राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK प्रश्न उत्तर In Hindi 2022 | Rajasthan Cooperative Movement GK Question Answer In Hindi

राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK प्रश्न उत्तर In Hindi
राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK प्रश्न उत्तर In Hindi

राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK प्रश्न उत्तर In Hindi जो उम्मीदवार राजस्थान GK की तैयारी कर रहा है. उनके लिए आज इस पोस्ट में राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न कंपटीशन परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न  पिछले वर्षों  राजस्थान  परीक्षा में पूछे गए थे. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

 

 

1. प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से कृषकों को दीर्घकालीन ऋण सुविधा प्रदान करने वाला बैंक है
(A) राजसीको
(B) राजफैड
(C) नाबार्ड
(D) प्राथमिक भूमि विकास बैक
उत्तर. B

2. कौन सी संस्था सीधे कृषकों को साख व ऋण देने का कार्य करती है
(A) नाबार्ड
(B) भूमि विकास बैंक
(C) आर.बी.आई.
(D) प्राथमिक भूमि विकास बैंक
उत्तर. C

3. सहकारिता के झंडे में कितनी पट्टियाँ है
(A)3
(B)5
(C)7
(D)9
उत्तर. C

4. राजस्थान किस आंदोलन में अग्रणी है
(A) कृषि विपणन
(B) सहकारिता
(C) समितिया
(D) सहकारी बैंक
उत्तर. B

5. राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना कब की गई थी
(A) दिसम्बर, 1954
(B) दिसम्बर, 1955
(C) दिसम्बर, 1956
(D) दिसम्बर, 1957
उत्तर. A

6. राजस्थान राज्य में सहकारी संघ की स्थापना की गयी
(A) 1957
(B) 1958
(C) 1959
(D) 1960
उत्तर. A

7. 97 वां संविधान संशोधन संबंधित है
(A) सहकारिता
(B) सहकारी बैंक
(C) क्रय – विक्रय
(D) कृषि विपणन
उत्तर. A

8. स्पिन फैड का सम्बन्ध है
(A) गन्ने से
(B) कपास से
(C) तिलहनों से
(D) पशु आहार से
उत्तर. B

9. भूमि विकास बैंक ऋण देता है
(A) कृषकों को
(B) व्यापारियों को
(C) उद्योगपतियों को
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

10. राजस्थान राज्य में सहकारी बैंक अपने वित्तीय संसाधनों की पूर्ति करता है
(A) जनता से अमानत प्राप्त करके
(B) हिस्सेदारों से हिस्सा राशि प्राप्त करके
(C) नावार्ड से ऋण लेकर
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
उत्तर. B

11. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है
(A) आर.बी.आई.
(B) ए.आर.डी.सी.
(C) नाफैड
(D) नाबार्ड
उत्तर. D

12. किस वर्ष को सहकारी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया
(A) वर्ष 2005
(B) वर्ष 2006
(C) वर्ष 2003
(D) वर्ष 2004
उत्तर. D

13. राजस्थान राज्य में चायनीज हैचरी के द्वारा सर्वप्रथम मत्स्य बीज का उत्पादन कहाँ किया गया
(A) जयसमन्द
(B) राजसमन्द
(C) माही बजाज सागर
(D) कडाना बैंक वाटर
उत्तर. A

14. राजस्थान राज्य में प्रत्येक जिले में सहकारी बैंक का नाम है.
(A) प्राथमिक सहकारी बैंक
(B) केन्द्रीय सहकारी बैंक
(C) जिला सहकारी बैंक
(D) नाबार्ड
उत्तर. D

15. राजस्थान राज्य में सहकारी कताई मिल लिमिटेड गुलाबपुरा सन् 1965 में किस जिले में स्थापित हुई थी
(A) गंगानगर
(B) अजमेर
(C) भीलवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. C

16. राजस्थान राज्य में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) प्राथमिक सहकारी बैंक
(C) राज्य सहकारी बैंक
उत्तर. D

17. राजस्थान राज्य में सहकारिता कार्य के आरम्भ होने का वर्ष है
(A) 1904
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1924
उत्तर. A

18. राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया
(A) 1955 में
(B) 1966 में
(C) 1953 में
(D) 1959 में
उत्तर. C

19. प्रदेश में कृषकों को कृषि सामग्री तथा उपभोक्ता सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा कृषि उपज के उचित मूल्य दिलवाने जैसे दोहरे कार्य सम्पन्न करने वाली संस्थान कौन सी है
(A) प्राशामिक सहकारी बैंक
(B) क्रय-विक्रय सहकारी समितियां
(C) उपभोक्ता संघ
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
उत्तर. D

20. राजस्थान राज्य में सहकारी बैंक का मुख्य कार्य है
(A) दीर्घकालीन ऋण देना।
(B) केन्द्रीय सहकारी बैंकों को ऋण देना
(C) कृषकों की उपज का विक्रय
(D) उक्त उपज का विक्रय
उत्तर. A

21. राजस्थान राज्य में सहकारिता आन्दोलन 1904 में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ
(A) जयपुर एवं जोधपुर में
(B) सीकर एवं चूरू में
(C) अजमेर एवं भीलवाड़ा में
(D) भरतपुर एवं डीग में
उत्तर. A

22. राज्य में नया सहकारी अधिनियम कब से लागू किया गया
(A) 2 अक्टूबर, 1965 
(B) 2 अक्टूबर, 1964
(C) 2 अक्टूबर, 1963
(D) 2 अक्टूबर, 1962
उत्तर. B

23. राजस्थान राज्य में सबसे पहले सहकारी समिति की स्थापना कब और कहाँ की गई
(A) 1918-भरतपुर.
(B) 1905-भिनाय
(C) 1908-बूंदी
(D) 1895-सांगानेर
उत्तर. D

24. राजस्थान राज्य में सहकारी कताई मिलों का संचालन कौन करता है
(A) राजफैड
(B) राजस संघ
(C) स्पिन फैड
(D) तिलम् संघ
उत्तर. D

25. राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहाँ की गई
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) सीकर
उत्तर. A

26. सहकारी कीटनाशक दवा निर्माण संयन्त्र और पशु आहार संयन्त्र कहाँ पर स्थित है
(A) आबू रोड़-सिरोही
(B) अनूपगढ़-गंगानगर
(C) शाहपुरा-भीलवाड़ा
(D) झोटवाड़ा-जयपुर
उत्तर. B

27. निम्न में से कौन सा बैंक कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराता है
(A) प्राथमिक भूमि विकास बैंक
(B) केन्द्रीय सहकारी बैंक
(C) शहरी सहकारी बैंक
(D) प्राथमिक कृषि ऋणदात्री समिति
उत्तर. B

28. राजस्थान राज्य में वर्तमान में कितने केन्द्रीय सहकारी बैंक कार्यरत है
(A) 26
(B) 29
(C)33
(D) 35
उत्तर. A

29. राजस्थान राज्य में राजस संघ द्वारा संचालित मत्स्य बीज फार्म है
(A) देवल-रामपुरा
(B) टामटिया-सोम कागदर
(C) सोमकागदर-गया
(D) अरथूना-तलवाडा
उत्तर. B

30. जनजाति उप योजना क्षेत्र में आदि वासियों को ऋण, रोज़गार एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था करने वाली शीर्ष संस्था कौन सी है
(A) राजफैड
(B) कानफैड
(C) राजस संघ
(D) स्पिनफैड
उत्तर. C

31. राजस संघ कहाँ स्थित है
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) सिरोही
उत्तर. B

32. निम्न में कौन सा उद्योग सहकारी क्षेत्र में स्थित नहीं है
(A) केशोरायपाटन शुगर मिल्स-केशोरायपाटन 
(B) पशु आहार कारखाना-जयपुर
(C) कीटनाशक उद्योग-जयपुर –
(D) मार्डन बेकरीज इंडिया लिमिटेड-जयपुर
उत्तर. D

33. राजस्थान राज्य में सहकारी शीत भण्डार वाले दो जिले है
(A) जयपुर-अलवर
(B) अजमेर-जोधपुर
(C) कोटा-भरतपुर
(D) ब्यावर-भीलवाड़ा
उत्तर. A

34. सहकारी तन्त्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है
(A) भोपालसागर में
(B) केशोरायपाटन में
(C) श्रीगंगानगर में
(D) उदयपुर में
उत्तर. B

35. सहकारी क्षेत्र में कपास परिसर की स्थापना कहाँ की गई है
(A) कोटा
(B) भीलवाड़ा
(C) हनुमानगढ़
(D) गंगानगर
उत्तर. B

36. राजस्थान राज्य में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
उत्तर. D

37. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई
(A) धौलपुर
(B) करौली
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर. C

38. राजस्थान राज्य में सहकारी डेयरी फेडरेशन का प्रधान कार्यालय कहाँ है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
उत्तर. B

39. प्रदेश में दीर्घकालीन सहकारी कृषि साख संस्थाओं का ढांचा है
(A) द्वि-स्तरीय
(B) त्रि-स्तरीय
(C) एक-स्तरीय
(D) चतुर्थ-स्तरीय
उत्तर. B

40. राजस्थान राज्य में सहकारी साख ढाँचे में जिला स्तर पर कार्य करने वाली संस्था कौन सी है
(A) जिला ग्रामीण बैंक
(B) केन्द्रीय सहकारी बैंक
(C) राजफैड
(D) नाबार्ड
उत्तर. D

41. राज्य स्तर पर किसानों के उपज की बिक्री की व्यवस्था किस संस्था द्वारा की जाती है
(A) राजफैड
(B) नाबार्ड
(C) केन्द्रीय सहकारी बैंक
(D) प्राथमिक सहकारी बैंक
उत्तर. C

42. सहकारी साख समितियों का ढाँचा है
(A) एक-स्तरीय
(B) द्वि-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) चतुर्थ-स्तरीय
उत्तर. C

43. श्री केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लिमिटेड की स्थापना सहकारी क्षेत्र में कब हुई थी
(A) सन् 1962
(B) सन् 1965
(C) सन् 1964
(D) सन् 1966
उत्तर. B

44. विश्व बैंक की सहायता से किन दो स्थानों पर सहकारी तेल मिलों की स्थापना की गई है
(A) बीकानेर-कोटा
(B) जयपुर-अलवर
(C) नागौर-बीकानेर
(D) कोटा-झालावाड़
उत्तर. A

45. राजस्थान की सबसे पुरानी पद्भा कहाँ है
(A) बीकानेर
(B) नागौर
(C) जालौर
(D) अजमेर
उत्तर. D

46. राजस्थान राज्य में राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर
उत्तर. D

47. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय राज्य में कहाँ पर स्थित है
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
उत्तर. C

48. राजस्थान राज्य में सहकारी ऋण सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती है
(A) सहकारी बैंक द्वारा
(B) भूमि विकास बैंक द्वारा
(C) शहरी सहकारी बैंक द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
उत्तर. D

49. राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है
(A) जनजाति सहकारी बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) केंद्रीय सहकारी बैंक
(D) सोसायटी बैंक
उत्तर. C

50. राजस्थान राज्य में 188 क्रय विक्रय सहकारी समितियों की शीर्ष संस्था है
(A) राजस्थान राज्य सहकारी बैंक
(B) राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ
(C) राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक
(D) राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ
उत्तर. D

51. राजफैड द्वारा संचालित ईसबगोल संयन्त्र कहाँ पर स्थित है
(A) आबू रोड़
(B) तबीजी
(C) अन्ता
(D) गुलाबपुरा
उत्तर. C

 

 

राजस्थान-GK वन्य जीव संरक्षण संबंधित प्रश्न उत्तर MCQ

Tag:-राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की स्थापना कब हुई,राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK राजस्थान में औद्योगिक विकास का कार्य करने वाली संस्था है,राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK सहकारिता किस सूची का विषय है,राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK राजस्थान में औद्योगिक विकास का कार्य करने वाली संस्था कौन सी है,सहकारिता के कानूनी पहलू,राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*