर्ष में प्रारम्भ की गई
(A) 1991-92
(B) 1993-94
(C) 1982-83
(D) 1981-82
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में विद्यमान बेरोजगारी का सबसे प्रमुख कारण है
(A) सरकारी नौकरियों के प्रति घटता मोह
(B) निजी क्षेत्र में बढ़ा विनियोग
(C) श्रम-शक्ति में हुई वृद्धि के अनुपात में रोजगार का सृजन न होना’
(D) वर्तमान शिक्षा प्रणाली में स्वरोजगार पर बल
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोज़गारी अधिक देखने को मिलती है
(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) स्थायी बेरोजगारी
(C) शिक्षित बेरोजगारी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. मरु विकास कार्यक्रमों में सबसे अधिक लाभ किस परियोजना से होगा
(A) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
(B) भागीरथ योजना
(C) एकलव्य योजना
(D) मरु विकास कार्यक्रम
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थल को किस नाम से जाना जाता है
(A) थार
(B) सहारा
(C) गोबी
(D) मरुस्थल
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में बारम्बार होने वाले सूखे एवं अकाल का प्रमुख कारण है
(A) वनों का अवक्रमण
(B) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग
(C) अनियमित वर्षा
(D) भूमि का कटाव
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थलीकरण का मुख्य कारण है
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) भूमि का अलाभप्रदकर उपयोग
(C) भूमिगत जल का खारापन
(D) अत्यधिक खनन
उत्तर. B

प्रश्न. मरुभूमि विकास कार्यक्रम की शुरुआत किस वर्ष हुई
(A) 1997-98
(B) 1983-84
(C) 1977-78
(D) 1979-80
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कितने जिलों में मरु विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है
(A) 10
(B)11
(C)8
(D) 16
उत्तर. D

प्रश्न. अरावली में विद्यमान किस अन्तराल के द्वारा बालू का सर्वाधिक प्रसार पूर्वी राजस्थान में हो रहा है
(A) पिलवा
(B) पीसांगन
(C) मीठड़ी-सांभर
(D) गटवा-रूपगढ़
उत्तर. C

प्रश्न. भारत सरकार द्वारा स्थापित मरु वन रोपण केन्द्र को किस वर्ष  केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान का नाम दिया गया
(A) 1952
(B) 1957
(C) 1959
(D) 1982
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस आयु-वर्ग के पुरुष एवं स्त्री सबसे अधिक संख्या में बेरोज़गारी हैं
(A)5 से 15
(B) 10 से 20
(C) 15 से 29
(D) 30 से 48
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कौन सा सार्वजनिक उपक्रम सबसे अधिक रोज़गार प्रदान करता है
(A) राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल
(B) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
(C) राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम
(D) राजस्थान वित्त निगम
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सामान्य स्टेटस के अनुसार ग्रामीण पुरुषों में बेरोज़गारी की दर थी
(A)7.2%
(B) 1.9%
(C)5.2%
(D) 1.3%
उत्तर. B

प्रश्न. जिस अकाल का व्यापक प्रभाव पड़ता है
(A) जल अकाल
(B) अन्न का अकाल
(C) तृण अकाल
(D) त्रिकाल
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में वर्षा काल में बड़े-बड़े गड्ढे बना कर पानी एकत्र कर लिया जाता है और पानी सूखने के बाद बीज बो दिए जाते हैं। इस प्रकार की जाने वाली खेती क्या कहलाती है
(A) शुष्क कृषि
(B) खड़ीन कृषि
(C) टांका कृषि
(D) नाड़ी कृषि
उत्तर. B

प्रश्न. अकाल एवं सूखे के निवारण हेतु जिस प्रयास की सर्वाधिक आवश्यकता है
(A) कृत्रिम वर्षा कराना
(B) अकाल राहत कार्य
(C) जल प्रबन्धन की प्राचीन एवं तकनीक में समन्वय स्थापित करना
(D) सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करना
उत्तर. C

प्रश्न. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम में जिन कार्यों को प्राथमिकता दी गई है
(A) भूमि विकास
(B) भू-संरक्षण
(C) वन विकास
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में रेगिस्तान के प्रसार को रोकने के लिए किस वृक्ष को उपयोगी माना है
(A) बबूल
(B) खजूर
(C) खेजड़ी
(D) नीम
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मरुस्थल का विस्तार है
(A) 40%
(B) 60%
(C) 50%
(D) 30%
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय मरु उद्यान किन दो जिलों में बनाया गया है
(A) बाड़मेर-जैसलमेर
(B) गंगानगर-जैसलमेर
(C) बीकानेर-जोधपुर
(D) बीकानेर-कोटा
उत्तर. A

 

राजस्थान GK सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर mcq

Tag:-मरुस्थलीकरण को प्रभावित करने वाले मानवीय कारक,मरुस्थलीकरण PDF,मरुस्थलीकरण MCQ ,राजस्थान सूखा एवं अकाल मरुस्थलीकरण के प्रभाव,मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय,मरुस्थलीकरण की परिभाषा,मरुस्थल को रोकने के उपाय,राजस्थान का मरुस्थलीकरण,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*