मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 6
मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MP Art Culture And Literature Questions In Hindi Part 6 आज की पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में कला संस्कृति एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया गये है. इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.

प्रश्न. म.प्र. के किस जिले में दुर्लभ वाद-विनोद समारोह आयोजित किया जाता है?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) रतलाम
(D) भोपाल
उत्तर. (D)
प्रश्न. रश्मिरेखा नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोष’
(B) हरिशंकर परसाई
(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
उत्तर. (C)
प्रश्न. महेश्वर किस नदी के किनारे पर स्थित एक सुंदरशहर है?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) माही
उत्तर. (B)
प्रश्न. म.प्र. में सबसे कम मेले किस जिले में आयोजित होते हैं?
(A) खंडवा
(B) होशंगाबाद
(C) राजगढ़
(D) इंदौर
उत्तर. (B)
प्रश्न. भारतीय शास्त्रीय संगीत का …… पराना आमिर खान द्वारा स्थापित किया गया था?
(A) आगरा
(B) इंदौर
(C) किराना
(D) पटियाला
उत्तर. (B)
प्रश्न. हिंगोट युद्ध किस त्योहार केयादखेला जाता है?
(A) दीपावली
(B) होली
(C) नवरात्री
(D) रक्षाबंधन
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘गोलकी मठ’ निम्नलिखित में से किस एकका दूसरा नाम था?
(A) कंदरिया महादेव मंदिर
(B) चौसठ योगिनी मंदिर
(C) रामराजा मंदिर
(D) त्रिपुर संदरी मंदिर
उत्तर. (B)
प्रश्न. डोल ग्यारस (निमाड़ अंचल में मनाया जाने वाला पर्य) किस देवता की पूजा से संबंधित है?
(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान शिव
(D) भगवान पशुपतिनाय
उत्तर. (B)
प्रश्न. बलमा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाताहै?
(A) बैगा
(B) मोल
(C) गोड
(D) कवर
उत्तर. (A)
प्रश्न. म.प्र.में पुरुषों के लिए पारंपरिक पोशाक है?
(A) पजामा और कुर्ता
(B) घोती
(C) पगड़ी के साथ पजामा
(D) पजामा के साथ काला वेस्टकोट
उत्तर. (B)
प्रश्न. सुंदर महल प्रतीकहै ?
(A) राजकुमार धुरभजन और उनकी प्रेमिका के प्रेम का
(B) हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता का
(C) कलिंग पर अशोक की जीत का
(D) बुंदेलखंड शासकों के ग्रीष्मकालीन राजधानी का
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रसिद्ध गायक तानसेन कहाँ से थे?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) इंदौर
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत में केवल…… संग्रहालय है जो की रॉक आभयों को चित्रित करताई?
(A) मानव
(B) विदिशा
(C) सोन
(D) ग्वालियर
उत्तर. (A)
प्रश्न. मांडू के पास गुफाएं जो की अजंता गुफाओं के प्रतिकृति का प्रतिनिधित्व करती हैयो है?
(A) अंबा गुफाएं
(B) मांडू गुफाएं
(C) बाघ गुफाएं
(D) मंडला गुफाएं
उत्तर. (C)
प्रश्न. ग्वालियर में पैदा हुए प्रसिद्धसरोदवादक?
(A) पंडित रवि शंकर
(B) अमजद अली खान
(C) पंडित जसराज
(D) रविशंकर शुक्ला
उत्तर. (B)
प्रश्न. प्राचीन संगीत काल का विद्वान हमेशा से किसे कहा जाता है?
(A) तानसेन
(B) मीरा बाई
(C) तुलसीदास
(D) संत कबीर
उत्तर. (A)
प्रश्न. दिताज-उल-मस्जिद….. कलाकी उत्कृष्ट कृति है?
(A) तुकी
(B) मुगल
(C) मैसेडोनिया
(D) यूनानी
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्य प्रदेश में कौन-सा संग्रहालय यूरोपीय चित्रों को आश्रत देता?
(A) भारत भवन
(B) एच.एच.महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्राहलय
(C) भारत भवन
(D) केंद्रीय संग्राहलय, इंदौर
उत्तर. (D)
प्रश्न. भारत में मानव जीवन का शीघ्रातिशीघ्र अनुरेखण …… में प्रदर्शित किया है ?
(A) भीमबेटका की गुफाओं
(B) खजुराहो के मंदिरों
(C) ग्वालियर का किला
(D) रीवा महाराजा के किले
उत्तर. (A)
प्रश्न. खजुराहो के मंदिरों के सबसे प्रभावशाली और सबसे बड़ा समूह?
(A) उत्तरी समूह
(B) दक्षिणी समूह
(C) पश्चिमी समूह
(D) पूर्वी समूह
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में कालिदास अकादमी काहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर
उत्तर. (A)
प्रश्न. ‘सैरानृत्य’इस क्षेत्र में प्रचलित है?
(A) निमाण
(B) मालवा
(C) बुन्देलखण्ड
(D) वघेलखण्ड
उत्तर. (C)
प्रश्न. म.प्र.शासन द्वारा ईसुरी पुरस्कार’ इस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) गीत प्रबन्ध
(B) नाटक एवं एकांकी
(C) कविता
(D) लोक भाषा कृति
उत्तर. (D)
प्रश्न. रंगपंचमी का त्यौहारइस माह में पड़ता है?
(A) माघ
(B) फाल्गुन
(C) चैत्र
(D) बैसाख
उत्तर. (C)
प्रश्न. प्रसिद्ध संगीतकारतानसेनका मूल नाम था:?
(A) मकरंद पाण्डे
(B) रामतनु पाण्डे
(C) लाल कलवंत
(D) बाज बहादुर
उत्तर. (B)
प्रश्न. ‘कालिदास सम्मान कितने क्षेत्र में दिया जाता है?
(A)4
(B)5
(C)6
(D) 9
उत्तर. (B)
प्रश्न. किस प्राचीन स्थान को भारत की सांस्कृतिक काया का मणिचक्र मानागया है?
(A) वाराणसी
(B) मधुरा
(C) उज्जैन
(D) हरिद्वार
उत्तर. (C)
प्रश्न. ‘काठी’मध्यप्रदेश के किस क्षेत्रका प्रमुख लोकनाट्यहै?
(A) मालवा
(B) निमाड़
(C) बुंदेलखण्ड
(D) बघेलखण्ड
उत्तर. (B)
प्रश्न. मध्यप्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंहदेव पुरस्कार किस विधा के लिये दिया जाता है?
(A) नाटक
(B) कविता
(C) उपन्यास
(D) वीरता एवं साहस
उत्तर. (C)
प्रश्न. बालसाहित्य पीठ की स्थापनाकहाँ पर की जा रही है?
(A) जबलपुर
(B) सागर
(C) भोपाल
(D) इन्दौर
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश कालिदास अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) सन् 1952 में
(B) वर्ष 1981 में
(C) सन् 1977 में
(D) वर्ष 1964 में
उत्तर. (C)
प्रश्न. मध्यप्रदेश में भूषण प्रसंग’ समारोह कहाँ पर आयोजित किया जाता है?
(A) उज्जैन
(B) सागर
(C) चित्रकूट
(D) पना
उत्तर. (D)
प्रश्न. मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत में बात करते हैं?
(A) महिदपुर
(B) मऊगंज
(C) मोहद
(D) कोली
उत्तर. (C)
मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति pdf छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मप की जनजाति इन हिंदी मध्यप्रदेश की लोककला मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए लोक कला की विशेषताएं मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकार मध्यप्रदेश की स्थापत्य कला की विशेषताएं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति मध्य प्रदेश की लोक कला कितने भागों में विभाजित है? मध्य प्रदेश की लोक कला पर निबंध लोक कला की विशेषताएं छिपा शिल्प कहा प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की चित्रकला मूर्तिकला एवं स्थापत्य कला पर प्रकाश डालिए मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का विस्तार से वर्णन कीजिए
Leave a Reply