मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 1

मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 1

मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 1 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

 

 

प्रश्न. मध्यप्रदेश सरकार ने किसके समर्पण में वर्ष 2017 को ‘गरीय कल्याणवर्ष घोषित किया है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) पंडित दीनदयाल उपाध्याय
(D) बी. आर. अंबेडकर
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ऑनलाइन नगरपालिका सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘ई-नगरपालिका’ नाम का ऐप आरम्भ कियाहै?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) दिल्ली
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र.ट्रायफेक निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) परिवहन
(B) बुनियादी ढांचे की विकास
(C) निवेश की सुविधा
(D) शिक्षा
उत्तर. C

प्रश्न. मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल के गठन की अधिसूचना कबजारी की गई?
(A) 26 अक्टूबर 1972
(B) 30 अक्टूबर 1972
(C) 1 अक्टूबर 1972
(D) 14 अक्टूबर 19721
उत्तर. (A)

प्रश्न. राज्य योजनामण्डल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राज्यपालब
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. प्रथम पंचवर्षीय योजनाका मुख्य उद्देश्यक्या था?
(A) अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़करना
(B) उद्योगों में वृद्धि करना
(C) रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. तीसरी व चौथी पंचवर्षीय योजना के मध्य अंतराल में कौन सी योजनाचलाई गई?
(A) त्रिवार्षिक
(B) द्विवार्षिक
(C) वार्षिक
(D) कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. किस पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय सिंचाई व विद्युत पर हुआ था?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. छठवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कौनसा है?
(A) 1980-1985
(B) 1981-1986
(C) 1982-1987
(D) 1983-1988
उत्तर. (A)

प्रश्न. इन गांवघरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
(A) प्रामीण शिक्षा
(B) जनजाति शिक्षा
(C) नारी शिक्षाद
(D) प्रौढशिक्षा
उत्तर. (D)

प्रश्न. म.प्र. में जातिगत आधार पर महिलाओं को वेश्यावृत्ति अपनानी पड़ती है इसके लिये कौन-सी योजना प्रारम्भ की गई?
(A) जायालि योजना
(B) एकान्त योजना
(C) महिला कल्याण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कौन सी योजना प्रारम्भ की गई?
(A) मधुवन योजना
(B) ग्राम्या योजना
(C) रफ्तार योजना
(D) सहारा योजना
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.में शंखनाद योजनाकहाँ प्रारम्भ कीगई?
(A) झाबुआ
(B) मण्डला
(C) अ और व
(D) दोनों नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. 1 अप्रैल 1989 से प्रारम्भ जवाहर रोजगार योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
(A) प्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों हेतु
(B) अल्प बेरोजगार पुरुषों हेतु
(C) महिलाओं के लिये लाभकारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) का प्रारम्भ की गई?
(A) 2 अक्टूबर 1980
(B) 16 अक्टूबर 1980
(C) 15 अगस्त 1980
(D) 26 जनवरी 1980
उत्तर. (A)

प्रश्न. ट्राइसेम योजना किसके लिए प्रारम्भ की गई?
(A) शहरी युवकोंब
(B) प्रामीण युवकों
(C) शहरी व ग्रामीण
(D) गरीबों के लिये
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.मपंचधारा योजनाकय प्रारम्भ की गई?
(A) 15 अगस्त 1991
(B) 1 नवम्बर 1991
(C) 26 जनवरी 1992
(D) 2 अक्टूबर 1993
उत्तर. (B)

प्रश्न. ग्रामीणव आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं के कल्याणयविकास हेतु कौनसी योजना प्रारम्भ की गई?
(A) वात्सल्य योजना
(B) आयुष्मती योजना
(C) पंचधारा योजना
(D) नारी निकेतन
उत्तर. (C)

प्रश्न. प्रगति प्रयाग योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) नदियों की सफाई
(B) तालाबों का निर्माण
(C) कुओं का निर्माण
(D)ब और स
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र. मेंदुग्धविकास परियोजना को क्या नाम दिया गया?
(A) ऑपरेशन फेराइज
(B) आपरेशन दुग्ध
(C) ऑपरेशन पलह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. में किस परियोजना से शिक्षक व बच्चों में अच्छे सम्बन्ध स्थापित हुए हैं?
(A)शिक्षित समाख्या परियोजना
(B) शिक्षित योजना
(C) स्वायत्त परियोजना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (A)

प्रश्न. गरीब किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने के लिये कौन-सी योजनाशुरू की गई है?
(A) नवजीवन
(B) जीवनधारा
(C) गंगा कल्याण
(D) सिंचाई योजना
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र. शासन ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कौनसी योजना मंजूर की?
(A) वेचर कैपिटल योजना
(B) वेचर परियोजना
(C) सूचना प्रसार योजना
(D) संचार केन्द्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. म.प्र. कहाँ पर पर्यावरण उद्यान एकान्त का निर्माण कर रहा है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) देवास
(D) विदिशा
उत्तर. (B)

प्रश्न. म.प्र.राज्य योजना मण्डल का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(A) श्री रविशंकर शुक्ल
(B) श्री मोतीलाल बोरा
(C) श्री प्रकाशचन्द्र सेठी
(D) श्री भगवंतराव मण्डलोई
उत्तर. (C)

प्रश्न. पंचप’अभियान कब प्रारंभ किया गया?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2013 में
उत्तर. (C)

प्रश्न. म.प्र.में गांव की बेटी योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई?
(A) 2005 में
(B) 2006 में
(C) 2007 में
(D) 2008 में
उत्तर. (A)

प्रश्न. प्रतिभा किरण योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई?
(A) 2005 ने
(B) 2008 में
(C) 2009 में
(D) 2010 में
उत्तर. (C)

प्रश्न. लाड़ली लक्ष्मी योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
उत्तर. (C)

प्रश्न. नोराइयोजना का संबंध किस क्षेत्र है?
(A) बालकों की शिक्षा
(B) महिलाओं का प्रशिक्षण
(C) कुपोषण से लड़ना
(D) महिला उत्पीड़न रोकना
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी एक उपयोजना पंचधारा योजना का भाग नहीं है?
(A) आयुष्मती योजना
(B) कल्पवृक्ष योजना
(C) सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना
(D) जीवन ज्योति योजना
उत्तर. (D)

प्रश्न. भारत सरकार द्वारा संचालित रोशनी योजना म.प्र. के किस एकमात्र जिले में लागू है?
(A) बालाघाट
(B) झाबुआ
(C) मुरैना
(D) शहडोल
उत्तर. (A)

प्रश्न. पंच परमेश्वरयोजना म.प्र. में किस वर्ष प्रारंभ की गई?
(A) 2010 में
(B) 2011 में
(C) 2012 में
(D) 2013 में
उत्तर. (B)

प्रश्न. दीनबन्युयोजना कासंबंध किस क्षेत्र है?
(A) सिंचाई बिल माफी से
(B) विजली बिल माफी से
(C) निःशुल्क दवा वितरण से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं प्रसव हेतु घण्टे निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘जननी एक्सप्रेस योजना कब से आरंभ की गई है?
(A) अगस्त 2006 से
(B) जनवरी 2008 से
(C) जून 2010 से
(D) अक्टूबर 2007 से
उत्तर. (A)

प्रश्न. देश कीप्रथम बी.ओ.टी. (B.O.T.) आधारित जल प्रदाय योजना निजी क्षेत्र के सहयोग से मध्यप्रदेश के किस जिले में चलायी जा?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) देवास
(D) उज्जैन
उत्तर. (C)

प्रश्न. दीनदयालरोजगार योजना का उद्देश्य?
(A) असंगठित क्षेत्र के बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए
(B) शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए
(C) पलायन किए बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. स्वच्छता संग्राम अभियानका उद्देश्य है?
(A) पूरे इन्दौर जिले को खुले में शौच करने से मुक्त बनाने के लिए
(B) शौच करने से मुक्त बनाने के लिए
(C) पूरे इन्दौर जिले को कचरा और मल मुक्त बनाने के लिए
(D) पूरे होशंगाबाद जिले को कचरा और मल मुक्त बनाने के लिए
उत्तर. (A)

 

 

 

MP Five Year Plans Questions In Hindi Part 1

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*