जो विद्यार्थी राजस्थान GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, इसलिए आज हमने राजस्थान कृषि GK प्रश्न उत्तर In Hindi MCQ PDF प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह और कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक फसल सघनता किस जिले में है
(A) बीकानेर
(B) गंगा नगर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
उत्तर. B
2. तिलहन उत्पादन में राजस्थान राज्य का देश में कौन सा स्थान है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. A
3. चने के क्षेत्र फल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) दूसरा
उत्तर. D
4. गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है
(A) पाँचवा
(B) पहला
(C) दूसरा
(D) चौथा
उत्तर. A
5. राजस्थान राज्य में ग्रामीण भाषा में बाणियां शब्द किस फसल को कहा जाता है
(A) मूंगफली
(B) अलसी
(C) सरसों
(D) कपास
उत्तर. D
6. राजस्थान राज्य में कृषि विपणन बोर्ड व निदेशालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
उत्तर. A
7. राजस्थान राज्य में बंधुआ मजदूर प्रथा को क्या कहा जाता है
(A) मोसर प्रथा
(B) सागड़ी प्रथा
(C) वालरा प्रथा
(D) वागड़ी प्रथा
उत्तर. B
8. राजस्थान राज्य में पान मैथी के उत्पादन हेत प्रसिद्ध जिला कौन सा है
(A) चूरू
(B) सीकर.
(C) नागौर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. C
9. राजस्थान राज्य में दमश्क गुलाब कहाँ उगाया जाता है
(A) पुष्कर
(B) देवगढ़
(C) ब्यावर
(D) खमनौर
उत्तर. D
10. राजस्थान राज्य में पहला कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ पर स्थापित किया गया
(A) फतेहपुर शेखावाटी
(B) नोहर ·
(C) जैतसर
(D) सूरतगढ़
उत्तर. A
11. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन सुधार परियोजना केन्द्र स्थापित है
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) बारां
(D) बूंदी
उत्तर. B
12. देश में राजस्थान राज्य में जिन फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है
(A) बाजरा, चना, सोयाबीन
(B) मोठ, बाजरा, सोयाबीन
(C) मोठ, सरसों, ग्वार
(D) सरसों, चना, मूंगफली
उत्तर. C
13. फसल का उत्पादन के साथ पशु पालन कहलाता है।
(A) मिश्रित फसल
(B) उत्तर फसल प्रणाली
(C) कृषि प्रणाली
(D) मिश्रित कृषि
उत्तर. D
14. निम्न में से किस फसल को सफेद सोना कहते हैं
(A) कपास
(B) मशरूम
(C) चावल
(D) जूट
उत्तर. D
15. राय में सबसे अधिक कृषि उपज मण्डियाँ किस जिले में है
(A) कोटा
(B) गंगानगर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
उत्तर. B
16. प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में उर्वरकों के उपभोग की दृष्टि से राज्य का देश में कौन सा स्थान है
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) तेरह वाँ
(D) नवां
उत्तर. C
17. राजस्थान राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से शुद्ध बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में है
(A) भरतपुर
(B) धौलपुर
(C) डूंगरपुर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर. D
18. चारे के प्रमाणिक बीजों के उत्पादन और प्रचार प्रसार का कार्य राज्य में केन्द्रीय सरकार के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा किया जाता है, यह केन्द्र कहाँ पर स्थित है
(A) सूरत गढ़
(B) मोहन गढ़
(C) हनुमानगढ़
(D) अनूपगढ़
उत्तर. A
19. राजस्थान राज्य में गन्ने का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है
(A) चित्तौड़गढ़
(B) बूंदी
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर
उत्तर. B
20. राजस्थान राज्य में किस खाद्यान्न का सबसे अधिक उत्पादन होता है
(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) चावल
उत्तर. C
21. राजस्थान राज्य में खरीफ तिलहनों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोया जाता है
(A) मूंगफली
(B) तिल
(C) केस्टर बीज
(D) सोयाबीन
उत्तर. D
22. राजस्थान राज्य में चावल की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक किस जिले में है
(A) हनुमानगढ़
(B) गंगानगर .
(C) बांसवाड़ा
(D) झंझुंनू
उत्तर. A
23. राजस्थान राज्य में बाजरा का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) पूर्वी क्षेत्र
उत्तर. B
24. राजस्थान राज्य में वह जिला जो अब ईसबगोल, जीरा, टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है
(A) गंगा नगर
(B) बूँदी
(C) जालौर
(D) कोटा
उत्तर. C
25. राजस्थान राज्य में फल उत्पादन की दृष्टि से राज्य का प्रमुख जिला कौन सा है
(A) कोटा
(B) गंगा नगर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर. B
26. खरीफ की फसल को कहते है
(A) उना
(B)बेझड़
(C) सावणु
(D) ज्ञात नहीं
उत्तर. C
27. राजस्थान राज्य में खड़ीन कृषि कहाँ की जाती है
(A) पाली
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) बाड़मेर
उत्तर. D
28. राजस्थान राज्य में कास्तकारी अधिनियम लागू हुआ
(A) 15 अक्टूबर, 1955
(B) 15 अक्टूबर, 1956
(C) 15 अक्टूबर, 1957
(D) 15, अक्टूबर, 1958
उत्तर. A
29. राजस्थान राज्य में कृषि अनुसंधान केन्द्र बांसवाड़ा की ओर से विकसित संकुल किस्म माही कंचन किस फसल से सम्बन्धित है
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) बाजरा
उत्तर. B
30. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) सीकर
उत्तर. C
31. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले हैं
(A) बांसवाड़ा एवं उदयपुर
(B) जालौर एवं सिरोही ,
(C) गंगानगर एवं बीकानेर
(D) भरतपुर एवं अलवर
उत्तर. A
32. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने एकमात्र संस्था है
(A) आर.बी.आई.
(B) ए.आर.डी.सी.
(C) नॉबार्ड
(D) नाफेड
उत्तर. C
33. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक सिंचाई निम्न में से किस साधन से होती है
(A) तालाब
(B) नहरों
(C) सिंचाई परियोजनाओं
(D) कुएँ व नलकूप
उत्तर. D
34. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक बाजरा उत्पादन किस जिले में होता है
(A) बाड़मेर
(B) भीलवाड़ा
(C) जोधपुर
(D) पाली
उत्तर. A
35. विश्व के कुल ईसबगोल उत्पादन का 40 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान के किस जिले में होता है
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) गंगानगर
उत्तर. A
36. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक तम्बाकू का उत्पादन किस जिले में होता है
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) बाड़मेर
(D) पाली
उत्तर. B
37. राजस्थान का अन्न भण्डार के रूप में जाना जाने वाला जिला है
(A) जयपुर
(B) गंगानगर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
उत्तर. B
38. राजस्थान राज्य में किस जिले में अमिंग प्रणाली की वालरा कृषि होती है
(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
39. राजस्थान राज्य में भंडार व्यवस्था निगम की स्थापना किस वर्ष की गई
(1) 1951
(2) 1957
(3) 1965
(4) 1966
उत्तर. B
40. राजस्थान राज्य में उन्नत बीज प्रणाली किस वर्ष में प्रारम्भ की गई
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1966
(D) 1978
उत्तर. C
41. राजस्थान राज्य में ईसबगोल की खेती में अग्रणी जिला है
(A) नागौर
(B) पाली
(C) कोटा
(D) जालौर
उत्तर. D
42. राजस्थान राज्य में सेला बासमती चावल का उत्पादन कहाँ पर होता है
(A) बूंदी
(B) डूंगरपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) गंगानगर
उत्तर. A
43. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है
(A) नदवई
(B) सेवर
(C) फतेहपुर
(D) तबीजी
उत्तर. B
44. सब्जी सुधार की अखिल भारतीय समन्वित परियोजना के उप केन्द्र की स्थापना कहाँ पर की गई है- ..
(A) उदयपुर
(B) आहोर
(C) दुर्गापुरा
(D) पाली
उत्तर. C
45. राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का गठन किस वर्ष किया गया
(A) 1958
(B) 1987
(C) 1982
(D) 1978
उत्तर. D
46. राजस्थान राज्य में सन्तरे की खेती के लिए प्रसिद्ध जिला है
(A) झालावाड़
(B) हनुमानगढ़
(C) गंगा नगर
(D) जयपुर
उत्तर. A
47. निम्न में से सबसे अधिक सूखा सहने वाली फसल कौन-सी है
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) सरसों
(D) चावल
उत्तर. B
48. राजस्थान राज्य में केन्द्रीय बीज फार्म कहाँ पर स्थित है
(A) करणपुर
(B) रामपुरा
(C) सूरतगढ़
(D) सुमेरपुर
उत्तर. C
49. राजस्थान राज्य में कीटनाशी रसायनों का सबसे अधिक उपयोग किन जिलों में होता है
(A) अलवर-भरतपुर
(B) उदयपुर-चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(D) कोटा-बारां
उत्तर. D
50. राजस्थान राज्य में नत्रजन खादों का सबसे अधिक उपयोग किन जिलों में होता है
(A) गंगा नगर-हनुमानगढ़
(B) कोटा-बूँदी।
(C) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(D) सवाई माधोपुर-भरतपुर
उत्तर. A
51. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म पूर्व सोवियत संघ की सहायता के कहाँ पर स्थापित किया गया है
(A) जैतसर
(B) सूरत गढ़
(C) रावतसर
(D) अनूपगढ़
उत्तर. B
52. राजस्थान राज्य में जीरा की खेती के लिए जो जिला प्रसिद्ध है
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) जालौर
(D) पाली
उत्तर. C
53. होहोबा जोजोबा है
(A) खाद्यान्न
(B) दलहन
(C)बीजीय मसाला
(D) तिलहन
उत्तर. D
54. राजस्थान राज्य में रबी तिलहनों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर उगाई जाने वाली फसल है
(A) रेप एवं सरसों
(B) तारा मीरा
(C) अलसी
(D) सूरजमुखी
उत्तर. A
55. राजस्थान राज्य में खरीफ दालों का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है
(A) कोटा
(B) नागौर
(C) झंझुंनू
(D) अजमेर
उत्तर. B
57. राजस्थान राज्य में बाजरा के उत्पादन की दृष्टि से राज्य का देश में कौन सा स्थान है
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) चौथा
उत्तर. C
58. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल कौन-सी है
(A) चना
(B) सरसों
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
उत्तर. D
59. इसरायल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में जिस फसल को बोया जायेगा वह
(A) सूर्यमुखी
(B) सोयाबीन
(C) बाजरा
(D) होहोबा
उत्तर. D
60. रबी की फसल को कहते हैं
(A) सावणु
(B) मिश्रित फसल
(C) रूझा
(D) उनालू
उत्तर. D
61. सरसों के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश में कौन सा स्थान है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. A
62. राजस्थान राज्य में जमींदारी व बिस्वेदारी उन्मूलन अधिनियम कब पास किया गया
(A)1 नवम्बर, 1958
(B) 1 नवम्बर, 1959
(C) 1 नवम्बर, 1960
(D)1 नवम्बर, 1961
उत्तर. B
63. नॉबार्ड नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेन्ट की स्थापना हुई
(A) 12 जुलाई, 1980
(B) 12 जुलाई, 1981
(C) 12 जुलाई, 1982
(D) 12 जुलाई, 1983
उत्तर. C
64. राजस्थान राज्य में छपन्न अकाल के नाम से आतंकित करने वाला विनाशकारी अकाल किस विक्रमी संवत में पड़ा था
(A) विक्रमी संवत 1901
(B) विक्रमी संवत 1348
(C) विक्रमी संवत 1856
(D) विक्रमी संवत 1956
उत्तर. D
65. राजस्थान राज्य में भूरी क्रान्ति का सम्बन्ध है
(A) भैंस दूध उत्पादन
(B) खाद्यान्न प्रसंस्करण
(C) ऊन उत्पादन
(D) बकरी के बालों का उत्पादन
उत्तर. B
66. राजस्थान राज्य में कुल कृषि क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में गेहूँ की खेती की जाती है
(A)5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%
उत्तर. C
67. देश में कुल उत्पादित बाजरे का कितना भाग राजस्थान में पैदा होता है
(A) दूसरा भाग
(B) चौथा भाग
(C) तीसरा भाग
(D) पांचवाँ भाग
उत्तर. A
68. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी फसल उगाई जाती है
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) गन्ना
(D)उड़द
उत्तर. D
69. अम्लीय भूमि की फसल है
(A) जौ
(B) मटर
(C) आलू
(D) पालक
उत्तर. C
70. राजस्थान राज्य में कौन सी फसल का उत्पादन भारत में सर्वाधिक होता है
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) जौ
(D) बाजरा
उत्तर. D
71. कौन सा नगर राजस्थान का नागपुर कहलाता है
(A) जयपुर
(B) झालावाड़
(C) अजमेर
(D) भरतपुर
उत्तर. B
72. राजस्थान राज्य में चना उत्पादन करने वाले दो महत्वपूर्ण जिले हैं
(A) गंगानगर व कोटा
(B) कोटा व उदयपुर
(C) भरतपुर व गंगा नगर
(D) अजमेर व जयपुर
उत्तर. C
73. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही है फसल प्रमुख उत्पादक क्षेत्र
(A) चना गंगानगर-हनुमानगढ़
(B) बाजरा भीलवाड़ा-उदयपुर
(C) चावल भरतपुर-अलवर
(D) सरसों पाली-सिरोही
उत्तर. D
74. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यन्तता वाला जिला है
(A) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(B) जैसलमेर-बाड़मेर
(C) भीलवाड़ा-गंगा नगर
(D) अजमेर-पालो
उत्तर. B
75. देश में राजस्थान राज्य में जिन मसालों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, वे हैं
(A) धनिया, मिर्च, अजवाइन
(B) धनिया, जीरा, मैथी
(C) धनिया, सौंफ, हल्दी
(D) धनिया, मैथी, हल्दी
उत्तर. B
76. राजस्थान राज्य में सोयाबीन की खेती सर्वप्रथम किस अनुसंधान केन्द्र पर प्रारम्भ की गई थी
(A) बोरखेड़ा
(B) मण्डोर
(C) दुर्गापुरा
(D) अकलेरा’
उत्तर. A
77. राजस्थान राज्य में कृषि विश्वविद्यालय का प्रसार शिक्षा निदेशालय कहाँ पर स्थित है
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) गंगानगर
(D) उदयपुर
उत्तर. D
78. राजस्थान राज्य में पीली क्रान्ति का सम्बन्ध किसस है
(A) मूंगफली
(B) सूरजमुखी
(C) सरसों
(D) तारा मीरा
उत्तर. C
79. माही कंचन किस्म सम्बन्धित है
(A) चावल से
(B) मक्का से
(C) सोयाबीन से
(D) गेहँ से
उत्तर. B
80. राजस्थान राज्य में कृषि फसल संरक्षण कार्यक्रम किस वर्ष अपनाया गया
(A) 1983
(B) 1972
(C) 1986
(D) 1992
उत्तर. A
81. राजस्थान राज्य में बीज निगम की स्थापना किस वर्ष की गई
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1978
उत्तर. D
82. राजस्थान राज्य में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई
(A) 1987
(B) 1994
(C) 1991
(D) 1995
उत्तर. C
83. राजस्थान राज्य के शुष्क क्षेत्रों में फसलों के कम उत्पादन का प्रमुख कारण है
(A) मिट्टी में नमी की कमी’
(B) सूखे की लम्बी अवधि
(C) खाद का कम प्रयोग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
84. राजस्थान राज्य में होहोबा जोजोबा के उत्पादन फार्म विकसित किये गये हैं
(A) फतेहपुर-ढण्ड
(B) मोहन गढ़-रामगढ़
(C) नान्ता-अक्लेरा
(D) सेवर-नौगांवा
उत्तर. A
85. औषधीय महत्व की सोनामुखी की पत्तियों का निर्यात किस जिले से होता है
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) जोधपुर
उत्तर. D
86. कनाडा की सहायता से गंगा नगर में स्थापित कृषि फार्म है
(A) सूरत गढ़ में
(B) घड़साना में
(C) जैतसर में
(D) अनूपगढ़ में
उत्तर. C
87. राजस्थान राज्य में फॉस्फेट खादों का सबसे अधिक उपयोग जिन जिलों में होता है
(A) गंगा नगर-हनुमानगढ़
(B) गंगा नगर-कोटा
(C) पाली-नागौर
(D) बीकानेर-गंगा नगर
उत्तर. B
88. राजस्थान राज्य में कृषि के अंतर्गत जिस उर्वरक का सबसे अधिक उपयोग होता है, वह है
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) पोटेशियम
(D) सल्फर
उत्तर. A
89. पुष्कर के पास उगाया जाने वाला प्रमुख फूल है
(A) कमल
(B) चमेली
(C) गुलदाऊदी
(D) गुलाब
उत्तर. D
90. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक मोंठ उत्पादित करने वाला जिला है
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
उत्तर. C
91. फसल के उत्पादन को एकत्र कर उसे तोलकर अथवा अन्दाज से दो भागों में बाँट दिया जाता था जिसमें एक भाग राज्य का होता था ,लगान की यह पद्धति कहलाती थी
(A) लाटा बांटा
(B) भूमिकर
(C) लगान
(D) लाग-बाग
उत्तर. A
92. हरित क्रांति को किस वर्ष से अपनाया गया
(A)1965
(B) 1966.
(C) 1967
(D) 1968
उत्तर. D
93. राजस्थान राज्य में भूमि सुधार एवं जागीर पुनर्ग्रहण अधिनियम कब पास किया गया
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर. C
94. विश्व बैंक की सहायता से कृषि विस्तार प्रणाली अपनाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर. B
95. राजस्थान राज्य का कौन सा जिता गन्ने के उत्पादन तथा क्षेत्र फल की दृष्टि से प्रथम स्थान रखता है
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) पाली
उत्तर. A
96. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है
(A) अलवर
(B) नागौर
(C) सेवर
(D) बहरोड़
उत्तर. C
97. राजस्थान राज्य में खरीफ अनाजों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल है
(A) बाजरा
(B) ज्वार
(C) चावल
(D) मक्का
उत्तर. A
98. राजस्थान राज्य में रबी खाद्यान्नों के अन्तर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल कौन सी है
(A) चना
(B) बाजरा
(C) जौ
(D) गेहूँ
उत्तर. D
99. राजस्थान राज्य में दलहनी फसलों के अन्तर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल कौनसी है
(A) मोठ
(B) मूंग
(C) चना
(D) तुअर
उत्तर. C
100. राजस्थान राज्य में जिस तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन होता है, वह है
(A) सोयाबीन
(B) रेप एवं सरसों
(C) मूंगफली
(D) तिल
उत्तर. B
राजस्थान पशुपालन प्रश्न उत्तर हिंदी में MCQ
Tag:-राजस्थान की कृषि से संबंधित प्रश्न,राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न,राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान की कृषि pdf,राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF,राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान उद्योग के प्रश्न,राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान कृषि आंकड़े 2019,राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान के त्योहार और मेले Question Answer, राजस्थान कृषि GK प्रश्न राजस्थान में चावल उत्पादक जिले,
Leave a Reply