मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 2

मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 2 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

 

प्रश्न. कौन-सी परियोजना सोन नदी के ऊपर विकसित की गई है और यह किस जगह पर है?
(A) बरगी परियोजना, जबलपुर
(B) राजघाट परियोजना, ललितपुर
(C) बाणसागर परियोजना, शहडोल
(D) हलाली परियोजना, विदिशा
उत्तर. (C)

प्रश्न. लाड़ली लक्ष्मीयोजनाकेलाभ?
(A) दो लड़कियों तक सीमित है
(B) तीन लड़कियों तक सीमित हैं
(C) एक लड़कियों तक सीमित है
(D) चार लड़कियों तक सीमित है
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘गाँव की बेटी’ योजना को किसलिए प्रारम्भ किया गया है?
(A) कन्या भ्रूण हत्या को कम करने के लिए
(B) लिंग अनुपात सुधारने के लिए
(C) लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
(D) कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ाने के लिए
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्यप्रदेश शासन द्वारा दीन दयाल समर्थ योजना को प्रारम्भ किया गया था?
(A)2 जून, 2004 को
(B) 2 सितम्बर, 2004 को
(C) 25 जून, 2004 को
(D) 25 सितम्बर, 2004 को
उत्तर. (D)

प्रश्न. ‘स्थागत लक्ष्मी योजना का शुभारंभ म.प्र. सरकार द्वारा कब किया गया?
(A) जनवरी, 2014
(B) फरवरी, 2014
(C) अगस्त, 2012
(D) सितंबर, 2013
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ कब प्रारंभ की गई?
(A) 1 जनवरी, 2013
(B) 3 अगस्त, 2012
(C) 1 अप्रैल, 2013
(D) 24 अप्रैल, 2014
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से रोजगार निर्माण योर्डका अध्यक्ष कौन है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) योजनामंत्री
(C) राज्यपाल
(D) कृषि मंत्री
उत्तर. (A)

प्रश्न. किसवर्षदाइसेमयोजना प्रारंभ की गई?
(A) 1976
(B) 1987
(C)1979
(D) 1982
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्न में से सेटविन योजना’ किससे संबंधित है?
(A) आवास निर्माण
(B) एग्रो क्लिनिक निर्माण
(C) गुमटी निर्माण
(D) कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्न में से’ग्रेनफॉर ग्रीन’योजनाक्या है?
(A) शैक्षणिक योजना
(B) वानिकी योजना
(C) बीज भंडारण योजना
(D) औद्योगिकी योजना
उत्तर. (B)

प्रश्न. वर्तमान में म.प्र. के कितने आदिवासी विकासखण्डों को दीनदयाल चलित अस्पताल योजनाद्वारा संचालित किया जारहा है?
(A) 86
(B) 89
(C) 39
(D) 11
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में सेम.प्र.की बाड़ी योजना किससे संबंधित है?
(A) बाड़ी नामक बांध बनाने से
(B) बाड़ियों के फलदार पौधे लगाने से
(C) बाड़ियों के पुनस्तार से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. किस वर्ष मुख्यमंत्री बालहृदय उपचारयोजना प्रारंभ की गई?
(A) जुलाई, 2011
(B) अप्रैल, 2012
(C) जनवरी, 2010
(D) जुलाई, 2013
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. के कितने जिले एन.आरई.जी.ए. के अंतर्गत शामिल हैं?
(A) सभी जिले
(B) 18 जिले
(C) 31 जिले
(D) कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. कौनसाशहरस्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का हिस्सा नहीं है?
(A) दिल्ली
(B) जबलपुर
(C) चेन्नई
(D) भोपाल
उत्तर. (D)

प्रश्न. किसवर्षम.प्र.सरकारने रामरोटीयोजना’ को प्रारंभ किया?
(A) 2008
(B) 2000
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. (C)

प्रश्न. ‘निर्मलग्राम पुरस्कार’ किससे संबंधित है?
(A) ग्राम विकास योजना
(B) समय स्वच्छता अभियान
(C) गाँव सुधार योजना
(D) ग्राम सफाई योजना
उत्तर. (B)

प्रश्न. आर.जी.एफ. योजना म.प्र.में कब से लागू है?
(A) 1900-2000
(B) 2001-2002
(C) 2004-2005
(D) 2006-2007
उत्तर. (D)

प्रश्न. मध्यान भोजन कार्यक्रम परिषद की साधारण सभा के अध्यक्ष कौन होते हैं?
(A) प्रमुख सचिव
(B) आयुक्त
(C) विकास आयुक्त
(D) मुख्य सचिव
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में सी.एम.हेल्पलाइन नंबर है?
(A) 139
(B) 181
(C) 180
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कवप्रारंभ की गयी?
(A) जनवरी 2013
(B) अप्रैल 2008
(C) फरवरी 2014
(D) कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में डिजिटल डाकिया योजना कहाँ से शुरू की है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) रीवा
(D) दौर
उत्तर. (D)

प्रश्न. राज्य द्वारा शुरु की गई आनंदम योजना की शुरुआत किसकी सहायता के लिए की गई है?
(A) उद्यमियों
(B) एथलीट
(C) विकलांग
(D) गरीब
उत्तर. (D)

प्रश्न. सही अर्थो में म.प्र.की पहली पंचवर्षीय योजनाकौनसी थी?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
उत्तर. (C)

प्रश्न.म.प्र.की 14वीं पंचवर्षीय योजनाका कार्यकाल है?
(A) 2007-12
(B) 2002-07
(C) 2012-17
(D) 2015-20
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. में 12वीं पंचवर्षीय योजना में साक्षरताका लक्ष्य रखा गया है?
(A) 84%
(B) 90%
(C) 95%
(D) 100%
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में 12वीं पंचवर्षीय योजनाकाकुल परिव्ययरखागया है?
(A) 21266.60 करोड़ रु.
(B) 201862.00 करोड़ रु.
(C) 31250.89 करोड़ रु.
(D) 283646.95 करोड़ रु.
उत्तर. (B)

प्रश्न. 12वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जा?
(A) कृषि एवं संवर्गीय सेवाएँ
(B) कर्जा
(C) सामाजिक सेवाएं
(D) उद्योग एवं खनन
उत्तर. (C)

प्रश्न. जननी सुरक्षा योजना किसवर्ष प्रारंभ की गई ?
(A) 2001
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2011
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.सरकार ने कुपोषण के खिलाफ कौनसा अभियान चलाया है?
(A) ममता अभियान
(B) जागरूकता अभियान
(C) प्रोजेक्ट शक्तिमान
(D) आयुष्मति अभियान
उत्तर. (C)

प्रश्न. ममता अभियान किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
(A) 2013 में
(B) 2014 में
(C) 2001 में
(D) 2010 में
उत्तर. (A)

प्रश्न. भारत सरकार द्वारा म.प्र. की स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं के लिये स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण सह रोजगार परियोजना संचालन के लिये संस्थाओं को सीधे अनुदान हेतु क्रियान्चित ‘नोराड योजना’ किस देश के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) नावें
(D) स्वीडन
उत्तर. (C)

प्रश्न. मध्य सरकार ने बेटी बचाओ अभियान के तहत किस जिले में महिलाओं को बहुउद्देश्यीय कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु प्रोजेक्ट’मोरे बलिया का आरंभ किया है?
(A) बालाघाट
(B) डिण्डोरी
(C) झाबुआ
(D) बैतूल
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में क्रियान्वित लाडो अभियान किससे संबंधित है?
(A) बालविवाह को रोकने से
(B) कन्याभ्रूण हत्या को रोकने
(C) बालिका को साक्षर बनाने से
(D) बालिका के स्वास्थ्य सुधार
उत्तर. (A)

प्रश्न. राज्यीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है?
(A) 42.24%
(B) 37.85%
(C) 24.17%
(D) 19.42%
उत्तर. (C)

प्रश्न. रामरोटी योजना कब शुरू की गई?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य लाड़ली लक्ष्मी योजना का?
(A) बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच
(B) लिंग अनुपात में सुधार
(C) बालिकाओं का शैक्षणिक सुधार तथा स्वस्थ में सुधार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. मुख्यमंत्री अंत्योदय आवासयोजना?
(A) समस्त वगों को आवास की योजना
(B) अल्पसंख्यकों का आवास की योजना
(C) पिछड़ा वर्ग को आवास की योजना
(D) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आवास की योजना
उत्तर. (D)

प्रश्न. अंत्योदय दीनदयाल उपचार योजना के तहत एक परिवार को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(A) 30 हजार प्रतिवर्ष
(B) 20 हजार प्रतिवर्ष
(C) 15 हजार प्रतिवर्ष
(D) 10 हजार प्रतिवर्ष
उत्तर. (B)

प्रश्न. कल्पवृक्षपरियोजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) पीपल लगाने से
(B) रेशमकीट पालन
(C) वृक्षारोपण
(D) तकनीकि विकास
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.बजट में 2018 तक शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिएलगभग कितने आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 2 lakh/2 लाख
(B) Las lakh/5 लाख
(C) 10 lakh/10 लाख
(D) 12 lakh/12 लाख
उत्तर. (B)

प्रश्न. “पानी रोको अभियान” नामक ग्रामीण विकास कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(A) 1998
(B) 1994
(C) 2015
(D) 2013
उत्तर. (B)

प्रश्न. 1010-1053 ईस्वी में निर्मित सबसे पुराने बांधों में से एक है?
(A) गांधी सागर बांध
(B) बारना बांध
(C) साइकलोपियन बांध
(D) तवा बांध
उत्तर. (C)

प्रश्न. जल मित्रायोजना है?
(A) ग्रामीण पानी शेड प्रबंधन
(B)-शहरी छत जल संचयन
(C) स्थायी जल प्रबंधन
(D) जल प्रदूषण नियंत्रण
उत्तर. (B)

प्रश्न. दीनदयाल अंत्योदय योजना इनके लिए है?
(A)गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग और परिवार
(B) केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्ति
(C) ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है
(D) ऐसे परिवार जिनकी अधिकतम सदस्य संख्या 5 है
उत्तर. (A)

 

 

MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 2

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*