Rajasthan Castes Tribes Important Questions And Answers 2021

Rajasthan Castes Tribes Important Questions And Answers

नमस्कार दोस्तों Educationjosh.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है. आज इस पोस्ट में  Rajasthan Castes Tribes Important Questions And Answers  परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षा मैं पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है.  इसलिए आज हमने इस पोस्ट राजस्थान जातियाँ-जनजातियाँ  प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें

 

Rajasthan Castes Tribes Important Questions And Answers

 

1. राजस्थान राज्य में डामोर जन जाति की सर्वाधिक संख्या कहाँ पायी जाती है
(A) शाहबाद  
(B) सीमलवाड़ा  
(C) धुलेव  
(D) जालौर
उत्तर. B

2. राजस्थान राज्य में भील जनजाति अपने आपको किसकी संतान मानते हैं
(A) भिलाला
(B) विष्णु
(C) महादेव 
(D) ब्रह्मा
उत्तर. C

3. सांसी जन जाति की कितनी उपजातियाँ है
(A)3
(B)5
(C)4
(D)2
उत्तर. D

4. राजस्थान राज्य में भील लोगों के बड़े गाँव को कहते हैं
(A) पाल
(B) फला
(C) नगला
(D) ग्राम
उत्तर. A

5. राजस्थान राज्य में भील जाति के लोग विस प्रकार की मदिरा का सेवन करते हैं
(A) गुड़ से बनी
(B) मह आ से बनी
(C) अंगूर से बनी
(D) जौ से बनी
उत्तर. B

6. भील स्त्रियों द्वारा छाती से नीचे तक पहना जाने वाला वस्त्र कहलाता है
(A) चोली
(B) ब्लाउज
(C) कछाबू
(D) फालू
उत्तर. C

7. जन जाति उप योजना के व्यय हेतु धनराशि उपलब्ध होती है
(A) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) उक्त दोनों से
(D) रिजर्व बैंक से
उत्तर. C

8. राजस्थान राज्य में जनजाति उप योजना क्षेत्र में जनजाति के कितने लोग निवास करते है
(A) 20.01 लाख
(B) 24.00 लाख
(C) 24.01 लाख
(D) 25 लाख
उत्तर. C

9. गरासिया जाति के विवाहों में सम्मिलित नहीं है
(A) टीका
(B) ताणना
(C) पहरावना
(D) मोर बंधिया
उत्तर. A

10. हमारे देश में कितनी प्रतिशत जनसंख्या जनजाति के लोगों की है
(A) 12.4%
(B) 11.8%
(C) 8% .
(D) 10%
उत्तर. C

11. राजस्थान राज्य में जनजाति क्षेत्र में रेशम कीट पालन वाला जिला है
(A) कोटा
(B) बारां
(C) उदयपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. C

12. राजस्थान राज्य में जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ का मुख्यालय कहाँ पर है
(A) उदयपुर
(B) बारां
(C) जयपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. A

13. राजस्थान राज्य में माडा कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है
(A) जनजाति परिवारों का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाना
(B) स्वरोजगार प्रशिक्षण
(C) नकद अनुदान द्वारा व्यक्तिगत विकास करना
(D) शिक्षा द्वारा सामुदायिक विकास करना
उत्तर. A

14. राजस्थान राज्य में जिले की कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का सबसे अधिक प्रतिशत किस जिले में है
(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) जयपुर
उत्तर. C

15. राजस्थान राज्य में पायी जाने वाली सांसी जनजाति के दो उपभाग पाये जाते हैं जिनमें एक को बीजा कहते हैं तो दूसरे को क्या कहते है
(A) बीजान
(B) जागा
(C) पडिहार
(D) माला)
उत्तर. D

16. जन संख्या की दृष्टि से मीणा जनजाति का राजस्थान में कौन सा स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. A

17. राजस्थान राज्य में डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है
(A) सहरिया जनजाति
(B) डामोर जनजाति
(C) भील जनजाति
(D) गरासिया जनजाति
उत्तर. B

18. निम्न में से कौन सी जनजाति राजस्थान में नहीं पायी जाती है
(A) भील
(B) मीणा
(C) बैगा
(D) सहरिया
उत्तर. C

19. राजस्थान राज्य में मीणा जनजाति कितनी खांपों में बँटी हुई है
(A) 10
(B) 15.
(C) 20
(D) 24
उत्तर. D

20. जनजाति जन संख्या की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है
(A) छठा
(B) पाँचवा
(C) चौथा
(D) तीसरा
उत्तर. C

21. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है।
(A) सीकर
(B) बारां
(C) पाली
(D) सिरोही
उत्तर. B

21. निम्न में से कौन सी जनजाति ऐसी है जो कि मकान बनाकर नहीं रहती
(A) डामोर
(B) सहरिया
(C) गाडिया लुहार
(D) सांसी
उत्तर. C

22. राजस्थान राज्य में शरीर पर चित्र गुदवाने की प्रथा प्रचलित है। यह प्रथा किस जाति में सर्वाधिक लोकप्रिय है
(A) गरासिया
(B) कालबेलिया
(C) सहरिया
(D) भील
उत्तर. D

23. मीणा का अर्थ है
(A) मछली
(B) मछुआरे
(C) वनवासी
(D) वनरक्षक
उत्तर. A

24. दक्षिणी राजस्थान की गाने बजाने वाली जनजाति है
(A) सहरिया जनजाति
(B) मीणा जनजाति
(C) डामोर जनजाति
(D) गरासिया जनजाति
उत्तर. D

25. राजस्थान राज्य में डामोर जन जाति का मुख्य भोजन है
(A) चावल, गेहूँ
(B) गेहूँ, बाजरा
(C) ज्वार, चावल
(D) चावल, मक्का
उत्तर. D

26. राजस्थान राज्य में सहरिया जाति के लोग अपने मकानों का निर्माण करते हैं
(A) ईंट
(B) पत्थर
(C) मिट्टी
(D) लकड़ी और मिट्टी
उत्तर. D

27. सांसी जन जाति की सर्वाधिक जन संख्या राजस्थान के किस जिले में निवास करती है
(A) भरतपुर
(B) सवाई माधोपुर
(C) पाली
(D) कोटा
उत्तर. D

28. मैदानी भागों में भील जन जाति द्वारा वन काटकर की जाने वाली कृषि को कहते हैं
(A) झूमिंग
(B) वालरा
(C) दजिया
(D) चिमाता
उत्तर. C

29. भील लोगों में निम्न में से कौन सी परिवार प्रथा का प्रचलन है
(A) एकाकी परिवार
(B) वंशज संयुक्त परिवार
(C) संयुक्त परिवार 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

30. काथोडिया जन जाति राजस्थान के किस जिले में नहीं रहती है
(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) सिरोही
(D) कोटा
उत्तर. D

31. मीणा पुराण किस मुनी द्वारा लिखा गया है
(A) मुनि मगर सागर
(B) भारत मुनि
(C) गालव ऋषि
(D) अगस्त्य ऋषि
उत्तर. A

32. राजस्थान राज्य में जनजाति उप योजना क्षेत्र कार्यक्रम कितने गांवों में चल रहा है
(A) 4409 गांवों में
(B)4500 गांवों में
(C)4400 गांवों में
(D) 4300 गांवों में
उत्तर. C

33. किस जनजाति का प्रमुख पटेल कहलाता है
(A) सांसी 
(B) कंजर
(C) भील
(D) गरासिया
उत्तर. B

34. राजस्थान राज्य में अनुसूचित जनजाति के लोग कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत है
(A)8%
(B) 12.4%
(C) 10%
(D) 20%
उत्तर. B

35. निम्न में से कौन सा जनजाति समूह राजस्थान में निवास नहीं करता है
(A) डामोर
(B) सांसी
(C) सहेरिया
(D) गौंड
उत्तर. D

36. राजस्थान राज्य के आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ पर स्थित है
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर. A

37. राजस्थान राज्य में माडा खण्डों में किस जनजाति का बाहुल्य है
(A) भील
(B) मीणा
(C) सांसी
(D) सहेरिया
उत्तर. B

38. राजस्थान राज्य में किस जनजाति की संख्या सबसे अधिक है
(A) भील
(B) गरासिया
(C) मीणा
(D) डामोर
उत्तर. C

39. राजस्थान राज्य में कंजर जनजाति की महिलाएँ कमर पर जो वस्त्र पहनती है वह कहलाता है
(A) साड़ी
(B) खसनी
(C) घाघरा
(D) गमछा
उत्तर. B

40. जनसंख्या की दृष्टि से भील जनजाति का राजस्थान में कौन सा स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. B

41. बारां जिले की शाह बाद पंचायत समिति में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है
(A) गरासिया
(B) डामोर
(C) सहरिया
(D) भील
उत्तर. C

42. राजस्थान राज्य में गरासिया जनजाति का सर्वाधिक जमाव उदयपुर जिले में कितने प्रतिशत है
(A) 20.11%
(B) 19.74%
(C) 96.82%
(D)56.63%
उत्तर. D

43. कौन सा मेला सहरिया जनजाति का कुंभ माना जाता है
(A) सीता बाड़ी (हाड़ौती अंचल)
(B) गौरमेला (सियावा, आबू रोड़)
(C) वेणेश्वर (डूंगरपुर)
(D) गोगामेड़ी (श्रीगंगानगर)
उत्तर. A

44. राजस्थान राज्य में जनजाति लोगों की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है
(A) बाँसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर. B

45. राजस्थान राज्य की ऐसी कौन सी आदिवासी जाति है जिसके लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते हैं
(A) भील
(B) मीणा
(C) गरासिया
(D) सांसी
उत्तर. C

46. राजस्थान राज्य में भील जनजाति के लोगों के घर क्या कहलाते हैं
(A) पाल
(B) फैला
(C) बस्ती
(D) कू
उत्तर. D

47. राजस्थान राज्य की सबसे प्राचीन जनजाति है
(A) भील
(B) डामोर
(C) सहरिया
(D) मीणा
उत्तर. A

48. सागड़ी प्रथा का अर्थ है
(A) कृषक
(B) बन्धुआ मजदूर
(C) घुड़सवार
(D) पटवारी
उत्तर. B

49. राजस्थान राज्य में गरासिया जन जाति के प्रमुख त्यौहार हैं
(A) दीपावली
(B) शिवरात्रि
(C) होली
(D) तीज
उत्तर. D

50. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति की सर्वाधिक जन संख्या किस स्थान पर है
(A) झालावाड़
(B) शाहबाद (बारां)
(C) बूंदी
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. B

51. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति का प्रमुख खाद्यान्न है
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) चावल
(D) मक्का
उत्तर. A

52. राजस्थान राज्य में डामोर जन जाति का प्रमुख व्यवसाय है
(A) कृषि करना
(B) मछली पकड़ना
(C) शिकार करना
(D) पशुपालन

53. हाकम राजा का प्याला पीकर कसम खाने की प्रथा से कंजर जनजाति में आशय है
(A) सत्य बोलना
(B) चोरी न करना
(C) हत्या की सौगन्ध
(D) असंत्य बोलना
उत्तर. A

54. राजस्थान राज्य में जनजाति क्षेत्र विकास विभाग की स्थापना किस वर्ष में की गई
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1979
(D) 1984
उत्तर. A

55. राजस्थान राज्य में सहेरिया विकास कार्यक्रम किस जिले में क्रियान्वित किया जा रही है
(A) बूंदी
(B) बारां
(C) सिरोही
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. B

56. माडा कार्यक्रम में राज्य के कितने जिले सम्मिलित हैं
(A)16
(B)11
(C)5
(D)9
उत्तर. A

57. अनुसूचित जाति/जनजाति के शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है
(A) अनु. 46 वें
(B) अनु. 45
(C) अनु. 54.
(D) अनु. 39
उत्तर. A

58. राजस्थान राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है
(A) 17.3%
(B) 12.8%
(C) 15%
(D) 19.4%
उत्तर. A

59. राजस्थान राज्य में जनजाति उप योजना कब शुरु की गई
(A) 1984-85
(B) 1972-73
(C) 1975-76
(D) 1974-75
उत्तर. D

60. राजस्थान राज्य में ट्राइबल अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर. C

61. भील जाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटे रहते हैं उसे कहते हैं
(A) पगड़ी
(B) फालू
(C) कछाबू
(D) कू
उत्तर. B

62. राजस्थान राज्य में भील जाति के लोगों का मुख्य खाद्यान्न है
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चावल,
(D) बाजरा
उत्तर. A

63. भील जन जाति में विवाह की कौन सी प्रथा का प्रचलन है
(A) अन्तर्जातीय
(B) अन्तर्वर्गीय
(C) बहिर्विवाही
(D) अन्तर्विवाह
उत्तर. D

63. राजस्थान राज्य में सांसी जनजाति का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) दौसा
(D) करौली
उत्तर. B

65. राजस्थान राज्य में गैर नृत्य का सम्बन्ध किस जाति से है
(A) भील
(B) गरासिया
(C) बनजारा
(D) कालबेलिया
उत्तर. A

66. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं
(A) हवलदार
(B) मुखिया
(C) सेव
(D) कोतवाल
उत्तर. D

67. वह कौन सा जिला है जहाँ जनजातियों का सबसे कम प्रतिशत पाया जाता है
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) नागौर
उत्तर. C

68. राजस्थान राज्य में भील जन जाति की सर्वाधिक संख्या पायी जाती है
(A) पश्चिमी राजस्थान
(B) दक्षिणी राजस्थान
(C) दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान
(D) पूर्वी राजस्थान
उत्तर. B

69. राजस्थान राज्य में डामोर जनजाति की कितने प्रतिशत जनसंख्या डूंगरपुर जिले में है
(A) 96.82%
(B) 56.63%
(C) 19.74%
(D) 20.11%
उत्तर. A

70. राजस्थान राज्य में सहरिया जनजाति की बस्ती कहलाती है
(A) कू
(B) पाल
(C) ग्राम
(D) सहराना
उत्तर. D

71. जनसंख्या की दृष्टि से गरा सिया जनजाति का राजस्थान में कौन सा स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. C

72. राजस्थान राज्य में भील जनजाति द्वारा पहाड़ी जंगल को जला कर की जाने वाली कृषि कहलाती है
(A) लेड़ांग
(B) चिमाता
(C) सागड़ी
(D) पावड़ा
उत्तर. B

73. बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है
(A) मृत्यु
(B) जन्म
(C) विवाह
(D) तीर्थ-यात्रा
उत्तर. C

74. सांसी जन जाति की सर्वाधिक जन संख्या राजस्थान के किस जिले में निवास करती है
(A) भरतपुर
(B) सवाई माधोपुर
(C) पाली
(D) कोटा
उत्तर. D

75. मैदानी भागों में भील जन जाति द्वारा वन काटकर की जाने वाली कृषि को कहते हैं
(A) झूमिंग
(B) वालरा
(C) दजिया
(D) चिमाता
उत्तर. C

 

 

राजस्थान में पंचायती राज से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Tag:- Rajasthan Castes Tribes Important Questions. objective questions on tribes of Rajasthan. Rajasthan questions on tribes. when was Rajasthan scheduled tribes commission set up? राजस्थान Rajasthan Castes Tribes Important Questions how long is the tenure of chairman of the Rajasthan scheduled tribes’ commission? Rajasthan Castes Tribes Important Questions  Rajasthan commission for Rajasthan has constituted on the basis of objective questions on Rajasthan. important tribes of Rajasthan for ssc cgl pdf. mcq on Rajasthan commission for s.,राजस्थान जातियाँ-जनजातियाँ 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*