मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Natural Department Questions In Hindi Part 4
मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Natural Department Questions In Hindi Part 4 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. अविभाजित म.प्र. की उत्तर से दक्षिण की ओरचोड़ाई कितनी थी?
(A) 996 Km.
(B) 1196 Km.
(C) 870Km.
(D) 60 Km.
उत्तर. A
प्रश्न. ‘गर्भदापुरम’म.प्र.कानया संभागका अस्तित्व में आया?
(A) 27 अगस्त, 2008
(B) 30 अगस्त, 2008
(C) 22 जुलाई, 2008
(D) 24 जुलाई, 2008
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से म.प्र.में कितनी नगर पंचायते हैं?
(A) 258
(B) 264
(C) 200
(D) 255
उत्तर. B
प्रश्न. जब 1 नवंबर, 1956 को म.प्र. का गठन हुआ, तब कितनी रियासतें इसमें मिलाईगई थी?
(A) 79
(B) 89
(C) 80
(D)2
उत्तर. A
प्रश्न. म.प्र. के कितने जिले एक से अधिक राज्यों की सीमा स्पर्श करते हैं?
(A)7
(B) 89
(C)9
(D) 10
उत्तर. A
प्रश्न. किस देश का क्षेत्रफल म.प्र.से कम है?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैण्ड
(C) दक्कन ट्रैप
(D) संयुक्त जर्मनी
उत्तर. D
प्रश्न. वर्तमान में म.प्र. में तहसीलों की संख्या कितनी है?
(A) 362
(B) 396
(C) 364
(D) 350
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में सेम.प्र.के कितने जिलेराजस्थान कीसीमाकोस्पर्श करते हैं?
(A)7
(B)8
(C) 364
(D) 10
उत्तर. D
प्रश्न. भू-वैज्ञानिक दृष्टि से म.प्र.भाग है?
(A) विध्यन शैल का
(B) दक्कन ट्रैप
(C) गोंडवाना लण्ड का
(D) कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. म.प्र. में विकासखण्डों की संख्या क्या है?
(A) 213
(B) 313
(C) 290
(D) 299
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन-साम.प्र.का क्षेत्रनहींहै?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) मालवा
(C) बघेलखण्ड
(D) उत्तराखण्ड
उत्तर. D
प्रश्न. भोपाल से पहले म.प्र.की राजधानी कहाँ थी?
(A) नागपुर
(B) इंदौर
(C) रायपुर
(D) उज्जैन
उत्तर. A
प्रश्न. म.प्र.का गठन किसकी अनुशंसा पर हुआ था?
(A) पंडित नेहरू
(B) राज्य पुनर्गठन आयोग
(C) सरदार पटेल
(D) राज्य विघटन आयोग
उत्तर. B
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार में वर्षा का औसत कितना है?
(A) 70 से 80 से.मी.
(B) 75 से 109 से.मी.
(C) 100 से 150 से.मी.
(D) 100 से 175 से.मी.
उत्तर. B
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार में कौन से माह में तापमान गिरकर 10 सेन्टीग्रेड तक रह जाता है?
(A) मार्च में
(B) फरवरी में
(C) जनवरी में
(D) अप्रैल में
उत्तर. C
प्रश्न. बुन्देलखण्डका पठार किस प्रकार की मिट्टी से बना है?
(A) बलुई दोमट मिट्टी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) जलोदमिट्टी
(D) दोमट मिट्टी
उत्तर. A
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार के मुख्य पक्षों के नाम बताइए?
(A) खैर, पलाश, बीजा, नीम, हल्दू,धी एवं महुआ
(B) पलाश, सागौन, शीशम
(C) आम, जामुन,शीशम, खिन्नी, बबूल एवं नीम
(D) सागौन, सेजा, साज, तेन्दू,खैर, नीम, महुआ एवं बीजा।
उत्तर. D
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल कौन-सी है?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चावल
(D) कपासा
उत्तर. A
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के लोगों का मुख्य व्यवसायक्याहै?
(A) व्यापार
(B) कृषि व पशुपालन
(C) बड़े एवं छोटे उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. C
प्रश्न. बुन्देलखण्डकेपटार की मिट्टी में किन मिट्टियों का सम्मिश्रण है?
(A) लाल व पीली मिट्टी
(B) काली व लाल मिट्टी
(C) पीली व काली मिट्टी
(D) कंकरी मिट्टी व काली
उत्तर. D
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार में किस प्रकार केयन हैं?
(A) उष्ण पर्णपाती वन
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार में साड़ियों की सुन्दरता के लिये कौन-सा स्थान प्रसिद्धह?
(A) विजावर
(B) महाराजपुर
(C) नौगांव
(D) चंदेरी
उत्तर. D
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार में 10वीं शताब्दी के शेय,वैष्णव बजैन धर्मों के संगमित मंदिर कहाँ है?
(A) चंदेरी में
(B) महाराजपुर में
(C) खजुराहो में
(D) बिजावर में
उत्तर. C
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार की किस नदी के तट घरबुन्देलो की राजधानी औरणकामहल हैं?
(A) बेतवा
(B) सिन्ध
(C) धसान
(D) केन
उत्तर. A
प्रश्न. सोनागिरीके जैन मन्दिर किस पठार के अन्तर्गत है?
(A) मध्यभारत का पठार
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) बघेलखण्ड का पठार
(D) मालवा का पठार
उत्तर. B
प्रश्न. जूदेव द्वारा बनवाया गया सतखण्डा महल, बुन्देलखण्ड पठार के किस स्थान पर है?
(A) दतिया
(B) चंदेरी
(C) टीकमगढ़
(D) महाराजपुर
उत्तर. A
प्रश्न. बुन्देलखण्ड के प्रसिद्धशासक शिशुपाल की राजधानी थी?
(A) दतिया
(B) चंदेरी
(C) टीकमगढ़
(D) महाराजपुर
उत्तर. B
प्रश्न. रीवा-पन्ना के पठारको एक अन्य नाम से पुकारा जाता है?
(A) मालवा की श्रेणी
(B) बुन्देलखण्ड
(C) विष्य का पठार
(D) बघेलखण्ड का पठार
उत्तर. C
प्रश्न. रीवा-पन्नाकेपठार की सीमा कहीं मिलती है?
(A) नर्मदा घाटी से
(B) बुन्देलखण्ड की अप्रभूमि से
(C) चम्बल नदी घाटी से
(D) बघेलखण्ड की सीमा से
उत्तर. B
प्रश्न. रीचा-पन्ना के पठार के उत्तर-पश्चिम की ओर वर्षा का औसत कितनारहता है?
(A) 1215 से.मी.
(B) 1305 से.मी.
(C) 113.5 से.मी.
(D) 112.5 से.मी.
उत्तर. D
प्रश्न. रीबा-पन्ना के पठार के पश्चिमी भागमें कैसी मिट्टी पाईजाती है?
(A) काली
(B) दोमट
(C) लाल
(D) लैटराइट
उत्तर. B
प्रश्न. रीवा-पन्ना के पठार की किस ओर भाण्डेर तथा कैमूर की पर्वत श्रृंखलाएं हैं?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से कौन से जलप्रपात रीवा-पन्नाके पठार के अन्तर्गत हैं?
(A) दर्दी व मंधार
(B) चचाई व केवटी
(C) सहस्रधारा व कपिलधारा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. रीवा-पन्ना के वनों में बहुतायत से पाये जाने वालावृक्ष?
(A) साल
(B) सागीन
(C) बैर
(D) सेमला
उत्तर. D
प्रश्न. सीमेन्ट उद्योग,रीवा-पन्ना के पठार में किन स्थानों परलगे हैं?
(A) सतना-मैहर
(B) रीवा पन्ना
(C) सीधी-कोठी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. रीवा-पन्ना के पठार में सुप्रसिद्धदर्शनीययादेवी स्थल किस शहर में?
(A) मैहर
(B) रोवा
(C) सतना
(D) पन्ना
उत्तर. A
प्रश्न. सतपुड़ा मैकल प्रदेश कां विस्तृत भाग निम्न में से किससे टका हुआ?
(A) संगमरमर से
(B) रेत से
(C) दक्कन लावा से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. C
प्रश्न. मालया के पठार के ऐतिहासिक स्थल हैं?
(A) इन्दौर का अन्नपूर्णा मंदिर
(B) माण्डू शहर
(C) महाकाल मंदिर, संदीपनी आश्रम
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. मध्यभारतका पठार किस शैल समूहका प्रदेश है?
(A) रेतीला है
(B) नीलगिरी की पहाड़ियाँ
(C) विध्य शैल समूह
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर. C
प्रश्न. मध्य भारत के पठार में बीहड़ प्रदेशों का निर्माण निम्न में से कौन सी नदियों द्वारा हुआ?
(A) चम्बल, कालीसिंध, पार्वती
(B) चम्बल, नर्मदा
(C) नर्मदा, कालीसिंघ, पार्वती
(D) गोदावरी, ताप्ती, नर्मदा
उत्तर. A
प्रश्न. मध्यभारत के पठार में निम्न में से कौनसे जिले आते हैं?
(A) दमोह, ग्वालियर, बीना
(B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी
(C) दमोह, बीना, कटरा, बरौनी
(D) उक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. मध्यभारत के पठार में कितनीचर्या होती है?
(A) 7 से.मी.
(B) 99 से.मी. से कम
(C) 75 से.मी. से भी कम
(D) 80 से.मी.
उत्तर. C
प्रश्न. मध्य भारत के पढार में चम्बल ब उसकी सहायक नदियाँ बीहड़ों का निर्माण किस प्रकार करती हैं?
(A) नदियों का वेग अधिक है
(B) ऊंची-नीची भूमि के कारण
(C) नदियों के वेग व मिट्टी की कोमलता के कारण
(D) उक्त सभी कारणा
उत्तर. C
प्रश्न. मध्यभारत के पढार में पाला व कुहरा पड़ने के निम्न में से क्या कारण?
(A) पथरीला इलाका है
(B) वर्षा के बाद धूप खिल जाने के कारण
(C) तापमान गिर जाने के कारण
(D) मैदानी क्षेत्र होने के कारण
उत्तर. C
प्रश्न. मध्यभारत के पठार में कौनसी मिट्टी मिलती है ?
(A) दोमट
(B) जलोड़
(C) चिकनी
(D) लेटेराइट
उत्तर. B
MP Natural Department Questions In Hindi Part 4
Leave a Reply