मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Natural Department Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Natural Department Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Natural Department Questions In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में प्राकृतिक विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

MP Natural Department Questions In Hindi Part 2

 

प्रश्न. छिंदवाड़ा में निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर गर्म पानी का कुंड(गर्म जलस्त्रोत ) स्थित है?
(A) तामिया
(B) पातालकोट
(C) अनहोनी
(D) बबीहा
उत्तर. C

प्रश्न. इंदौर शहर में पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रो…नदी से हैं?
(A) नर्मदा
(B) सरस्वती
(C) खान
(D) क्षिप्रा
उत्तर. A

प्रश्न. कंचन घाट.-नदी के पार स्थित है?
(A) चंचल
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) यमुना
उत्तर. C

प्रश्न. मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच एक सीमा बनाने वाली नदी है:?
(A) जामनी
(B) चंबल
(C) बेतवा
(D) गंभीर
उत्तर. A

प्रश्न. बघेलखंडमध्यप्रदेश के…- भाग में स्थित है?
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) उत्तरी
(D) पश्चिमी
उत्तर. A

प्रश्न. रीघा में गुफा लेखन(अंतलेख) कहाँ पाया जाता है?
(A) केवटी
(B) बिछिया
(C) केवरा
(D) पंचमढ़ी
उत्तर. A

प्रश्न. 2017 में पर्यावरण पर विश्व सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) जपपुर
उत्तर. A

प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस जिले में धारवाड शैल समूह को सौसर क्रम के नाम से जानाजाता है?
(A) जबलपुर
(B) बालाघाट
(C) छिन्दवाडा
(D) राजगढ़,
उत्तर. C

प्रश्न. मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना किसवर्षकी गयी?
(A) 1973
(B) 1976
(C) 1972
(D) 1974
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित कथनों में से म.प्र. की भौगोलिक दृष्टि के संदर्भ में सही नहीं है?
(A) प्रदेश की दक्षिणी सीमा चंबल नदी बनाती है।।
(B) म.प्र. की सीमा को 5 राज्य स्पर्श करते हैं।
(C) भौगोलिक दृष्टि से म.प्र. देश का दूसरा बड़ा राज्य है।
(D) म.प्र. देश का 9.385 भाग अपने पास रखता है।
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से म.प्र. के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग में लगभग कितने मिनट का अंतर है?
(A) 24 मिनट
(B) 28 मिनट
(C) 32 मिनट
(D) 34 मिनट
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से किस वर्ष भारत संघ में भोपाल रियासत को शामिल किया गया?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1948
(D) 1949
उत्तर. D

प्रश्न. म.प्र. के वर्तमान उत्तरी क्षेत्र के जिले ब्रिटिश भारत में किस नाम से जानेजाते थे?
(A) देसी रियासते
(B) रजवाड़े
(C) प्रिंसली स्टेट्स
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. किस संघयासमूहके साक्ष्यम.प्र.में नहीं मिलते?
(A) द्रविड़ समूह
(B) धारवाड़ समूह
(C) आर्य समूह
(D) पुरान संघ
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से महाकोशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?
(A) स्टेट-ए
(C) स्टेट-सी
(B) स्टेट-बी
(D) स्टेट-डी
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से किन जिलों का समूह बुंदेलखण्ड क्षेत्र में आता है?
(A) टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर
(B) रीवा, शहडोल, सतना
(C) खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर
(D) मंदसौर, नीमच, रतलाम
उत्तर. A

प्रश्न. 2003 में निम्न में किसे नया जिलाबनाया गया?
(A) सीधी
(B) हरदा
(C) सिंगरौली
(D) बुरहानपुर
उत्तर. D

प्रश्न. म.प्र.के जिलो के पुनर्गठन से संबंधित समितियां कौन-सी है?
(A) बी.आर. दुबे समिति
(B) रंगराजन समिति
(C) सिंहदेव समिति
(D) (A) और (D) दोनों।
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से किसकी सीमा धार जिले से नहीं लगती?
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) रतलाम
(D) मंदसौर
उत्तर. D

प्रश्न. भोपाल जिलावना?
(A) 26 जनवरी, 1956
(B) 26 नवंबर, 1956
(C) 26 नवंबर, 1972
(D) 2 अक्टूबर, 1956
उत्तर. C

प्रश्न. विभाजन से पहलेम.प्र.की पूर्व से पश्चिमकीलंवाई थी?
(A) 870 Km.
(B) 1127 Km
(C) 1196 Km
(D) 670 Km.
उत्तर. B

प्रश्न. मध्यभारत के पठार की जलवायु कैसी है?
(A) गर्मी में बहुत कम गर्म
(B) समशीतोष्ण
(C) गर्मियों में अधिक गर्म व सर्दियों में अधिक सर्द
(D) गर्मियों में अधिक गर्म व सर्दियों में बहुत कम सद।
उत्तर. C

प्रश्न. मध्यभारत के पठार को प्रमुख चीनी कारखाना’डबरा’ किस जिले?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) भिण्ड
(D) मुरैना
उत्तर. A

प्रश्न. मध्यभारत के पठार में बैरलकड़ी से कत्था बनाने का कारखाना?
(A) कैलारस (मुरैना)
(B) डबरा (ग्वालियर)
(C) श्योपुर (श्योपुर)
(D) बानमौर (मुरैना)
उत्तर. D

प्रश्न. प्राचीन आर्कियन युग की ग्रेनाइट चट्टानों से निम्न में से कौन-सा पठार निर्मित है?
(A) बघेलखण्ड
(B) मध्यभारत का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
उत्तर. B

प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार की ऊँचाई कितनी है?
(A) 500 से 800 मीटर
(B) 200 से 600 मीटर
(C) 500 से 700 मीटर
(D) 250 से 800 मीटर
उत्तर. B

प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठारकी प्रमुख नदियाँ निम्न में से कौनसी हैं?
(A) नर्मदा, पार्वती, चम्बल
(B) बेतवा, धसान, केन, सिन्ध
(C) चम्बल, पार्वती, काली सिन्ध, गंजाल
(D) क्षिप्रा, घसान, केन,सिन्ध
उत्तर. B

प्रश्न. बुन्देलखण्ड के पठार के प्रमुख जिलेनिम्न में से कौन से हैं?
(A) छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया
(B) भिण्ड, सतना, दतिया
(C) सतना, टीकमगढ़, दतिया
(D) भिण्ड,सागर, दतिया
उत्तर. A

 

 

MP Natural Department Questions In Hindi Part 2

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*